सुवासरामंदसौर जिला
सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उमावि सुवासरा में दो दिवसीय दलीय प्रतियोगिता समापन

सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उमावि सुवासरा में दो दिवसीय दलीय प्रतियोगिता समापन

समापन सत्र का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री चमन सिंह देवड़ा ने किया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री दिनेश जोशी एवं निर्णायक टोली का परिचय सुवासरा के खेल आचार्य श्री अनिल सोनी ने करवाया।समापन के अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील सोनी ने माना।
इस प्रकार विद्यालय में चल रही दो दिवसीय विभागीय दलीय प्रतियोगिताओं का सकुशल समापन हुआ।