खेलमंदसौरमंदसौर जिला
क्रिश कोठारी करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व

संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर लहराया मंदसौर का परचम
मन्दसौर। विगत दिनों रतलाम में आयोजित इंटर कॉलेज की संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में मंदसौर के शतरंज खिलाड़ी क्रिश कोठारी ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जीत हांसिल कर क्रिश कोठारी अब 18 से 20 अक्टूबर को जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
क्रिश कोठारी पी.जी. कॉलेज मंदसौर के छात्र है तथा वह शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी होकर नवोदित खिलाड़ियों को शतरंज सिखाते भी है। क्रिश इसके पूर्व इंटर कॉलेज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बने थे जिस आधार पर उनका चयन इंटर कॉलेज संभागीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हुआ था। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सात जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। क्रिश कोठारी जिला पेंचक सिलाट के अध्यक्ष व भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कोठारी के पुत्र है।
क्रिश कोठारी की इस उपलब्धि पर पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता, खेल अधिकारी राजू कुमार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजयेन्द्र देवड़ा, जिला शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी बंशीलाल बारिवाल, पी.जी. कॉलेज के प्रोफेसर चन्द्रप्रकाश आडवानी, सिंधी समाज के वरिष्ठ दृष्टानन्द नैनवानी, देवीदास हरवानी, वासुभाई सेवानी, नन्दूभाई आडवानी, शंकर चंदानी, वासुदेव चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, दिनेश चंदवानी, दिलीप साधवानी, प्रकाश लालवानी, डॉ. गिरीश शर्मा, हेमन्त पमनानी, जितेन्द्र हरवानी, हेमन्त कोतक, जीतू कोठारी, हरीश कोठारी, दिलीप कोतक, रूपेश चंदवानी, प्रदीप तेजवानी, कमलेश बुलचंदानी, म.प्र. शतरंज संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी मयंक मावर, मिक्स मार्शल आर्ट के संचालक गगन कुरील, सुनील ग्वाला, सैय्यद आफताब आलम, अशोक माली, आईसीएच ग्रुप के संचालक हितेश साल्वी, कमलेश डोसी आदि इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
क्रिश कोठारी पी.जी. कॉलेज मंदसौर के छात्र है तथा वह शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी होकर नवोदित खिलाड़ियों को शतरंज सिखाते भी है। क्रिश इसके पूर्व इंटर कॉलेज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बने थे जिस आधार पर उनका चयन इंटर कॉलेज संभागीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हुआ था। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सात जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। क्रिश कोठारी जिला पेंचक सिलाट के अध्यक्ष व भारतीय सिन्धू सभा युवा शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कोठारी के पुत्र है।
क्रिश कोठारी की इस उपलब्धि पर पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता, खेल अधिकारी राजू कुमार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजयेन्द्र देवड़ा, जिला शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी बंशीलाल बारिवाल, पी.जी. कॉलेज के प्रोफेसर चन्द्रप्रकाश आडवानी, सिंधी समाज के वरिष्ठ दृष्टानन्द नैनवानी, देवीदास हरवानी, वासुभाई सेवानी, नन्दूभाई आडवानी, शंकर चंदानी, वासुदेव चंदवानी, दुर्गेश बेलानी, दिनेश चंदवानी, दिलीप साधवानी, प्रकाश लालवानी, डॉ. गिरीश शर्मा, हेमन्त पमनानी, जितेन्द्र हरवानी, हेमन्त कोतक, जीतू कोठारी, हरीश कोठारी, दिलीप कोतक, रूपेश चंदवानी, प्रदीप तेजवानी, कमलेश बुलचंदानी, म.प्र. शतरंज संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी मयंक मावर, मिक्स मार्शल आर्ट के संचालक गगन कुरील, सुनील ग्वाला, सैय्यद आफताब आलम, अशोक माली, आईसीएच ग्रुप के संचालक हितेश साल्वी, कमलेश डोसी आदि इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।