युवा संगठित होगा तो समाज को नई दिशा मिलती है – राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल’

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रतलाम हुई बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर सहमति बनी
रतलाम । अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 तारीख को रतलाम में श्री रणछोड़राय मंदिर परिसर में पोरवाल समाज ट्रस्ट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा संगठित होगा तो निश्चित समाज को नई दिशा मिलेगी। समाज में जब तक युवा आगे नहीं आएगा तब तक समाज को नई दिशा नहीं मिल सकती है। पोरवाल ने कहा कि महासभा के अंतर्गत आने वाली सभी इकाइयां अपने-अपने स्तर पर सामाजिक कार्य कर रही है। चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछलेे माह छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्य प्रदेश इकाई द्वारा सर्व रोग निदान शिविर व शामगढ़ में छात्र-छात्राओं का सम्मान नीमच में संपन्न कराया।
बैठक में दूर-दूर से पधारे पदाधिकारी ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें। रामगोपाल घटिया, जगदीश चौधरी ,बंसीलाल धनोतिया, मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, नरेश सेठिया महिदपुर रोड, शिवकुमार सेठिया जावरा, कैलाश गुप्ता आलोट ,अशोक पोरवाल देवास, नरेंद्र उदिया मंदसौर ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा ने युवा संगठन के सदस्यता अभियान पर भी जोर दिया एवं रतलाम में नवीन सदस्य के रूप में 30 सदस्य बनाए गए।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्य अतिथि बतौर संरक्षक बंसीलाल धनोतिया एडवोकेट, डॉ रामविलास , ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा, संरक्षक महासंघ मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया, राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल घाटीया, समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डा गोपाल मुजावदिया, देवीलाल फरक्या सुवासरा, जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया नीमच, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल पोरवाल रतलाम, रामगोपाल गुप्ता इंजिनियर सुठी अध्यक्ष मन्दसौर मचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
महत्वपूर्ण बैठक में पोरवाल धाम निर्माण पर कमेटी का गठन किया है ।तलाकशुदा वर वधू का परिचय सम्मेलन नीमच में आयोजित करने पर सहमति बनी। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के निर्वाचन पर सहमति बनी महासभा के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई।
गुप्ता जिला अध्यक्ष एवं पूरी टीम को शपथ दिलाई
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा जिला इकाई रतलाम का शपथ विधि समारोह भी आयोजित किया गया ।अखिलेश गुप्ता जिला अध्यक्ष एवं पूरी टीम को शपथ दिलाई गई । पोरवाल धाम निर्माण में समिति का गठन निम्न अनुसार बंशीलाल धनोतिया, डॉ रामविला संघवी, जगदीश चौधरी मंदसौर, रामगोपाल घटिया ,मुकेश पोरवाल, मांगीलाल सेठिया, मुकेश गुप्त,ा रमेश सेठिया, गोविंद डबकरा, मुकेश गुप्ता, अनिल पोरवाल रतलाम, शिवकुमार सेठिया जावरा, अशोक मुजावदिया मेलखेड़ा, संजय पोरवाल मंदसौर को कमेटी में स्थान दिया गया। 11 सदस्यों की कमेटी पोरवाल समाज समिति मंदसौर द्वारा चयनित नाम को समावेश किया जाएगा।
इनका हुआ सम्मान –
पोरवाल धाम के कमरे की घोषणा हरिप्रकाश जी मंडवारिया ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजना मंडवारिया की स्मृति में बनाने की घोषणा की।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष डॉ रामविलास संघवी के मनोनीत होने पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा ने शाल श्रीफल से सम्मान किया। पोरवाल समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ गोपाल मुजावदिया, जिला अध्यक्ष अखिलेश जी गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल पोरवाल का भी महासभा ने शाल श्रीफल से सम्मान किया। अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली के 3 वर्षीय कार्यकाल के लिए सदस्य बनाए गए, जिसमें 30 नवीन सदस्य बने। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया ने किया आभार कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ द्वारा व्यक्त किया गया।