सीतामऊ के लकड़ी माफियाओ की नजर खाली पड़ी शासकीय जमीनों पर

अवैध लकड़ी का कारोबार जोरो पर
************
दो पेड़ लगाने की बात पर काट रहे सेकड़ो पेड़,आखिर कब तक लकड़ी माफिया पेड़ो की चढ़ाते रहे गे बली
सीतामऊ- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर रोज एक पेड़ लगा रहे वही सीतामऊ के लकड़ी माफिया हर दिन सेकड़ो पेड़ो की बलि चढ़ा रहे हैं ,, लकड़ी माफिया यही नही रुक रहे खाली पड़ी शासकीय जमीनों पर अवैध लकड़ियों को भंडारण कर रहे ,यही हाल माउखेड़ा सामुदायिक भवन के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ियों को जमा रखा ,वही माउखेड़ा मगरे पर अवैध लकड़ी जमाकर शासकीय जमीनों को घेरने का काम किया जा रहा ,वही सीतामऊ नगर में श्मशान की खाली पड़ी जगह में अवैध लकड़ी का कारोबार लगा रखा,वही डिप्टी रेंजर के सहयोग से अवैध लकड़ियों की बिना जांच के बड़ा खेल चला रहा ,वही पर्यावरण मंत्री के क्षेत्र में लगातार पर्यावरण का हनन करने का काम लकड़ी माफियाओं द्वारा किया जा रहा ,,आखिर इन लकड़ी माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही? शाशकीय ज़मीन पर रखी लकड़ी शासन कब करेगी ज़ब्त??