शक्ति की भक्ति में लगे भक्त, आराधना अवसर पर श्री मेहर ने 90% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को 5 हजार रु का पुरस्कार देने की घोषणा की

////////////////////////////////////
मां दुर्गा की आराधना का पर्व हमें यह सिखाता है कि हमें माता बहिनों बेटीयों का सम्मान आदर करना चाहिए- श्री मेहर
सुवासरा। नवरात्रि की पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समीपस्थ ग्राम अंत्रालिया में नवदुर्गा गरबा मंडल समिति द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है शक्ति की भक्ति में लगे भक्तों द्वारा प्रतिदिन मां की आराधना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की जा रही है। मां की आराधना के अष्टम दिवस आयोजन में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, नई दिल्ली के युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद मेहर व मंदसौर जिलाध्यक्ष मुकेश मेहरा द्वारा माता रानी का दर्शन कर महाआरती की गई।
इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री मेहर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नौ दिवसीय आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना का पर्व हमें यह सिखाता है कि हमें मातृशक्ति माता का सम्मान आदर करना चाहिए। मां से ही सृष्टि है और मन से ही हम हैं। हमें अपनी बहन बेटियों को अच्छी शिक्षा संस्कार तथा घर के कार्य में निपुण करना हम सब की जिम्मेदारी हैं यदि एक बहन बेटी शिक्षा संस्कार और गृह कार्य में निपुण रहती है तो वह कभी दुखी नहीं हो सकती हैं। इस अवसर पर सी मेहर ने कहा कि जो भी माता-पिता अभिभावक अपने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाएगी उनमें आने वाले वर्ष 2024-25 में कक्षा दसवीं में 90% अंक प्राप्त करने पर ₹5000 प्रोत्साहन पुरस्कार राशि दी जाएगी
इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष मुकेश मेहरा ने भी घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2024 – 25 में कक्षा दसवीं और बारहवीं में प्रथम आएंगे उन्हें एक- एक चांदी का सिक्का उपहार के रूप में प्रदान किया जाएगा।
श्री मेहर एवं श्री मेहरा घोषणा पर नवदुर्गा गरबा मंडल समिति अंत्रालिया के पदाधिकारी ने माता रानी का दुपट्टा पहनाकर अतिथिगणों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।