अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन सदस्यता अभियान

पिपलिया मंडी 6/10/2024 / अखिल भारतीय पोरवाल, युवा संगठन के नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सदस्यता प्रभारी नरेंद्र उदिया मन्दसौर हमारे बीच ढोढर पधारे अतिथियों का स्वागत संदीप पोरवाल, सचिन वेद, राकेश वेद जितेन्द्र सेठिया, राहुल फरक्या, संदीप मांदलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर नए बने सदस्य मदनलाल पोरवाल अनमोल पोरवाल, मोहित धनोतिया, अर्पित फरक्या, राकेश वेद का सम्मान युवा संगठन के सदस्यों व अतिथियों द्वारा किया गया। संगठन से जोड़ने के लिए सदस्यता प्रभारी नरेंद्र उदिया द्वारा सभी युवाओं से आहान किया गया कि अधिक से अधिक संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत करें। आभार सचिन पोरवाल ने माना।