सेवामंदसौर जिलाशामगढ़

शामगढ़ : मां की पुण्यतिथि पर बेटा और बहू ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

///////////////////////

श्रीमती उषादेवी चौधरी सेवा फाउंडेशन एवं शामगढ़ सृजन समाज सेवा समिति के द्वारा 12वां रक्तदान शिविर संपन्न, 59 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 

शामगढ़ ।

(राकेश धनोतिया)

इस कलयुग में कुछ बेटे अपने मां-बाप की सेवा तक नहीं करते है और उन्हें बेसहारा छोड़ जाते हैं लेकिन शामगढ़ में एक बेटा बहू ऐसे भी हैं जो अपनी मां की पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं शामगढ़ नगर के सेवाभावी युवा नितिन चौधरी की जो उनकी माताजी की पुण्यतिथि पर लगातार 12 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर पीड़ित मानव सेवा का सहयोग कर रहे हैं

ज्ञात हो कि शामगढ़ सृजन समाज सेवा समिति लगातार 12 वर्षों से नगर में सक्रिय है एवं रक्तदान नेत्रदान वृक्षारोपण व अन्य कई सेवाओं के माध्यम से पीडि़त मानव सेवा मे सहयोग कर रही है।

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में श्रीमती उषादेवी चौधरी की बारहवीं पुण्यतिथि पर बारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर में 59 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया नितिन चौधरी (23वि बार) ने अपनी पत्नी शिल्पा चौधरी के साथ रक्तदान कर अपनी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर के शुभारंभ पर मां सरस्वती एवं श्रीमती उषा देवी चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही रक्तदान शिविर की विधिवत शुरुआत की गई।

शिविर में विशेष अतिथि के रूप में शामगढ़ थाना ASI अविनाश सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, रक्त सेवा फाउंडेशन सीतामऊ के हितेश रायमलानी एवं चौधरी परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी मधुसूदन चौधरी मंचासिन थे।

हितेश रायमालानी ने रक्तदान के संबंध में जानकारी दी एवं शामगढ़ के रक्तदाताओं के जोश एवम सक्रियता की प्रशंसा की। मंदसौर ब्लड बैंक के काउंसलर रामगोपाल पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदसौर ब्लड बैंक में हर महीने लगभग 1800 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है जिसकी पूर्ति मंदसौर जिले के सम्मानित रक्तदाताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पूरी की जाती है। शामगढ़ थाना ASI अविनाश सोनी ने शामगढ़ की सामाजिक संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन जगदीश वेद ने एवं आभार योगेश काला ने प्रदर्शित किया।

प्रथम 20 रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप एचडीएफसी बैंक के WBO रवि पाठक के द्वारा आकर्षक बैग प्रदान किया गया एवं सभी रक्तदाताओं को श्रीमती उषादेवी चौधरी सेवा फाऊंडेशन के द्वारा उपहार स्वरूप स्टील वाटर बॉटल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

शिविर में भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़, रक्तदाता समूह शामगढ़, एनीटाइम फिटनेस क्लब शामगढ़ का विशेष सहयोग रहा।

इन्होंने किया रक्तदान

डॉ अमित धनोतिया (30 वीं बार) नितिन चौधरी (23वीं बार) अपने जन्मदिन पर अनिल मुजावदिया एवं महेंद्र काला ने इसके अलावा फरीद मंसूरी सगोरिया विक्की खुराना सन्नी पुरस्वानी दीपक चौहान चेतन चौहान विजय चौधरी (लड्डू) हातिम अली बोहरा अजय गुप्ता उमेश मुजावदिया भरत मुजावदिया आशीष संघवी सहित अन्य कई युवाओं ने रक्तदान किया।

तीन युगलों हर्षद-लवली कालरा(विश्वास)आशीष-खुशबू चौहान(नारी परिधान)नितिन-शिल्पा चौधरी ने सपत्नीक रक्तदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}