मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 फरवरी 2025 गुरुवार

===============

अधूरे ब्रिज निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ की सौगात

विधायक डॉ. पाण्डेय के प्रयास रंग लाये, अगले सफ्ताह शुरू होगा कार्य

रतलाम 26 फरवरी 2025/ जावरा-सीतामऊ सडक मार्ग के तीन अधूरे ब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है। आगामी एक सफ्ताह में ये कार्य प्रारम्भ हो जायेगे। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान् शिवजी ने जावरा विधानसभा क्षेत्र पर कृपा करते हुए लम्बे समय से एक दर्जन से अधिक ग्रामो के निवासियों द्वारा झेल रहे कठिनाई का निराकरण करते हुए बड़ी सौगात दी है l इन ब्रिज निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में प्रसन्नता का वातावरण है।

जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के अथक प्रयासों से स्वीकृत लगभग 56 किमी जावरा-सीतामऊ सडक मार्ग में महत्वपूर्ण तीन स्थानों पर ब्रिज निर्माण कार्य भी स्वीकृत हुए थे। ग्राम रोला में रुपनिया खाल पर, ग्राम भड़का में कमला नदी पर एवं ग्राम असावती में महादेव खाल पर ब्रिज निर्माण कार्य होना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा इन तीन स्थानों के कार्य अधूरे छोड़ दिए थे जिसके कारण विगत वर्षो से ग्रामीणों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। डॉ. पाण्डेय ने इन अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री के अलावा विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से भेट कर तथा विधानसभा सत्रों में विभिन्न स्तर की कार्यवाही कर पुनः निविदा जारी करने का निरंतर प्रयास किया।

डॉ. पाण्डेय के किये लगातार प्रयासों के फलस्वरूप लोक निर्माण विभाग ने पुनः स्वीकृति प्रदान कर आदेश जारी किये है। लगभग 10 करोड़ 9 लाख रु की लागत से तीनो ब्रिज के अधूरे निर्माण कार्यो को पूरा किया जाएगा, ये ब्रिज 40 फिट चौडाई के होगे। कार्यादेश होने के पश्चात निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारम्भ किये जाने की तेयारी भी शुरू कर दी गई है। आगामी सफ्ताह से निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। इन कार्यो को पूर्ण करने की अवधि लगभग 8 माह बताई गई है। बीते दिनों विधायक डॉ. पाण्डेय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेट कर इन अधूरे कार्यो को पूर्ण किये जाने का आग्रह किया था, जिसके फलस्वरूप ये स्वीकृति मिल पाई है।

रतलाम व मंदसौर दोनों जिलो को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण जावरा–सीतामऊ सडक मार्ग के अधूरे ब्रिज निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। विधायक डॉ. पाण्डेय ने क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। बालाराम पाटीदार, डॉ राजेन्द्र सिंह देवड़ा, मांगीलाल पांचाल, राजेश शर्मा, मुकेश बग्गड़, विजय शर्मा, विनोद शर्मा, नाथूलाल शर्मा, बबलेश पाटीदार, प्रकाश जेन, नागुलाल धनगर, महिपाल सिंह आदि ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेशसिंह, विधायक डॉ पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

=================

कलेक्टर, एसपी ने आलोट क्षेत्र में मंदिरों में पूजन अर्चन किया

रतलाम 26 फरवरी 2025/ महाशिवरात्रि के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने जिले के आलोट क्षेत्र में पहुंचकर मंदिरों में पूजन अर्चन किया। इस दौरान कलेक्टर तथा एसपी मनुनिया महादेव मंदिर, अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर तथा शिप्रा चंबल के संगम पर शिपावरा में महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना की। दोनों अधिकारियों ने आलोट में अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ ही सवारी की शुरुआत में भी सम्मिलित हुए, आरती की।

==============

सीईओ जिला पंचायत और सीएमएचओ निक्षय मित्र बने

7 दिसंबर 2024 से अब तक कुल 186 लोग निक्षय मित्र बने

रतलाम 26 फरवरी 2025/ प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रतलाम जिले में विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी निक्षय मित्र के रूप में अपने स्वयं के व्यय पर टीबी के मरीज को 6 माह तक उच्च प्रोटीन युक्त पोषण आहार प्रदान करने के रूप में पहल कर रहे हैं। जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले के विभिन्न विभाग प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारियों तथा समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों से निक्षय मित्र बनने का अनुरोध किया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने इसकी विधिवत शुरुआत करते हुए निरंतर 3 साल तक टीबी के एक मरीज को अपनी ओर से एक फूड बॉस्केट प्रदान करने की सहमति प्रदान की है। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव ने रतलाम जिले के सभी सरपंच एवं पंचायत सचिवों को नि क्षय मित्र बनकर टी बी के पॉजिटिव मरीजो को पोषण आहार प्रदान करने की अपील की है।

रतलाम जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीज को फूड बास्केट प्रदान की। इससे प्रेरित होकर जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एपी सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत निनामा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. महेश मौर्य, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश चौहान, डॉ. रजत दुबे, पैथोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष धवन, पैथोलॉजी प्रभारी डॉ. सी.पी. राठौर, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. गोपाल यादव, डॉ. मुकेश डाबर, डॉ. सक्षम कुमार, एमडी मेडिसिन डॉ. कैलाश चारेल, डॉ. अंकित जैन, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी रघुवंशी, सोनोलॉजिस्ट डॉ. ललित जायसवाल, एपिडेमियोलॉजस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल, लेखापाल श्री सुशील शुक्ला, जिला लेखा प्रबंधक श्री सचिन वर्मा, ने भी निक्षय मित्र के रूप में अपने स्वयं के व्यय पर टीबी के पॉजिटिव मरीज को फूड बास्केट प्रदान की।

रतलाम जिले को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाया जाना है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 से अब तक कुल 700 टीबी के नए मरीज खोजे गए हैं जबकि 186 लोग निक्षय मित्र के रूप में मरीज को फुड बास्केट प्रदान कर रहे हैं और अब तक कुल 300 फूड बास्केट प्रदान की गई है। भारत सरकार के निर्देश पर टीबी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान विभिन्न समाजसेवी, गणमान्य नागरिक अपनी ओर से टीबी के मरीज को 6 माह तक अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान करते हैं। इस फूड बास्केट में पोषण आहार में लगभग 5 किलो आटा 1 किलो तुवर की दाल 1, किलो मूंगफली, 1 किलो चने की दाल, उच्च प्रोटीनयुक्त पोषण आहार प्रदान किया जाता है। समाज के कोई भी नागरिक इस अभियान में जोड़कर अपनी ओर से टी बी के मरीज को निशुल्क पोषण आहार प्रदान कर सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी जिला क्षय केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।

==================

चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा निर्मित किए जाने वाले विरुपाक्ष महादेव मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया गया

रतलाम 26 फरवरी 2025/ चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले बिलपांक विरुपाक्ष महादेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण का भूमि पूजन महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया।

उक्त अवसर पर विधायक ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला भाजपा प्रभारी श्री प्रदीप पांडे, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री बजरंग पुरोहित, श्री शैलेंद्र डागा, जनपद अध्यक्ष सुश्री साधना जायसवाल, एसडीएम श्री विवेक सोनकर, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री डामोर, श्री प्रदीप पांडे, श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री पटेल आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा निर्मित कराए जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार कार्य की सराहना की, उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार के अलावा कॉरिडोर निर्माण सहित अन्य जो भी कार्य आवश्यक होंगे वह भी शासन द्वारा किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक पाटीदार ने किया एवं आभार सरपंच श्री विष्णु पाटीदार ने माना।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}