अपराधकोटाराजस्थान

2 माह की गर्भवती ने ससुराल में किया सुसाइड:5 घंटे पहले पिता से कहा था- यहां से ले जाओ

/////////////////////////////////////

REET की तैयारी कर रही थी

कोटा । 2 माह की गर्भवती ने अपने ससुराल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 4 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। सुसाइड से 5 घंटे पहले ही उसकी पिता से बात हुई थी और कहा था कि मुझे यहां से ले आओ। इसके बाद ससुराल वालों ने रात को विवाहिता के पिता को फोन कर फंदे से लटकने की सूचना दी। पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया।

मामला कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके के अंबेडकर नगर डकनिया स्टेशन का रविवार रात 10 बजे का है।

विज्ञाननगर थाना हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानसिंह ने बताया- कृष्णा (22) की सुसाइड की देर रात सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में फंदे से लटककर मौत होना सामने आया है। कृष्णा के पिता रमेश ने दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। इसे लेकर जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे। मामले की जांच डीएसपी वृत पंचम योगेश शर्मा कर रहे हैं। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

ऑनलाइन रीट की तैयारी कर रही थी

कृष्णा की बड़ी बहन पिंकी ने बताया- वे लोग टोंक जिले के नगर फोर्ट के गांव बालापुरा के रहने वाले हैं। 4 महीने पहले ही उसकी शादी कोटा में अंबेडकर नगर डकनिया स्टेशन निवासी मनीष के साथ हुई थी। बीएड करने के बाद कृष्णा रीट की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी। जबकि मनीष शादी से पहले जयपुर में काम करता था। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले कृष्णा का परेशान करने लगे थे। जिन्हें कई बार समझाया भी। ससुराल वालों ने कृष्णा की मोबाइल सिम भी छीन ली। उसे बात भी नहीं करने देते थे। राखी पर कृष्णा पीहर आई थी। उसने यह सारी बातें हमें बताई थी। वो 2 माह की गर्भवती भी थी।

10 मिनट में आने को कहा

बड़ी बहन पिंकी ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे कोई गोलियां भी खिलाते थे। इसके चलते उसे हॉस्पिटल में भी भर्ती करवाना पड़ा था।

पिंकी ने बताया- रविवार की शाम 5 बजे करीब कृष्णा की आखिरी बात हुई थी। कृष्णा ने पापा से लेने आने को कहा था। तब उन्होंने सोमवार को आकर लेकर जाने की बात कही थी। रविवार को ही रात 10 बजे मनीष का फोन आया था। उसने कहा- कृष्णा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है 10 मिनट में आ जाओ। ससुराल वाले ही कृष्णा को हॉस्पिटल ले गए। सुबह कोटा पहुंचकर देखा तो कृष्णा के शरीर पर चोट के निशान थे। ससुराल वाले अक्सर धमकियां देते थे।

पिता बोले- अच्छा परिवार देख कर की थी शादी

पिता रमेश ने बताया- 3 बेटियों और 2 बेटों में कृष्णा दूसरे नम्बर की थी। इसी साल 23 मई जो उसकी शादी की थी। बीच के रिश्तेदार ने बताया था कि मनीष बीटेक होल्डर है। अच्छा परिवार देखकर शादी की थी। शादी के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा। उसका फोन तोड़ दिया। वो सास ससुर के फोन से बात करती थी। घर के छोटे-मोटे काम को लेकर ससुराल वाले शिकायत करते थे। तेजादशमी के दिन भी कृष्णा के साथ मारपीट की थी। काफी समय से ससुराल वाले बाइक की डिमांड कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}