नीमच
सांसद व विधायकगणों ने दी दशहरें की शुभकामनाएं

सांसद व विधायकगणों ने दी दशहरें की शुभकामनाएं.…
नीमच :- क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। जनप्रतिनिधियों ने दशहरा पर्व को बुराईयों पर अच्छाईयों की विजय का प्रतीक बताते हुए, आपसी प्रेम भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से दशहरा पर्व मनाने का आव्हान करते हुए सभी को बधाई दी है।