मांगमंदसौरमध्यप्रदेश
स्व. प्रहलाद बंधवार की प्रतिमा जहां हत्या हुई वहीं स्थापित की जाए
Self. Statue of Prahlad Bandhwar where the murder took place
हत्या के साजिशकर्ताओं के खिलाफ सीबीआई जांच हो
पार्षद और समाजसेवी बंसल ने उठाई आवाज
मंदसौर। जननेता स्व. प्रहलाद बंधवार की प्रतिमा वहीं पर लगाई जाए जहां उनकी हत्या की घटना हुई थी।
यह मांग पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल ने की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर नपा अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, विधायक विपिन जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि स्व. बन्धवार तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष की हत्या जिस चोराहे पर हुई थी श्री लोकेंद्र कुमावत की दुकान के वहां जिला सहकारी बैंक के सामने उनकी प्रतिमा वही लगाई जाए ताकि आमजनों को उनके प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त हो सके। प्रहलाद बन्धवार जनता के बीच सड़क के कार्यकर्ता थे उनकी मूर्ति अन्यत्र जगह लगाने की जगह शहर के व्यस्ततम मार्ग और जहां उनकी हत्या हुई जहां उनकी शहादत हुई वहीं पर उनकी प्रतिमा को नगर पालिका परिषद मंदसौर को लगाना चाहिए। अगर किसी कारणवश से नगर पालिका परिषद उनकी मूर्ति नहीं लगा सकती है तो वह स्थान चयनित कर दे। स्व.बंधवार के मित्रगण अपने प्रयासों से आदमकद मूर्ति को वहां पर अतिशीघ्र लगाकर लोकापर्ण करेंगे। हमें बड़ा ही दुख है कि प्रहलाद बंधवार की हत्या हुई एक हत्यारे को पड़कर बंद कर दिया किंतु हत्या के पीछे की जो साजिश है जिसकी सीबीआई से जांच की मांग पूरे शहर व जिले भर ने की। श्री बंसल ने कहा कि उन्हीं की पार्टी के नेता की हत्या हुई और सरकार आज फर्श से लेकर अर्श तक उनकी है पर सीबीआई की जांच सरकार आज तक नहीं कर पाई यह एक सोचनीय विषय है। हम सब मिलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं और शासन प्रशासन से पुनः मांग करते हैं उनकी मूर्ति उसी स्थान पर लगाई जाए जहां पर उनकी हत्या हुई थी।
यह मांग पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल ने की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर नपा अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, विधायक विपिन जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि स्व. बन्धवार तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष की हत्या जिस चोराहे पर हुई थी श्री लोकेंद्र कुमावत की दुकान के वहां जिला सहकारी बैंक के सामने उनकी प्रतिमा वही लगाई जाए ताकि आमजनों को उनके प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त हो सके। प्रहलाद बन्धवार जनता के बीच सड़क के कार्यकर्ता थे उनकी मूर्ति अन्यत्र जगह लगाने की जगह शहर के व्यस्ततम मार्ग और जहां उनकी हत्या हुई जहां उनकी शहादत हुई वहीं पर उनकी प्रतिमा को नगर पालिका परिषद मंदसौर को लगाना चाहिए। अगर किसी कारणवश से नगर पालिका परिषद उनकी मूर्ति नहीं लगा सकती है तो वह स्थान चयनित कर दे। स्व.बंधवार के मित्रगण अपने प्रयासों से आदमकद मूर्ति को वहां पर अतिशीघ्र लगाकर लोकापर्ण करेंगे। हमें बड़ा ही दुख है कि प्रहलाद बंधवार की हत्या हुई एक हत्यारे को पड़कर बंद कर दिया किंतु हत्या के पीछे की जो साजिश है जिसकी सीबीआई से जांच की मांग पूरे शहर व जिले भर ने की। श्री बंसल ने कहा कि उन्हीं की पार्टी के नेता की हत्या हुई और सरकार आज फर्श से लेकर अर्श तक उनकी है पर सीबीआई की जांच सरकार आज तक नहीं कर पाई यह एक सोचनीय विषय है। हम सब मिलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं और शासन प्रशासन से पुनः मांग करते हैं उनकी मूर्ति उसी स्थान पर लगाई जाए जहां पर उनकी हत्या हुई थी।