नवरात्रि पर मां दुधाखेड़ी के दरबार में हजारों की संख्या में पहुंचा जन सैलाब, 17 को होगा महाप्रसादी का आयोजन
नवरात्रि पर मां दुधाखेड़ी के दरबार में हजारों की संख्या में पहुंचा जन सैलाब, 17 को होगा महाप्रसादी का आयोजन
मंदसौर जिले के गरोठ तहसील से 9 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बरखेड़ा गंगासा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां दूधाखेड़ी के दरबार में जेएमडी ग्रुप द्वारा गरबा आयोजित किया गया आश्विन नवरात्रि के विशाल गरबे का आयोजन जेएमडी ग्रुप द्वारा 19 वर्षों से निरंतर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल गरबे का आयोजन किया गया 9 दिन तक भैया बहनों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां गरबा पांडाल में दी गई आसपास से भी साठखेड़ा गरोठ पिपलिया जती धामनिया जाली खड़ावदा सभी दूर से भक्तजन मां के दर्शन कर विशाल गरबे मैं भैया बहनों द्वारा प्रतिदिन दी गई शानदार प्रस्तुतियो को देखते है आज श्री राम नवमी की महा आरती की गई प्रसाद वितरण की गई उसके पश्चात सभी भैया बहनों द्वारा 9 दिन तक जो गरबे का एक से एक शानदार प्रस्तुति दी गई थी ।उसी को लेकर जेएमडी ग्रुप द्वारा उन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
17 अक्टूबर को महाप्रसादी का होगा आयोजन
आयोजन कर्ता कार्यकर्ताओं ने सभी धर्म प्रेमी जनों ने आग्रह करते हुए कहा है की मां के प्रांगण में मां दुधाखेड़ी की असीम कृपा से 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा गुरुवार के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे मां का प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण करें यहां मां दुधाखेड़ी के आशीर्वाद से यहां हर लकवा रोगी पीड़ित की हर बीमारी का निवारण होता है मां के दरबार में जो भी भक्त आता है वह खाली हाथ नहीं जाता है अपनी मुराद पूरी करके घर जाता है यहां पर 16 अक्टूबर की रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा अतः आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मां का दर्शन कर भजन संध्या का आनंद लेवे मां के दरबार में विशाल मिनि मेले का आयोजन 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा गुरुवार को किया जाएगा।
गरोठ बरखेड़ा गंगासा से विनोद धाकड़ की रिपोर्ट