समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 अक्टूबर 2024 बुधवार

///////////////////////////////////////////////////////////
सभी अधिकारी ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन बढ़ाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 8 अक्टूबर 2024, जिले के सभी अधिकारी उन्हें आवंटित की गई ग्राम पंचायतों का इसी सप्ताह भ्रमण कर, किसानों को प्रेरित कर सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों को प्रेरित कर पंजीयन करवाएं। साथ ही ग्राम भ्रमण के दौरान पंचायत में कार्यो, स्कूल, आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण करें। उर्वरक की मांग, उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्त करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व टीम का सीएम हेल्पलाईन में बेहतर प्रदर्शन:- बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा में कहा, कि जिले की राजस्व विभाग की टीम ने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में एक सप्ताह में बेहतर कार्य कर, 288 शिकायतों का निराकरण करवाया है और राजस्व विभाग की रैंक को 17 से चार पर ले आए है। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपनी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण कर, उन्हें बंद करवाए और अपनी रैंक 10 तक लाएं। सभी विभागों को अपनी रैंक 10 से नीचे रखने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, जल निगम, लो.स्वा.यां.विभाग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, श्रम, सामान्य प्रशासन विभाग को, सीएम हेल्पलाईन में अपनी रैंक को सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सकारात्मक सोच के साथ जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए। जन निगम को सड़कों के रेस्ट्रोरेशन का कार्य तेजी से पूरा करवाने और फसल क्षति का संबंधितों को मुआवजा दिलाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों को प्रेरित कर, पंजीयन बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा, कि पंजीयन कार्य में तेजी से प्रगति लाएं। सोसायटी के कर्मचारियों, सहकारिता के कर्मचारियों को लगाकर, किसानों का पंजीयन बढ़ाए।
============
मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
नीमच 8 अक्टूबर 2024, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वधवा ने बताया, कि प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य” थीम पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार की मानसिक बीमारियों की जांच की जाएगी व दवाइयां भी वितरित की जाएगी। साथ ही जरूरी जॉंच भी कराई जाएगी। जिन लोगों के आभा कार्ड व आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, वो भी शिविर में आकर अपने कार्ड बनवा सकते हैं।
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के लिए नुक्कड़, नाटक प्रतियोगिता भी रखी गई है, साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.प्रसाद ने आमजनों से विश्व मानसिकता स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सहभागी बनने का आमजनों से आगृह किया है।
===================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 अक्टूबर को करेंगे सम्पदा 2.0 का शुभारंभ
ई-साइन एवं डिजिटल हस्ताक्षर से दस्तावेज होंगे तैयार : श्री जगदीश देवड़ा
आधार और पेन से क्रेता और विक्रेता की होगी पहचान
रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी आसान, प्रदेश में रजिस्ट्री के नये नियम होंगे लागू
नीमच 8 अक्टूबर2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2024 को करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर में दोपहर एक बजे शुभारंभ होगा। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवडा ने बताया कि संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की दिशा में राज्य शासन का यह एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश में रजिस्ट्री के नये नियम लागू किये गये है। इस उन्नत सॉफ्टवेयर का पायलेट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन गुना, हरदा, डिण्डौरी और रतलाम जिलों में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। आगामी गुरूवार को इसे प्रदेश के सभी 55 जिलों में लागू किया जायेगा।
सम्पदा 2.0 से ई-केवाइसी से होगी पहचान
सम्पदा 2.0 से ई-केवाइसी से पहचान होगी। इसकी विशेषताओं में संपत्ति की जीआईएस मैपिंग, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों का स्वतः प्ररूपण शामिल है। इस प्रणाली में दस्तावेजों का निष्पादन ई-साइन और डिजिटल सिग्नेचर से किया जाएगा, जिससे गवाह लाने की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी। कुछ दस्तावेजों के पंजीकरण के लिए अब उप पंजीयक कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी। पंजीयन अधिकारी से संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा, और कई मामलों में किसी भी प्रकार के इंटरैक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। व्यक्ति की पहचान के लिए वीडियो केवाईसी का प्रावधान भी रखा गया है।
ई-साइन एवं डिजिटल हस्ताक्षर से होगा दस्तावेज का निष्पादन
पंजीयन के लिये ई-साइन एंव डिजिटल हस्ताक्षर से दस्तावेज का निष्पादन होगा। दस्तावेजों की ई-कॉपी डिजी लॉकर, व्हाट्सएप, और ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध होगी। साथ ही ई-स्टाम्प सृजित करने की सुविधा भी होगी। संपत्ति की सर्च प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया गया है।
सम्पदा 2.0 – विशेष मोबाइल एप
सम्पदा 2.0 विशेष मोबाइल एप भी लॉन्च किया जा चुका है। यह नवाचार न केवल आम जनता के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि मध्यप्रदेश को ई-गवर्नेंस की दिशा में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा। यह पहल साइबर तहसील और डिजिटल प्रक्रियाओं से प्रदेश के राजस्व संग्रहण को भी सुचारू रूप से संचालित करेगी।
=====================
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 8 अक्टूबर 2024, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला नीमच के अंतर्गत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, नीमच के लिए मानदेय, संविदा आधार पर एक वर्ष हेतु नियुक्ति के लिए विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु पात्र आवेदकों से ऑफलाईन आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में 25 अक्टूबर 2024 साय: 06:00 बजे तक कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला पंचायत भवन कक्ष क्रमांक 19 जिला नीमच म.प्र. में आमंत्रित किये गये है। आवेदन कार्यालयीन कार्य दिवसों में (शासकीय अवकाश छोड़कर) प्रात: 10:00 बजे से साय: 06:00 तक सीलबंद लिफाफें में जमा किये जा सकते है। निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। (लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें) रिक्त पद वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटिस्ट (ओ.एच.श्रेणी), प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटिस्ट तकनीशियन, ऑडियोलाजिस्ट और सीनियर स्पीच थेरेपिस्ट, श्रवण सहायक/जूनियर स्पीच थेरेपिस्ट, गतिशिलता प्रशिक्षक, प्रारंभिक उपचार थेरेपिस्ट, ट्रांस-डिसिप्लिनरी विशेष शिक्षक के पद के लिए निर्धारित योग्यतधारी आवेदकों के आवेदन आमंत्रित किये गये है।
विज्ञप्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी का एन.आई.सी. नीमच की वेबसाईट www.Neemuch.nic.in अथवा कार्यालय उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला-नीमच तथा कार्यालय कलेक्टर, जिला-नीमच के नोटिस बोर्ड पर भी अवलोकन किया जा सकता है।
===========
शासकीय जमीनों, आम रास्तों से अतिक्रमण तत्काल हटवाये – श्री चन्द्रा
कलेक्टर ने की जनसुनवाई – 73 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 8 अक्टूबर 2024, शासकीय भूमि, आम रास्तों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर मौके पर से तत्काल अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करे, यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए दिये। इस मौके पर ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में रातडिया के अमित गुर्जर ने नीमच सीटी के शासकीय खसरा 481 व उसके आस-पास की जमीन पर दीवाल बनाकर किया गया अवैध अतिक्रमण हटाने का अनुरोध कलेक्टर से किया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। सिंगोली के ग्राम किशनपुरा के शिवलाल ने सर्वे क्रमांक 343/2 के 1.072 हेक्टेयर पर जाने का रास्ता रोकने वाले किसानों के विरूद्ध कार्यवाही कर रास्ता दिलाने के अनुरोध पर एस.डी.एम. जावद को कार्यवाही कर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये गये। नीमच के विजेंद्र सिंह राठौड़ ने जनसुनवाई में कलेक्टर से जाजू सागर बांध के समीप स्थित गौचर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के अनुरोध पर कलेक्टर ने तहसीलदार जीरन व सी.एम.ओ. नीमच को तत्काल कार्यवाही कर संबंधित को की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राबडिया की रानू, सावन कुंड की दाखीबाई, इंदिरानगर की ललिताबाई, सीरखेड़ा की मुन्नाबाई, कुण्डला जावद के उमराव, अठाना जावद की अंजु, जीरन के राजेश, मनासा की भगवतीबाई, मनासा के अब्बास, मनासा की प्रिया सोलंकी, नीमच के गोपालकृष्ण, रामपुरा की रूकमणीबाई आदि ने भी जनसुनवाई में अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएंसुनाई।
===============
खेत पर महिला लज्जा भंग करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कारावास
मनासा। सुश्री प्रीति परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा खेत पर अकेली महिला से छेडछाड करते हुए लज्जा भंग करने वाले आरोपी पवन पिता कंवरलाल किर, उम्र-29 वर्ष, निवासी-ग्राम रावतपुरा, थाना मनासा, जिला नीमच को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के कारावास व 500रू. अर्थदण्ड तथा धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 माह का कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 07 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 23.04.2017 को सुबह के लगभग 9 बजे थाना मनासा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीडिता के खेत की हैं। घटना दिनांक को पीडिता खेत पर महुआ बिनने के लिए गई हुई थी उसी समय पीडिता को अकेला पाकर आरोपी वहां पर आया और उसने बुरी नियत से पीडिता का हाथ पकडते हुआ बोला की मेरे साथ मगरे पर चल, जब पीडिता ने मना किया तो आरोपी ने पीडिता को जमीन पर पटक दिया और उसके ऊपर बैठ गया, पीडिता चिल्लाई तो आस-पास के खेत वाले वहां पर आ गये, जिनको देखकर आरोपी वहां से भाग गया। पीडिता द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना मनासा पर की गई। पुलिस द्वारा पीडिता की रिपोर्ट पर से विवेचना करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से न्यायालय में पीडिता सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई।