मांगदलौदामंदसौर जिला

बीच शिक्षण सत्र में हुए शिक्षिका के ट्रांसफर को रुकवाने, नारे बाजी के साथ हाथ में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे विद्यार्थी

/////////////////////////////////////////////

स्कूल में अंग्रेजी भाषा के दो शिक्षक चाहिए स्थानांतरण के बाद वहा केवल एक ही अंग्रेजी शिक्षक रह जाएगा मिडिल से हायर सेकेण्डरी तक 13 कक्षाओं में 1 शिक्षक द्वारा बच्चो को पड़ा पाना संभव नहीं।

बापुलाल डांगी (संस्कार दर्शन)

निपानिया अफजलपुर। मंदसौर विकास खंड के संकुल केंद्र धमनार में पदस्थ हायर सेकेण्डरी स्कूल की अंग्रेजी विषय की शिक्षिका रंजना राणावत का स्थानांतरण अन्यत्र जगह होने पर छात्र छात्राओ द्वारा विद्यालय का गेट लगाकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया तथा, हमारी मांग पुरी करो, स्थानांतरण रद्द करो की नारे बाजी के साथ हाथ में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे विद्यार्थी ।

छात्रों का कहना था कि मैडम का स्थानांतरण गलत हुआ है चालू सत्र में स्थानांतरण करना हमारे लिए चिंता का विषय है क्योंकि बीच सत्र में स्थानांतरण होने से हमारी पढ़ाई प्रभावित होगी मिडिल स्कूल से लेकर हायर सेकेण्डरी तक 13 कक्षाओं में केवल एक ही अंग्रेजी शिक्षक रह जाएगा। स्कूल में अभी दो अंग्रेजी शिक्षको की जरूरत है लेकिन अतिशेष के नाम पर मैडम का ट्रांसफर अन्यत्र कर दिया गया जो गलत है। छात्रों का कहना है की हम किसी भी हाल में मैडम को यहाँ से जाने नही देंगे ।

ट्रांसफर रुकवाने के लिए कुछ छात्रों द्वारा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को भी ज्ञापन दिया गया और उनसे आग्रह किया गया की मैडम का ट्रांसफर ऑर्डर कैंसल हो जिससे हमारी पढ़ाई प्रभावित नही हो । छात्र छात्राओं द्वारा दो घंटे तक प्रदर्शन किया गया । शिक्षको और गांव के सरपंच द्वारा भी छात्रों को समझाया गया लेकिन छात्र नही माने वो कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाने पर अड़े हुए थे

दलौदा थाना प्रभारी बलदेव कुमार सिंह चौधरी भी पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंचे और सभी छात्र छात्राओं को समझाया गया इस बीच नायब तहसीलदार धुधडका राहुल डावर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आनंद डावर भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से जानकारी ली और उनको समझाया गया की हम उच्च अधिकारियों को इस मामले को अवगत कराएंगे वैसे स्कूल का फीडबैक भी अच्छा है छात्रों को अगर यही शिक्षक चाहिए तो हम पूरी कोशिश करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}