
मनासा-एनसीसी यूनिट मनासा द्वारा थैलेसीमिया के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। एनसीसी युनिट शासकीय रामचन्द विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में 5. म. प्र. एनसीसी कम्पनी नीमच के पत्र क्रं. 25 के / प्रशिक्षण / एनसीसी के सन्दर्भ में 19 अप्रैल 2024 को थेलेसेमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें कैप्टन डॉ. जी० के० कुमावत ने कैडेट्स को थेलेसेमिया की जाँच के प्रति जागरूक किया। और थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से बताया।