समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 अक्टूबर 2024 रविवार
/////////////////////////////
विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाइन मंदसौर में शस्त्र पूजा किया
मन्दसौर 12 अक्टूबर 24/ विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाइन मंदसौर में शस्त्र पूजा एवं हवन किया गया l इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा पूजा अर्चना की गई l
===========
किसान सोयाबीन उपार्जन के लिये पंजीयन 20 अक्टूबर तक कराए
मंदसौर 12 अक्टूबर 24/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन के उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु जिले में उपार्जन समिति द्वारा सहकारी समिति स्तर पर 68 केंद्र बनाये गए है। इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा, नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है।
============
टैली मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कराए पंजीयन
मंदसौर 12 अक्टूबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बताया गया कि संस्था में टैली मैनेजमेंट कोर्स शुरु किया गया है। जिसके लिए पुरुष टैली मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए पंजीयन प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर करा सकते है। टैली मैनेजमेंट कोर्स 30 दिवस तक नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। पुरुष प्रतिभागी पंजीयन के लिए दो फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सर्किट हाउस के पास मंदसौर में पंजीयन करा सकते है।
=============
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में नवरात्र महोत्सव का रामचरित मानस नवान्ह पारायण पाठ का हवन प्रसादी के साथ हुआ समापन
रामचरित मानस के नवान्ह पारायण में श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, न्यासीगण बंशीलाल टांक, जगदीशचन्द्र गर्ग, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, महेश गर्ग अजय मित्तल, श्यामसुंदर सेठिया, आर.सी. पाण्डे, अभिषेक त्रिवेदी, घनरश्याम भावसार सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन सम्मिलित हुए।
========
अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसम्बर तक किया गया
मन्दसौर 12 अक्टूबर 24/ अधीक्षक डाकघर मन्दसौर ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2024-25 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “लेखन का आनंदः डिजिटल युग में पत्रों का महत्व / “The Joy of Writing: Importance of Letters in a Digital age” निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है, जिसमे अठारह वर्ष तक तथा अठारह वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियां रखी गई है। हस्त लिखित पत्र हिंदी/अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर, मंदसौर-458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 जनवरी 2024 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है। मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशः रू. 25000/-, रु. 10000/- एवं रु. 5000/-से पुरुस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: रू 50,000/-, रु 25000/- एवं रु 10000/- से सम्मानित किया जायेगा। पत्र पोस्ट करने की अंतिम तारीख 14 दिसम्बर 2024 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा | परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 23 जनवरी 2025 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख श्री विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको से “अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” से जुड़ने की अपील की है।
==========
अहिंसा रथ का मंदसौर आगमन हुआ, सकल दिगम्बर जैन समाज ने की अगवानी
यह जानकारी देते हुए सकल दिगम्बर जैन समाज मंदसौर के महामंत्री राकेश दोशी ने बताया कि आचार्य गुरुवर प्रज्ञासागरजी महाराज के सानिध्य में दिल्ली से पावापुरी तक यह रथयात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 50 वर्षों में एक बार आयोजित की जाती है। वर्ष 2023 में यह यात्रा दिल्ली से प्रारंभ हुई एवं वर्ष 2027 में इसका समापन पावापुरी में होगा। रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान है। देश के विभिन्न राज्यों में भ्रमण करते हुए इस रथ का आगमन शुक्रवार को शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तार बंगला पर हुआ जहां सकल दिगम्बर जैन समाजजनों द्वारा रथ की अगवानी की गई। सायंकाल रथ में विराजित भगवान महावीर स्वामी की महाआरती का आयोजन कर समाजजनों द्वारा धर्मलाभ लिया गया। शनिवार 12 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक एवं शांतिधारा का महाआयोजन किया गया। तत्पश्चात् रथयात्रा का नगर भ्रमण करते हुए नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन मंदिर शांतिनाथ जिनालय गोल चौराहा पर आगमन हुआ जहां समाजजनों द्वारा अभिषेक शांतिधारा के साथ दर्शन लाभ लिया गया। यह रथयात्रा नगर के विभिन्न जैन मंदिरों के भ्रमण के पश्चात् अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।
इस अवसर पर राजकुमार बाकलीवाल, जयकुमार बड़जात्या, दिनेश दोशी, राजकुमार पाटनी, नंदकिशोर अग्रवाल, पं. अरविन्द जैन, रमेश जैन, महावीर कोटड़िया, डॉ. कमला जैन, डी.के. जैन, दिनेश जैन, दिलीप जैन आदि समाजजन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, महामंत्री राकेश दोशी, अनिल जैन, उमेश जैन भड़का, विनोद सिंहल एवं कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा ने समस्त समाजजनों के प्रति अहिंसा रथ के आगमन पर पूर्ण सहयोग एवं सहभागिता करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है एवं आगे भी समाज के कार्यक्रमों में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है।
नवकार गोल्ड कॉलोनी में आकर्षक गरबों के साथ हो रही है माता की भक्ति
गरबा पांडाल की व्यवस्था सुमन गोस्वामी, जितेन्द्र गोस्वामी ने संभाल रखी है। प्रतिदिन आरती में समिति के भूषण निरखे, चंद्रशेखर द्विवेदी, प्रकाश जैन, जितेंद्र गोस्वामी, प्रकाश बैरागी, संदीप डांगी, पीयूष जैन, अभिषेक मोदी, ओमप्रकाश धनोतिया, श्याम गर्ग, कालू लाल पाटीदार, पंकज गुप्ता, राजेश सिंघवी, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, जितेनसिंह भाटी, मुरलीधर परवानी, अशोक जैन, पंकज डांगी, संदीप सेठिया, दिलीप काबरा, नरेश चोरडिया, धर्मेंद्र चोरडिया, माधव बेरवा, राजेश पामेचा, रजत पामेचा सम्मिलित हो रहे है।