भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासुवासरा
देवरिया विजय में तीनो धाम की यात्रा कर लोटे यात्रियों का ग्रामवासियो द्वारा ढ़ोल ढमाकों के साथ भव्य स्वागत वंदन किया

========
देवरिया विजय में तीनो धाम की यात्रा कर लोटे यात्रियों का ग्रामवासियो द्वारा ढ़ोल ढमाकों के साथ भव्य स्वागत वंदन किया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया विजय के गणमान्य नागरिक एवं सर्वधर्म समाज जनो ने तीनों धाम की यात्रा परमेश्वर की आश्रम कृपा से सकुशल देवरिया विजय पहुंचे। जहां पर ग्रामवासियो और ने उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया। वही सभी को गले मिलकर शुभकामनाएं दी। जिसमें तीनों धाम की यात्रा करने वाले देवरिया विजय के सुवासरा भाजपा मंडल के महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा के बड़े भाई पूर्व अध्यापक मोहन सिंह देवड़ा, दशरथ सिंह देवड़ा, गजरासिंह देवड़ा और देवरिया विजय ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मदनलाल विश्वकर्मा को सभी ने तीनों धाम की यात्रा मंगलमय की और देवरिया विजय में ढोल धमाका से उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।