भक्ति/ आस्थातालरतलाम
मेलुखेड़ी में तीन स्थानों पर विराजी माता की प्रतिमाएं, श्रद्धालु कर रहे उपवास व आराधनाए

नवरात्र उत्साह में गरबो की धुम आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजे पांडाल
ताल निप्र(कमलेश शर्मा)। मां अम्बे की आराधना का महापर्व नवरात्रि उत्सव 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ भक्त मां की आराधना में मग्न है गांव में तीन स्थानों पर प्रतिमाए स्थापित की है आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजे पांडाल सबका मन मोह रहे सुबह-शाम पांडालो मे पूजा-पाठ और आरती कर प्रसाद बांटी जा रही है जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही ईसके साथ ही गरबा उत्सव कार्यक्रम मे डांडिया नृत्य का आयोजन हो रहा है जिसमें महिला युवा और बच्चे जमकर गरबा न्रत्य का आनंद ले रहे और गरबा डांडिया की धूम मची है नवरात्र उत्सव का आयोजन नौ दिन तक रहेगा जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहै वैसे ही भक्तो में उत्साह और भक्ति रंग चढ़ता जा रहा।