मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

नाम वापसी के साथ ही मंदसौर संसदीय क्षेत्र से भाजपा से गुप्ता कांग्रेस से गुर्जर सहित आठ प्रत्याशी मैदान में

 

मंदसौर। मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में रणबांकुरों कि स्थिति नाम वापसी के साथ स्पष्ट हो गई है। नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद अब 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष बचे है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख को किसी उमीदवार ने नाम वापस नहीं लिया।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से कुल 10 अयर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। जांच में दो प्रत्याशी नंदकिशोर पटेल व अमन अग्रवाल का नामांकन निरस्त हो गया था। पटेल ने कांग्रेस से तो अमन ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी से अपना नामांकन दर्ज किया था।

नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद अब 8 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। इन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। इसमें सुधीर गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी), दिलीप सिंह गुर्जर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), कन्हैयालाल (बहुजन समाज पार्टी), सईद अहमद (निर्दलीय), रणविजय (निर्दलीय), मुरलीधर चिचानी (निर्दलीय), सुशील (निर्दलीय) व इस्माइल (निर्दलीय) अब चुनाव मैदान में है।

मंदसौर संसदीय क्षेत्र- 23 के रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा 23 -मंदसौर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची जारी की गई जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के अभ्यार्थी

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मालवीय- वार्ड नंबर 3 डिकेन तहसील जावद जिला मंदसौर को चुनाव चिन्ह हाथी

,इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर – 4/1 राम सहाय मार्ग नागदा जिला उज्जैन को चुनाव चिन्ह हाथ ,

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता- 2/2 हाउसिंग कॉलोनी मंदसौर को चुनाव चिन्ह कमल तथा अन्य अभ्यार्थी

निर्दलीय प्रत्याशी इस्माइल खां मेंव – प्रतापगढ़ रोड ईदगाह के पास खानपुरा मंदसौर को चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर ,

निर्दलीय प्रत्याशी मुरलीधर -ग्राम पोस्ट बड़वन तहसील जिला मंदसौर को चुनाव चिन्ह कांच का गिलास ,

निर्दलीय प्रत्याशी विजय रण- फॉर्म औछड़ी जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को चुनाव चिन्ह खिड़की,

निर्दलीय प्रत्याशी सईद अहमद -मेन रोड भानपुरा भैसोदामंडी मध्य प्रदेश को चुनाव चिन्ह अलमारी,

निर्दलीय प्रत्याशी सुनील, 4- चंद्रशेखर आजाद मार्ग नागदा जंक्शन जिला उज्जैन को चुनाव चिन्ह डीजल पंप आवंटित किया गया।

13 मई को  भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद 

13 मई को इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा। मतदाताओं द्वारा दिए गए मतों की गणना 4 जून को शासकीय पीजी कॉलेज मंदसौर में की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}