समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 अक्टूबर 2024 सोमवार
==========
अन्नपूर्णा गरबा मंडल द्वारा गरबा महोत्सव, प्रेस क्लब ने बालिकाओं का किया उत्साहवर्धन
जावद । आध्यात्मिक नगरी जावद में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर विभिन्न जगहो पर मां की आराधना हो रही है। श्री पंचदेवरा महादेव मंदिर के समीप वार्ड नंबर 1 स्थित श्री अन्नपूर्णा गरबा मंडल समिति के तत्वावधान में आयोजित 9 दिवसीय गरबा पांडाल में विधि विधान माताजी की घट स्थापना के साथ प्रतिदिन पूजा अर्चना करके डांडिया रास हो रहे है। संजना चंदेल, साक्षी चंदेल, दीक्षा कोली, दिव्या सावलिया, वैष्णवी भट्टी, भूमिका कोली, हर्षिता मेहरा तेजस्विनी सावलिया सहित बालिका हाथो में तलवार लेकर मेवाड़ राजपूताना सहित पारम्परिक वेश भूषा पहनकर विभिन्न प्रकार की झांकियों की शानदार प्रस्तुति दी। तीसरे दिवस दिवस श्री मंशापूर्ण बजरंग व्यायामशाला अखाड़ा अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा मुख्य अतिथि के रूप में गरबा पंडाल में पहुंचकर माताजी का आशीर्वाद लिया साथ ही गरबा मंडल के सदस्यों ने तिलक निकालकर, दुपट्टा ओढाकर, श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने कहा गरबा में इतना खर्चा करने के बाउजूद मातारानी की कृपा से मौहल्लेवासी एवं सदस्यों की सक्रियता से गरबा समिति के पास आज 3 लाख रूपये से अधिक राशि की बढोतरी अपने पास है और यह हर वर्ष इसमें इजाफा हो रहा है, प्रेस क्लब के सदस्यों ने गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी बालक एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन करके हौसला बढिया। पांडाल को आकर्षण विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। महाआरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष राहुल सिसोदिया, श्री अन्नपुर्णा गरबा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मनोहर कोली, उपाध्यक्ष अनिल चंदेल, कोषाध्यक्ष लाभचंद्र चंदेल, सचिव अर्जून चंदेल, गरबा संरक्षक राजू कोली, गरबा संचालक कन्हैयालाल कोली मीडिया प्रभारी अरूण चंदेल, पूर्व पार्षद लाभचंद्र सावलियां, गणेश भट्टी, जीतू कोली सहित महिला, पुरूष, मौहल्लेवासी मौजूद थे।
=========
नीमच में कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत का विधायक श्री परिहार ने किया स्वागत
नीमच 6 अक्टूबर 2024, कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत का अल्पप्रवास पर रविवार को नीमच आगमन हुआ। नीमच में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार के शासकीय आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में राज्यपाल श्री गेहलोत का विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू एवं जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों ने पुष्पहार पहनाकर, आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। विधायक श्री परिहार ने महामहिम राज्यपाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीओपी श्री विमलेश उईके, सुश्री वैशाली सिह व अन्य अधिकारी, श्री पवन पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक खिची, श्री मोहन सिह राणावत, श्री सुरेन्द्र सेठी, श्री महेन्द्र भटनागर, श्री सुनील शर्मा, श्री चंद्रेश एरन, श्री राहुल जैन, श्री दीपक नागदा, श्री नीलेश पाटीदार एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
हर्खिया बालाजी के दर्शन :- कनार्टक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने नीमच प्रवास के दौरान रविवार को हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुचंकर भगवान बालाजी के दर्शन किए और प्रदेश एवं जिलेवासियों की सुख, समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल व जिले के जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
==========
आस्था और विश्वास का अदभुत नजारा देखने को मिलता है, मॉं आंवरी माता जी के दरबार में
नीमच 6 अक्टूबर 2024, नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा के समीप छोटे से गांव माता जी खेडा में नवरात्रि में आस्था और विश्वास का अदभुत नजारा देखने को मिलता है। नवरात्रि में आवरी माता जी के मंदिर में म.प्र. एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों से हजारों श्रृद्धालु यहॉ दर्शन करने आते है। म.प्र. एवं राजस्थान की सीमा पर स्थित मॉ आवरी माताजी का यह दरबार क्षेत्रवासियों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है।
मंदिर में पुजारी कारूलाल मीणा बताते है, कि उनकी पांच पीढ़ी से इस मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही हैं। मान्यता हैं, कि लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व आवरी माता मंदिर परिसर में स्थित वट वृक्ष के नीचे मॉं की मूर्ति प्रकट हुई थी। जिसे बाद में मंदिर बनाकर यहॉं प्राण प्रतिष्ठा की गई है। मान्यता है, कि माताजी के इस दरबार में प्रतिदिन सैकड़ों लकवाग्रस्त मरीज दर्शन करने आते है, और यहां दर्शन, पूजा अर्चना कर भभूत का सेवन करने से रोग मुक्त हो जाते है। यहां चैत्र नवरात्रि में मेला लगता है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न कार्य करवाये गये है। इस मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों में अपार आस्था और विश्वास का भाव है, जो श्रृद्धालुओं को यहां दर्शन के लिए खीच लाता है।
====================
फूलों की खेती कर अच्छा लाभ कमा रहे है ललित कुमार
खेती को बनाया लाभ का धन्धा
नीमच 6 अक्टूबर 2024, नीमच जिले की नीमच जनपद के ग्राम निपानिया के किसान ललित पिता सुरेश कुमावत ने परम्परागत खेती की बजाय उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में फूलों की खेती कर, खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। किसान ललित कुमार ने 0.400हैक्टर में गैंदा फूलों की खेती करना प्रारंभ किया और 50 हजार रूपए खर्च हुए। गैंदा फूल 40से 50 रूपये किलों के भाव से बिक रहे है। इससे ललित को अच्छी आय प्राप्त हो रही है, गैंदा फूलों की खेती से ललित को कुल दो लाख रूपए की आय प्राप्त होने की संभावना है। खर्च निकालकर उसे शुद्ध 1.50 लाख रूपये की आय होगी ।
इस तरह ललित कुमावत ने परम्परागत खेती की बजाय उन्नत तकनीकी से गैंदा फूलों की खेती कर खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। वह उद्यानिकी विभाग व म.प्र. सरकार को धन्यवाद दे रहा है।
=================
पटाखे और आतिशबाजी विक्रय के लायसेंस के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 6 अक्टूबर 2024,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच ने बताया,कि आगामी त्योहारों के दौरान पटाखे के कब्जे, विक्रय के लिए ऑनलाईन डिजिटल हस्ताक्षरित अस्थायी लायसेंस के लिए आवेदक services. mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के फुटकर व्यवसाय करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिये विस्फोटक के लिये विस्फोटक नियम 2008 के तहत अभी हाल में लिये गये पासपोर्ट साईज फोटो सहित आवेदन पत्र व अपने दस्तावेज 10 अक्टूबर तक अपलोड कर सकते है।
आनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि 4 से 10 अक्टूम्बर 2024 तक के लिये नियत की गई है। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा । सभी पात्र आवेदकों को विस्फोटक विधि के अन्तर्गत बने अधिनियम-1884,के तहत नियम 6 के तहत आतिशबाजी अनुज्ञप्ति 9 दिवस की अवधि के लिए 26 से 3 नवम्बर 2024 तक कुल 09 दिवस के लिये प्रदाय की जावेगी।
अनुज्ञप्तिधारियों को जारी अनुज्ञप्ति को नगर पुलिस अधिक्षक के चरित्र सत्यापन टीप के अनुसार एवं नीमच जिले के क्षेत्रवासियों को विचारोपरांत लायसेंस प्रदान किए जायेंगे। पटाखा बाजार में उपलब्ध स्थल के अनुसार दुकानों, लायसेंस की संख्या नियत करने का अधिकार एसडीएम नीमच का रहेगा। लायसेंसधारी अपनी दुकाने नगरपालिका क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में लायसेंस में उल्लेखित नियत स्थान पर लगायेंगे। अपनी स्वेच्छा से दुकान लगाने की स्थिति में दिया गया लायसेंस निरस्त कर दिया जा सकेगा एवं संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी। प्रत्येक लायसेंसधारी अपने दुकान के लिये रेत,पानी,अग्निशामक यंत्र की पर्याप्त व्यवस्थाऐं करेगा और पूर्ण सावधानी पूर्वक अपना व्यवसाय करेगा, ताकि अग्नि दुर्घटना न होने पावें।
=============