रोड निर्माण मशीन कि चपेट में आने से महिला कि मौत एक गंभीर घायल को लेकर परिजनों व लोगों ने चक्का जाम कर ज्ञापन सौंपा

मल्हारगढ़। तहसील के ग्राम गर्रावद में कल शाम रोड़ निर्माण के दौरान (मिक्सर मशीन) की चपेट में आने से मेघवाल समाज की महिला की मौत हो गई व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं ।
न्याय की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों के साथ उक्त मांगो को लेकर तीन घण्टे संजीत मंदसौर रोड़ चक्का जाम किया गया। उसके बाद तहसीलदार के नाम सहायता को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर शासकीय नोकरी,उक्त ठेकेदार के ऊपर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।, उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए।व साथ ही शासन की योजना का तुरंत व गंभीरता से लाभ दिया जाए।
प्रशासन द्वारा 10 लाख के आर्थिक प्रपोजल भेजने व 3 महीने में मांगे पूरी करने के आश्वसान के बाद चक्का जाम खोला गया।