सुठोद में नव दुर्गा गरबा मंडल में भाजपा व समाज सेवियों ने कि मां दूर्गा की महाआरती
////////////////////////
सुठोद/ मल्हारगढ़। नवरात्रे पर शक्ति के नौ रुप (नौ अवतारों) पर गरबा नृत्य दांडिया, मां अम्बे की पुजा अर्चना, जगराते पारम्परिक तरीके से हर नगर, हर शहर, हर गांव, हर गली मौहल्ले में बड़े हर्षोल्लास विधि विधान और धुमधाम से हो रहे है, जहां नन्हें, बुढ़े, जवान, बालक बालिकाएं सभी मां अम्बें को रिझाने व गरबा पांडाल कि शौभा बड़ा रहे हैं, खासकर जब नन्हीं बालिकाओं की बारी आती है और वो गरबा पांडाल के बिच आकर अपना गरबा नृत्य करती है तो बड़ा फक्र महसूस होता है, ऐसा लगता है मानों साक्षात नव दुर्गा के सभी नौ रुप इस धरा पर अपना नृत्य कर सबकों रिझाने, आशिर्वाद प्रदान करने पधारे हो, ऐसा हि सब कुछ सुठोद ग्राम के गांव में भी देखने को मिला। गरबा आयोजन समिति सुठोद द्वारा आज तिसरे नवरात्रे में मां अम्बे कि महा आरती में पधारे मुख्य अतिथि- बाबूलाल जी डाका पिपल्या विशन्या अध्यक्ष किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़, रामेश्वर जी गेहलोद सुठोद वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी, रामचंद्र जी गुर्जर सुठोद वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी, रतन लाल जी धनगर समाजसेवी, राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया सौशल मिडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा मंडल व विधानसभा मल्हारगढ़,
रामनिवास जी धनगर जलोदिया मंत्री भाजपा किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ व पुर्व सैनिक,
रामनारायण जी धनगर नेता जी , समरथ गेहलोद मंडल उपाध्यक्ष भाजपा मंडल मल्हारगढ़, अमृत राम जी धनगर, नरेंद्र सिंह जी सोलंकी, रोडमल जी मालवीय, रामेश्वर जी पाटीदार, प्रहलाद जी गेहलोद समाज सेवियों का सम्मान उन्हें तिलक लगाकर, हस्त कलेवा बांध कर व मां जगदम्बा का दुप्पटा पहनाकर किया गया, उसके बाद सभी मुख्य अतिथियों समाज सेवियों व गरबा आयोजन समिति सदस्यो धीरज सिंह, विक्रम सिंह, बालमुकुंद धनगर, रामनिवास, दयाराम, दिलीप, प्रेमचन्द, महेश, नरेन्द्र सिंह, मोहित गेहलोत, अर्जुन सिंह, विकास राणावत, जयदीप गेहलोद, अंकित, रामप्रसाद काटकर, लालचंद गेहलोद द्वारा मां अंबे की पुजा आरती विधी विधान सें कि गई, और मां अम्बे से राष्ट्र घर गांव के उज्जवल भविष्य कि कामना विनती की गई । इस आयोजन में गरबा मंडल समिति के सभी सक्रिय सदस्य पदाधिकारी एवं गांव के वयोवृद्ध माताएं बहनों युवा बुजुर्ग बच्चों सहित कई श्रद्धालु भक्तगण उपस्थिति थे। तद्पश्चात प्रसाद वितरित कि गई। उपरोक्त जानकारी किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ सौशल मिडिया प्रभारी राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया ने दी।