मंदसौरमंदसौर जिला

हमें गुरु शिष्य परंपरा को फिर से स्थापित करना होगा-चित्रा मण्डलोई


सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा  में लायंस डायनेमिक ने स्कूल बैग व स्टेशनरी वितरित की

मन्दसौर। शासकीय सीएम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक के द्वारा शाला में अध्ययनरत कक्षा 2 के 40 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग,  कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त 875 छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी पेन एवं पर्स वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष चित्रा मंडलोई ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य एवं राष्ट्र के निर्माता हैं। हमें गुरू शिष्य परंपरा को फिर से स्थापित करना होगा। जिससे बच्चों के बेहतर सफल भविष्य के निर्माण में शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। आपने बच्चों से कहा कि विकसित देश के निर्माण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इसलिये खुब पढ़ लिखकर भारत के उज्जवल भविष्य में अपना योगदान दे।
क्लब सदस्याओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शाला में बच्चों के साथ साफ सफाई भी की तथा आम के पौधे भी लगाए तथा बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। लायंस डायनेमिक ने बच्चों को जीवन में कभी भी नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत साबाखेड़ा के सरपंच श्री परमानंद  धनगर, पूर्व सरपंच श्री देवीलाल पाटीदार, विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह डाबी, प्रधानाध्यापक मा.वि. श्रीमती रजनी जाटव, लायंस डायनेमिक अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई, सचिव मनीषा सोनी, कोषाध्यक्ष प्रीति रत्नावत, सदस्य विनीता क़ीमती, नीता छापरवाल, सीमा जैन, नीता सोलंकी, नीलम जैसवानी, रीमा सैनी सहित सभी शिक्षक साथी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्री रतनलाल चौहान ने किया एवं आभार श्रीमती रजनी जाटव ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}