मंदसौरमंदसौर जिला
माँ अम्बे सभी के जीवन में खुशहाली, तरक्की, प्रेम और सद्भावना का संचार करे-विधायक श्री जैन
गांधीनगर में नवरात्रि उत्सव का हुआ समापन, 300 बालिकाओं को किया पुरस्कृत
मन्दसौर। स्थानीय गांधीनगर में नवदुर्गा गरबा समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव का समापन गरिमामय कार्यक्रम में हुआ। समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन, भाजपा युवा नेता गौरव अग्रवाल, कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विकास दशोरा, युवा उद्योगपति पियुष गर्ग, भाजपा नेता बंटी चौहान, सुरेश जोशी, बंशी राठौड़ उपस्थित थे। अतिथियों ने करीब नौ दिनों तक माता की आराधना करने वाली 300 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री जैन ने कहा कि माता सभी भक्तों के जीवन को खुशियों से भर दे और सभी के जीवन में खुशहाली, तरक्की, प्रेम और सद्भावना का संचार करे। आपने आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि इतना अच्छा और प्रभावशाली कार्यक्रम लगातार करते रहे। सभी भक्तों ने भारतीय संस्कृति और उत्सव के परिचायक परिधान के साथ नृत्य का प्रदर्शन किया इसके लिये विधायक श्री जैन ने प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रारंभ में अतिथियों व आयोजन समिति द्वारा माताजी की आरती की गई। अतिथियों का स्वागत गरबा समिति संरक्षक कुशालसिंह शक्तावत, राजेंद्रसिंह राणा, राजेंद्रसिंह राणावत, भंवरसिंह पंवार, गोवर्धन सिंह सोलंकी, मनोहर लाल चौहान, विजेंद्रसिंह चुंडावत, डी एस शर्मा, आर एस श्रीवास्तव, डॉ. श्रवण कुमार श्रीवास्तव, परामर्शदाता धर्मपालसिंह देवड़ा, राजेंद्रसिंह सिसोदिया, जगदीश शर्मा, सुरेश शर्मा, अध्यक्ष राम नारायण प्रजापति, उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, भोला भारती सोनी, के सी शर्मा, संगठन मंत्री. रतनलाल चौहान, सचिव बिंदुपालसिंह राठौर, सहसचिव जगदीश मालवीय, कोषाध्यक्ष सुनील बसेर, गरबा संचालक हस्तीमल सांखला, सह संचालक घनश्याम माहेश्वरी, समिति सदस्य जितेंद्रसिंह सिसोदिया, सत्यनारायण राव, पूरणमल प्रजापति, आशीष बंसल, गोपाल बंसल, अशोक गौड़, जितेंद्र गौड़, मदन लाल मालवीय, रघुवीरसिंह देवड़ा, दिनेश रेठा, सुरेंद्रसिंह कोटा, विनोद ओझा, विष्णु मालवीय, कुणाल बैरागी ने किया। यह जानकारी सुनील बसेर ने दी।