मंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर को संभाग बनाओ आंदोलन: छठवें दिन पोस्टकार्ड अभियान में भावसार समाज ने की सहभागिता
नीमच विधायक ने जिलेवासियों से चर्चा कर मुहिम में शामिल होने का आश्वासन दिया
मंदसौर। मंदसौर को संभाग बनाने की मांग समयोचित और न्याय संगत है। हर पहलू से मंदसौर संभाग बनने की क्षमता रखता है।
ये विचार दशपुर भावसार समाज के अध्यक्ष महेश भावसार ने व्यक्त किए। वे मंदसौर नागरिक मंच आप और हम के तत्वावधान में मंदसौर को संभाग बनाने के आंदोलन के अंतर्गत चल रहे पोस्टकार्ड अभियान के छठवें दिवस गांधी संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मंदसौर को हमेशा उपेक्षित किया जाता रहा है। इस बार हूंकार बड़ी है।मंदसौर वासी हर हाल में अपना अधिकार प्राप्त कर के रहेंगे।गांधी चौराहा पर दशपुर भावसार समाज ने पोस्टकार्ड अभियान में सहभागिता निभाई।
पूर्व पार्षद सुरेश भावसार ने कहा कि मंदसौर को हर सौगात संघर्ष से ही मिली है। ब्रॉडगेज रेलवे लाइन और मेडिकल कालेज के लिए बरसों तक संघर्ष चला। संभाग के लिए भी नगर वासी हर संभव संघर्ष करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन गांधी चौराहे पर प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक पोस्टकार्ड अभियान के जरिए आम जनों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड पर एक लाइन लिखें कि मुख्यमंत्रीजी मंदसौर को संभाग बनाया जाए। इस पोस्टकार्ड अभियान में 5 हजार से अधिक पोस्टकार्ड अभी तक मुख्यमंत्री के नाम लिखे जा चुके हैं।आज यहां भावसार समाज के अध्यक्ष महेश भावसार तथा समाज जन सुरेश भावसार, ओमप्रकाश भावसार,श्याम भावसार, राकेश, हेमंत भावसार, महेश भावसार राजेंद्र भावसार, मांगीलाल भावसार मयंक भावसार आदि प्रमुख थे। एडवोकेट जयदेव सिंह चौहान और जयप्रकाश सोमानी आदि भी इस मुहीम में शामिल हुए।प्रतिदिन यहां अजीज उल्ला खान खालिद राधेश्याम मालवीय बंसीलाल टांक, सीमा चौरड़िया अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
आज लायंस क्लब शामिल होगा पोस्टकार्ड अभियान में
मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेन्द्र अग्रवाल और ब्रजेश जोशी ने बताया कि 8 अक्टूबर को लायंस क्लब द्वारा पोस्टकार्ड अभियान में सहभागिता निभाई जाएगी।
गरबा प्रांगण में भी चला पोस्टकार्ड अभियान
संजीत नाका क्षेत्र स्थित श्री सिद्धिविनायक गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में नवदुर्गा महोत्सव में आरती समारोह और गरबा महोत्सव के अंतर्गत मंदसौर को संभाग बनाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया और यहां उपस्थित श्रद्धालुओं को संभाग बनाओ आंदोलन के तहत चल रहे पोस्टकार्ड अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया ।
इस अवसर पर यहां मीडिया परिवार के सर्वश्री नरेंद्र अग्रवाल,ब्रजेश जोशी पुष्पराज सिंह राणा,नरेंद्र धनोतिया, मनीष पुरोहित, पं. अशोक त्रिपाठी राजेश पाठक, डॉ प्रीति पाल सिंह राणा,ब्रजेश आर्य, तथा पुष्पेंद्र भावसार, विजय सुराणा ब्रजेश मारोठिया विकास भंडारी सीए,कपिल भंडारी आदि भी उपस्थित थे।संचालन कन्हैया लाल सोनगरा ने किया आभार अर्जुन डाबर ने माना।
नीमच विधायक ने भी दिया मुहिम में शामिल होने का आश्वासन
संभाग बनाओ आंदोलन के संदर्भ में मंदसौर नागरिक मंच द्वारा सोमवार को नीमच के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार से भी नीमच जाकर मुलाकात की और उन्हें मंदसौर को संभाग बनाओ आंदोलन के विषय से अवगत कराया गया। और उनसे यह चर्चा की गई कि नीमच जिला भी इस मुहीम में शामिल हों। श्री परिहार ने मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल और ब्रजेश जोशी को आश्वासन दिया कि वे नीमच जिले के विधायकों यहां के सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जल्द ही इस मुहिम में शामिल होने की रूपरेखा तैयार करेंगे। इस मौके पर दशपुर दशहरा समिति के अध्यक्ष डॉ भानुप्रताप सिंह भी उपस्थित थे।