नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 अक्टूबर 2024 रविवार

==============

जीरन में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत कार्यक्रम संपन्न

जागरूकता रैली आयोजित

नीमच 5 अक्‍टूबर 2024, वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एसके अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी श्री आर.आर.परमार के मार्गदर्शन में शनिवार को जीरन महाविद्यालय में वनविभाग टीम नीमच द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह एक से 7 अक्टूबर के तहत निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, रैली तथा मुख्यमंत्री एवं वनमंत्री के संदेश के वाचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संदेश का वाचन प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत ने किया। तदपश्‍चात वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के लिए रैली आयोजित की गई। इस मौके रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर श्री पी.एल. गहलोत, सब रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर श्री आशीष प्लास, वनरक्षक श्री अर्पित शर्मा, श्री अब्दुल सलाम,श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे।

वन्‍य जीव संरक्षण निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में क्रमश वंशिका कुंवर प्रथम, लक्ष्मी माली द्वितीय, कुमकुम टॉक तृतीय स्थान पर रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में क्रमश कुमकुम टॉक प्रथम, प्रीति कुंवर द्वितीय, रेखा कुंवर तृतीय स्थान पर रही।

रैली जीरन कॉलेज प्रांगण से प्रारंभ होकर, नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर आकर रैली का समापन हुआ। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

===================

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड की राशि अतंरित

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों को 332.71 करोड की राशि का भुगतान

नीमच जिले की 1.60 लाख से अधिक बहनों के खाते में 19.51 करोड की राशि अंतरित

नीमच 5 अक्‍टूबर 2024, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को दमोह जिले के सिग्रामपुर में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में अक्‍टूबर माह की किश्‍त के रूप में प्रति बहना 1250 रूपये के मान से कुल 1574 करोड रूपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से बहनों के खाते में अंतरण किया। मुख्‍यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 332.71 करोड की सहायता राशि भी अंतरित की। नीमच जिले की एक लाख 60 हजार 776 बहनों के खाते में 1250 रूपये के मान से सितम्‍बर पेड इन अक्‍टूबर माह की किश्‍त के रूप में कुल 19 करोड 51 लाख रूपये की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई। साथ ही जिले के 59 हजार 88 हितग्राहियों को 3 करोड़ 54 लाख 91 हजार रूपये की पेंशन राशि भी अंतरित की।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने सिंग्रामपुर में आयोजित कायक्रम में 547.49 करोड़ के विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी किया। साथ ही विभिन्‍न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को मंच से हितलाभ भी वितरित किए। मुख्‍यमंत्री ने 450 रूपये गैस रिफलिंग योजना के तहत 24 लाख बहनों के खातें में 28 करोड़ की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की। इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ला, मंत्री मण्‍डल के सदस्‍यगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

दमोह जिले के सिंग्रामपुर से इस कार्यक्रम का वेब कास्टिंग के जरिए सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी किया गया। नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिह धार्वे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा एवं लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने दमोह के पर्यटन पर आधारित पुस्तिका दमोह दर्शन का विमोचन किया और संकट के साथी मोबाईल एप्‍प का शुभारंभ भी किया।

प्रारंभ में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच पर कन्‍याओं का पूजन किया और दीप प्रज्‍जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पुष्‍पवर्षा कर, उपस्थित लाड़ली बहनों का स्‍वागत अभिनंदन किया। मंत्री श्री धमेन्‍द्र सिह लोधी ने स्‍वागत भाषण दिया। मुख्‍यमंत्री जी को स्‍मृति स्‍वरूप रानी दुर्गावती प्रतिमा भेट की गई एवं बड़ी माला से उनका स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम को क्षेत्रिय सांसद श्री राहुल सिह ने भी संबोधित किया।

======================

भादवामाता में संस्‍कृति विभाग के कलाकारों द्वारा ‘’रक्‍तबीज का वध’’नृत्‍य नाटिका की प्रस्‍तुति आज

देवी गीतों की प्रस्‍तुति देंगे कलाकार

नीमच 5 अक्‍टूबर 2024, म.प्र.शासन संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज 6 अक्‍टूबर को शाम 6.30 बजे महामाया मॉ भादवामाता मंदिर परिसर नीमच में शक्ति पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस शक्ति पर्व में उज्‍जैन के श्री हीरामणी वर्मा एवं साथी देवी गीत की प्रस्‍तुति देंगे। भोपाल की सोनिया नाग, एवं साथी कलाकारों द्वारा नृत्‍यनाटिका ‘’रक्‍तबीज का वध’’ प्रस्‍तुत की जावेगी । कार्यक्रम में भोपाल के कलाकार दुर्गा मिश्रा एवं साथीगणों द्वारा अन्‍नत स्‍वरूपा मॉ दुर्गा तथा भोपाल के भजन गायक श्री आकाश गुंटीवार एवं साथि‍यों द्वारा भजनों की प्रस्‍तुति दी जावेगी। इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा। संस्‍कृति विभाग द्वारा अधिकाधिक श्रृद्धालुओं से इस कार्यक्रम में उपस्थि‍त होने का आगृह किया गया हैं।

===================

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन विकसित – पचास हजार से अधिक पौधे रोपे

नीमच 5 अक्‍टूबर 2024, नीमच जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत अंकुर उपवन विकसित किए गये है, इन अंकुर उपवनों में पचास हजार से अधिक पौधे रौपे गये है जिले की सभी पंचायतों में अकुर उपवन विकसित हो रहे है। जनपद नीमच की ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कला में एक पेड़ मां के नामअभियान के तहत मनरेगा योजना से ग्राम बोरखेड़ी कला ढोलपुरा और सरजना में 1100 से अधिक पौधे रोपित किए गए हैं । यह सभी पौधे अभी चल रहे हैं , इस वृक्षारोपण से हरियाली के साथ-साथ जॉब कार्ड धारी परिवार को रोजगार भी मिला है । बोरखेड़ी कला में निर्मित दस हजार धनमीटर क्षमता के अमृत सरोवर के आसपास भी अंकुर उपवन तैयार कर पौधे लगाए गए हैं । अमृत सरोवर में इस बार लबालब पानी भरने से आसपास के कृषकों को खेती हेतु पानी उपलब्ध होगा साथ ही जल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी । यहां चारागाह विकास भी किया गया है ।इस चारे की नीलामी से ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी । इस तरह से ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कला में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर , वृक्षारोपण एवं चारागाह विकास से जल संरक्षण , मृदा संरक्षण एवं हरियाली के साथ-साथ पंचायत की आय में वृद्धि भी होगी ।

===============

मूकबधिर विद्यार्थियों का सांकेतिक भाषा से हुआ जीवन आसान

साईन लेग्‍वेज की स्‍मार्ट क्‍लास से कर रहे है पढ़ाई

नीमच 5 अक्‍टूबर 2024, मूकबधिरों के लिए साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) बातचीत का सिर्फ अनूठा माध्यम नहीं रह गया है, अब यह उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। शिक्षा के लिए साइन लैंग्वेज वरदान बन रही है। इसकी सहायता से मूकबधिर अब यूट्यूब कंटेंट., मूवीज़ और खेल , प्रतियोगिताओं का भी आनंद ले रहे हैं। साइन लैंग्वेज के ज़रिए ये विद्यार्थी अपनी आवाज़ पूरी दुनिया तक पहुँचा रहे हैं। नीमच में रेडक्रास द्वारा संचालित मूकबधिर विद्यालय एवं छात्रावास में 30 विद्यार्थियों के लिए साइन लैंग्वेज की शिक्षा की सुविधा उपलब्‍ध है।साईन लेग्‍वेज की ऑनलाइन स्‍मार्ट कक्षाओं के माध्‍यम से भी मुकबधिर विद्यार्थी अध्‍ययन कर रहे है। छात्रावास में 14 बालिकाए कक्षा 6 से 10 वीं तक अध्ययन कर रही है। वहीं 12 विद्यार्थी सीडब्ल्यू एसएन छात्रावास के हैं । रेडक्रास मूक बधिर विद्यालय एवं छात्रावास वार्डन शिक्षिका श्रीमती खुमान भारद्वाज ने बताया कि साइन लैंग्वेज में मूकबधिर बच्चों को मुख्यतः अल्फाबेट का ज्ञान दिया जाता है। हर देश और हर क्षेत्र में साइन लैंग्वेज में कुछ भिन्नता होती है, सब एक तरह के नहीं होते। वहीं, अल्फाबेट सभी जगह लगभग समान होते हैं। स्कूल लेवल की पढ़ाई के बाद भी इनके लिए पढ़ाई की व्यवस्था है इसके साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। आज इंटरनेट ने इनके जीवन में काफी सकारात्‍मक बदलाव आ रहा हैं।

यूट्यूब पर देखना पसंद कर रहे कंटेंट- नीमच के मुकबधिर छात्रों ने साइन लैंग्वेज की सहायता से बात करते हुए समझाया कि उन्हें समाचार देखना बेहद पसंद है। इसके लिए वे यूट्यूब का सहारा लेते हैं। उन्होंने अपने फोन से यूट्यूब खोलकर बताया कि अब ऐसे कई कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो साइन लैंग्वेज का उपयोग कर अपना कंटेंट बना रहे हैं। साइन लैंग्वेज ने उनके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अधिक सुलभ और उपयोगी बना दिया है। खेलों में भी हो रहा है साइन लैंग्वेज का उपयोग- मूवी देखने के लिए सबटाइटल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं जो चीजें समझ में नहीं आतीं, उनके लिए वे साइन लैंग्वेज एक्सप्लेनेशन देख लेते हैं। वे बताते हैं कि क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों के पूरे मैच भी साइन लैंग्वेज में देखते हैं। वे यह भी बताते हैं कि इंटरनेट मीडिया जैसे व्हाट्‌सएप और इंस्टाग्राम से वे अपने दोस्तों से हर रोज़ वीडियो कॉल पर, साइन लैंग्वेज के ज़रिए बात करते हैं।

मानसिक दिव्‍याग बच्‍चों का भविष्‍य संवार रहा है मानसिक दिव्‍यांग विद्यालय

भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग विद्यालय में 13 बच्चे अध्ययनरत जिसमे दो तीन बच्चे सी.पी. (सेरेबल वाप्ली) प्रमष्तिक अंगधात वाले बच्चे भी है। जो अपना काम स्वंय नहीं कर सकते है। ये बोलने में सक्षम नहीं होते हैं। यह बच्‍चें अपना कार्य स्वंय नही कर सकते है। । विद्यालय में शिक्षक मुकेश शर्मा द्वारा इन बच्चों को रोजाना हल्का पुल्‍का व्यायाम कराया जाता है। उसके बाद उन्हे कपडे पहनना, जुते, चप्पल, एवं कंघी करना, खेल-कुद,डाँस करवाना आदि बहुत सारी गतिविधियां करवाई जाती है , विद्यालय में मेहुल कुमार राजोरा ने 2007-8 में विद्यालय मे प्रवेश लिया । आज राजोरा स्वंय सांयकल से विद्यालय आना एवं वापस सायकल से घर जाना अपने आप खाना खाना, मोबाइल से बातचीत करना, डांस करना सभी कार्य स्वंय करते है। इस वर्ष राहुल को कक्षा 5 वी की परीक्षा दिलाई जा रही है। यह जानकारी प्राचार्य खुमान कुवंर भारद्वाज ने दी है ।

==================

गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना से नीमच जिले के 646 गांवों में हर घर नल से मिलेगा जल

एक लाख 70 हजार से अधिक घरों में नल से मिलेगा शुद्ध पेयजल

नीमच 5 अक्‍टूबर 2024, म.प्र. शासन की 1798.05 करोड़ लागत की गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का अस्‍सी फीसदी कार्य पूरा हो गया है। योजना का सम्‍पूर्ण कार्य पूरा कर, मार्च माह से नीमच मन्‍दसौर जिले के कुल 915 गांवों में हर घर नल से शुद्ध जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जावेगा। इसमें नीमच जिले के 646 गांव एवं मन्‍दसौर जिले के 269 गांव शामिल है।

महाप्रबंधक जल निगम श्री जितेंद्र सिंह राणावत ने बताया, कि इस गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना से नीमच मन्‍दसौर जिले की 10 लाख 55 हजार 455 से अधिक जनसंख्‍या लाभांवित होगी। इसके साथ ही नीमच जिले के 6 व मन्‍दसौर जिले की 1 नगरीय निकाय को भी योजना से बल्‍क मात्रा में शुद्ध जल प्रदाय किया जावेगा। नगर परिषद जीरन को 2.0 एम.एल.डी., रतनगढ़ को 1.8 एम.एल.डी., अठाना को 0.9 एम.एल.डी., सरवानिया महाराज को 1.3 एम.एल.डी., सिंगोली को 1.5 एम.एल.डी., कुकड़ेश्‍वर को 1.6 एम.एल.डी. एवं नारायणगढ़ (मन्‍दसौर) को 1.7 एम.एल.डी. जल प्रदाय किया जावेगा। योजना के तहत निर्माण कार्य मैसर्स दिलीप बिल्‍डकान लिमिटेड भोपाल द्वारा किया जा रहा है।

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत 168.72 एम.एल.डी. क्षमता का ग्राम सालरामाला में एक इन्‍टरवेल एवं एप्रोच ब्रिज निर्माण का कार्य प्रगति पर है। रा वाटर पम्पिंग मैन पाईप लाईन 11.80 किलोमीटर बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है। ग्राम बस्‍सी के समीप 136 एम.एल.डी. क्षमता का वृहद वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट निर्माण का कार्य भी 80 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। क्‍लीयर वाटर पम्पिंग मैन पाईपलाईन बिछाने का कार्य 0.595 किलोमीटर में किया जा रहा है। पचास से 2100 किलोलीटर क्षमता के 21 क्‍लीयर वाटर सम्‍प निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। योजना के तहत पचास से 650 किलोलीटर क्षमता के 316 आर.सी.सी. ओव्‍हर हैड टैंक निर्माण का कार्य प्रगति पर है। क्‍लीयर वाटर ग्रेविटी/मैन फीडर का कार्य 1754.89 किलोमीटर लंबाई में किया जा रहा है। इसमें से 1447.92 किलोमीटर पाईपलाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है।

इस योजना के तहत 4733.67 किलोमीटर लंबी जल वितरण पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें से अब तक 3766.20 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस योजना के तहत कुल 1 लाख 70 हजार 617 घरेलू नल कनेक्‍शन दिए जाना है। इनमें से अब तक 1 लाख 39 हजार 462 घरेलू नल कनेकशन प्रदाय किए जा चुके हैं। योजना के तहत विभिन्‍न निर्माण कार्यों के कारण 1147 किलोमीटर रोड़ कटिंग की गई थी। इसमें से अब तक 328.27 किलोमीटर रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। शेष 819.455 किलोमीटर रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य भी तेजी से लगभग 50 टीमों द्वारा निरंतर किया जा रहा है। रेस्‍ट्रोरेशन का सम्‍पूर्ण कार्य नवम्‍बर तक पूरा कर लिया जाएगा। महाप्रबंधक जल निगम श्री राणावत ने बताया, कि गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना से माह मार्च 2025 के प्रथम सप्‍ताह से हर घर नल से शुद्ध जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}