धर्म संस्कृतिमंदसौरमध्यप्रदेश
दशहरा उत्सव पर हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक पाठ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी आरंभ

दशपुर दशहरा उत्सव समिति की बैठक में हुआ बड़ा निर्णय
घर घर से हनुमान निकलकर आएंगे विजया दशमी पर कालेज मैदान में
मंदसौर । दशपुर दशहरा उत्सव समिति तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व 12 अक्टूबर शनिवार को मंदसौर के कॉलेज मैदान में दशहरा उत्सव का होगा भव्य आयोजन जहां पर संध्या 6:30 बजे रावण ,मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों के दहन के साथ भव्य आकर्षक आतिशबाजी के अनोखे नजारे मंदसौर शहर वासियों को देखने को मिलेंगे। इसके साथ इस बार दशहरा उत्सव समिति नए नवाचार करने जा रही है दशहरा उत्सव में आने वाले सभी नगरवासी ,मातृशक्ति एवं युवा भाई बहन नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करते हुए एक रिकॉर्ड कायम करेंगे। समिति की बात रिकॉर्ड हेतु लिम्का बुक एवं अन्य संस्थाओं से चल रही है साथ ही आयोजन स्थल कॉलेज मैदान पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मस्तक कुमकुम एवं चंदन तिलक लगाकर उनका प्रवेश द्वार पर स्वागत सत्कार किया जाएगा। ऐसा बिरला आयोजन मंदसौर शहर में पहली बार होगा।
यह महत्वपूर्ण निर्णय रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे आडोटोरियम में दशपुर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सौलंकी, समिति के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई ,मुकेश काला, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पूर्व अध्यक्ष संजय वर्मा, समाजसेवी नंदू भाई आडवाणी , प्रदीप भाटी, रखबचन्द जैन, नाहरू खा मेव, मंचस्थ थे।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी ने बैठक में कहा कि मंदसौर शहर में उत्सवों की एक परंपरा है उन परंपरा का निर्वहन दशहरा उत्सव समिति परंपरागत रूप से अच्छे तरीके से करती है । आवश्यकता है समिति को भी ऐसे बड़े आयोजन में अनुशासन के साथ उत्सव अच्छे से हो ताकि वहां आने वाले किसी व्यक्ति को अपनी वजह से कोई परेशानी ना हो। बड़े आयोजनों में प्रशासनिक स्तर पर तो व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है लेकिन समिति की भी अपनी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को कार्य का विभाजन करें। आज की मीटिंग में दशहरा उत्सव समिति ने जो कार्यों का विभाजन किया है वह सराहनीय है।
समिति के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 35 वर्षों से मंदसौर शहर में परंपरागत रूप से दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है । तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की पहल पर दशहरा उत्सव का आयोजन कॉलेज मैदान में आरंभ हुआ जिससे आमजन को आने-जाने में सुविधा हुई और आयोजन भी भव्यता के साथ होने लगा है । इस बार समिति ने नए नवाचार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने का जो लिया है वह मंदसौर में इतिहास रचेगा और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएगा । श्री अग्रवाल ने कहा कि दशहरा उत्सव के माध्यम से हम मंदसौर शहर वासियों को सनातन संस्कृति का संदेश भी देना चाहते हैं इसलिए इस बार कॉलेज मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर कुमकुम एवं चंदन तिलक लगाया जाएगा और भी अनेक प्रकार के नए नवाचार के साथ मंदसौर को संभाग बनाने की जो मांग के तहत पोस्टकार्ड अभियान भी दशहरा पर्व पर कॉलेज मैदान में चलाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि समिति का नामकरण दशपुर सांस्कृतिक उत्सव समिति किया जाए ताकि दशहरा उत्सव ही नही बल्कि वर्षभर के विभिन्न उत्सव इस समिति के माध्यम से हो सके।
समिति के अध्यक्ष डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर इस बार दशहरा उत्सव में नए नवाचार करते हुए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा हनुमान चालीसा का पाठ राम कथा के मर्मज्ञ विद्वान पंडित दशरथ भाई जी के सानिध्य में होगा। 51000 भक्त एक साथ भगवान हनुमान चालीसा का पाठ करके मंदसौर के इतिहास का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम करने की और होंगे अग्रसर । कॉलेज मैदान में इस बार रावण के पुतला 77 फीट का होगा । मेघनाथ कुंभकरण के 41- 41 फीट के पुतले होंगे और कोटा बूंदी के कलाकार आकर्षक आतिशबाजी के नजारे दिखाएंगे दशहरा उत्सव समिति आप सभी मालवांचल वासियो से अनुरोध करती है कि आप भी अपने-अपने घर से नन्हे मुन्ने बच्चो को एक-एक हनुमान बनाकर उत्सव में शामिल होए ताकि दशहरा उत्सव पर चहु ओर कॉलेज मैदान में हनुमान ही हनुमान नजर आए । डॉ सिसोदिया ने कहा कि कॉलेज मैदान के परिसर में राम लक्ष्मण हनुमान जी मंच पर विराजित होंगे विधि विधान से हनुमान चालीसा का पाठ होगा तो वहीं दूसरी ओर भगवान हनुमान जी की एक विराट प्रतिमा वाली झांकी भी मैदान में लगाई जाएगी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने कहा कि मंदसौर शहर का यह सबसे बड़ा उत्सव है इस उत्सव में हम सब शहर वासियों को सपरिवार आना चाहिए और इस बार जो विश्व रिकॉर्ड बनाना है उसे रिकॉर्ड को हनुमान चालीसा का पाठ करके आपको पूरा करना है। समिति के संरक्षक नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई ने कहा कि मंदसौर में नए-नए नवाचार करने की एक परंपरा है । दशपुर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ने जो इस बार भगवान हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ का रिकॉर्ड बनाने का जो संकल्प लिया उस हम सभी नगर वासियो को पूरा करना है।
समिति के संरक्षक मुकेश काला ने कहा कि यह मन्दसौर की सबसे बड़ी ओर विश्वसनीय समिति है यदि यह समिति कोई बीड़ा उठाती है तो वह कार्य भी हमेशा पूर्ण होता हैं। ओर फिर यह कार्य तो भगवान हनुमान जी का है इसे आप नही स्वयं भगवान हनुमान जी पूरा करेंगे।
समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय वर्मा ने पिछले वर्ष के अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि रामकाज में कभी कोई दिक्कत नहीं आती है और भगवान हनुमान चालीसा का पाठ करने का जो संकल्प समिति ने लिया है वह संकल्प पूरा होगा और 51000 नहीं बल्कि 1लाख शहर वासी इस संकल्प को पूरा करने के लिए कॉलेज मैदान में उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी नाहरू भाई, रखबचन्द जैन, प्रदीप भाटी ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन दिनेश नागर ने किया तथा आभार राजेश पाठक ने माना।
कॉलेज मैदान एवं पुतलों का क्या अवलोकन
