उज्जैन
17 पार्षदो ने नामांतरण प्रकरणों का निराकरण के लिए विशेष सम्मेलन की मांग की
17 पार्षदो ने नामांतरण प्रकरणों का निराकरण के लिए विशेष सम्मेलन की मांग की
17 पार्षदो ने नामांतरण प्रकरणों का निराकरण के लिए विशेष सम्मेलन की मांग की
मकान निर्माण, ऋण व अनुमति मे जनता हो रही परेशान
सीएमओ को सोपा ज्ञापन।
असलम खान – संस्कार दर्शन न्यूज
- खाचरौद विगत लंबे पर समय से पेंडिंग पड़े नामांतरण प्रकरणों का निराकरण नहीं होने से नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर वासियों के नामांतरण शीघ्र हो इस उद्देश्य से नगर पालिका परिषद के पार्षदों द्वारा संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन उज्जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना सहित 16 पार्षदों रेखा राजेन्द्र धाकड़, नासिर खान, राकेश राठौर, पूजा राहुल मेहता, गोदावरी राहुल बम्बोरिया, कविता संजय नंदेड़ा, चंदा बाबू नागर, बद्रीलाल संगीतला, नेहा पिता राजेन्द्र गौहर, प्रकाश डाबी, पूजा जितेन्द्र पाँचाल, आबिदा बी फारूक अली, जय जायसवाल, प्रिया सुमित गेलड़ा, आरती राजेन्द्र सिंह पंड्या, सूर्यप्रकाश शर्मा के हस्ताक्षरित एक पत्र सौप कर विशेष सम्मेलन बुलाकर नगर वासियों के नामांतरण स्वीकृत करने का आग्रह किया।
सीएमओ घनश्याम मचार ने ज्ञापन पर शिघ्र बुलाने की बात में कहा की दशहरा पर्व हो जाने के बाद बुलाया जाएगा।
अध्यक्ष गोविंद भरावा ने कहा कि हम तो आज भी पूर्व हुए सम्मेलन में भी तैयार थे ये ही पार्षद गण परिषद की बैठक निरस्त कर के चले गए, हमे भी जनता की फ़िक्र है।