भक्ति/ आस्थादलौदामंदसौर जिला
शक्ति के भक्ति में रमे भक्त, कहीं भजन कीर्तन तो कहीं हो रहें गरबे का आयोजन

==============
शक्ति के भक्ति में रमे भक्त, कहीं भजन कीर्तन तो कहीं हो रहें गरबे का आयोजन
खजुरिया सारंग। दलोदा तहसील क्षेत्र में नवरात्रि के पावन पाव के अवसर पर शक्ति के भक्ति में भक्तजन रंग गये कहीं भजन कीर्तन तो कहीं हो रहें गरबे का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के भालोट डोराना जवासिया करजू अकोड़ा बनी सरसोद खजुरिया सारंग भावगढ़ बेहपुर नांदवेल आदि गांवों के धार्मिक स्थलों में संस्कृति और परंपरा अनुसार कहीं पर भजन कीर्तन अखंड रामायण पाठ हो रहा है तो कहीं मातृशक्ति द्वारा आराधना गरबा नृत्य कर मां की आराधना कि जा रही है। आयोजनों के दौरान जहां आयोजन कर्ता वॉलिंटियर आयोजन को संस्कृति परंपरा अनुसार मनाने में लगे हुए हैं वहीं पुलिस प्रशासन शांति और सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से लगा हुआ है।