रक्तसेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. मध्यप्रदेश ( रक्तसेवा हिंदुस्तान) का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन) में नाम दर्ज

==================
मंदसौर/मध्यप्रदेश
संवेदना कैम्पिंग में रक्तदान के तहत,इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से किया सम्मानित
रक्तसेवा गौ सेवा फाउन्डेशन मंदसौर जिला अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार ने बताया कि 23 मार्च 2021 को शहीद दिवस के अवसर पर संवेदना कैम्पिंग के तहत निफा के द्वारा पूरे भारत देश में 1476 रक्तदान शिविर लगाकर 1,27,675 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था मध्यप्रदेश में भी ये आयोजन किया गया था जिसमे मन्दसौर जिले की रक्तसेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. मध्यप्रदेश [रक्तसेवा हिंदुस्तान) द्वारा डॉ. सत्यनारायण कुमावत निवासी फतेहगढ़ के सहयोग से क्यामपुर ( कैलाशपुर ) मे रक्तदान शिविर का आयोजन कर 107 यूनिट रक्त एकत्रित कर इस आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया था
निफा के द्वारा 06 अक्टूबर 2024 को इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर इंडिया, माता मंदिर चौराहा भोपाल में इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की ओर से संस्थापक रक्त मित्र नागेश्वर मालवीय को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन,इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड, मेडल पहनाकर, पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस उपल्बधि पर नागेश्वर मालवीय को संस्था के समस्त पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई और सभी रक्तदाताओ , कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया उक्त जानकारी रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह निवासी दलावदा ने दी।