मंदसौर पुलिस को लुट/डकैती कि योजना बनाते हुए हरियाणा व राजस्थान अन्तराज्यीय गैंग के शातिर बदमाशो को पकडने मे मिली सफलता
///////////////////////////////////////////////
मंदसौर – पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा निर्देशित किया एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवंनगर पुलिस अधिक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व मे थाना नई आबादी की टीम सउनि सुनीलसिंह तौमर को मिली बडी सफलता । कैथल (हरियाणा) व अलवर (राजस्थान) के चार शातिर बदमाशो को सीतामऊ रोड पर स्थित पाईप फैक्ट्री में लुट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार।
थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना नईआबादी के सउनि सुनीलसिंह तौमर को मुखबिर सुचना मिली की सीतामऊ फाटक ब्रिज के पास चार बदमाश बैठे है जो सीतामऊ रोड स्थित पाईप फैक्ट्री में लुट की योजना बना रहै जो उक्त सुचना पर सउनि सुनीलसिंह तौमर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह बल के साथ दबिश देकर कैथल (हरियाणा) व अलवर (राजस्थान) के चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई, तथा आरोपीगणो के कब्जे से चोरी के मश्रुका किमती 30 लाख रुपये व एक आईशर ट्रक किमती 20 लाख रुपये एवं 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की अवैध शराब जप्त की गई एवं लुट में उपयोग आने वाले आला जरब जप्त की गई है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण मेवात हरियाणा की अन्तराज्यीय गैंग बनाकर ट्रक लेकर लगातार रैकी करते है तथा जहां पर नल जल योजना के पाईप मिलते है उनको रात्री में चुराकर ट्रको में भर लेते थे । आरोपीयो के द्वारा थाना भानपुरा थाना रतनगढ जिला नीमच तथा बडवानी जिले के नांगलवाडी थाना क्षैत्र से चोरी की वारदाते करना कबुला है, आरोपीयो से जप्त पाईप आरोपीयो के द्वारा नांगलवाडी बडवानी थाना क्षैत्र से चोरी किए है तथा वापसी पर मंदसौर से गुजरते हुए सीतामऊ रोड स्थित पाईप फैक्ट्री पर लुट की योजना बना रहै थे जो पुलिस द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया है।
जप्त सामग्रीः- 01. नल जल योजना के 60 नग पाईप किमती 30 लाख रुपये ।
02. 03 प्लास्टिक की कैन में भरी अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब किमती 6 हजार रुपये ।
03. एक आईशर ट्रक क्रमांक एचआर 55 एएन 7822 किमती 20 लाख रुपये ।
04. एक लोहे की धारदार तलवार एवं लाल मिर्च पाऊडर पैकेट, एक लोहे की टामी, दो लट्ठ आदि
गिरफ्तार आरोपीः-01.आशु पिता खुर्शीद मेवाती उम्र 48 साल निवासी फुलवास थाना तिजारा जिला केथल हरियाणा
02. नाबीद पिता खुर्शीद मेवाती उम्र 26 साल निवासी फुलवास थाना तिजारा जिला केथल हरियाणा
3.मोहम्मद सैफ पिता आशु मेवाती उम्र 20 साल निवासी फुलवास थाना तिजारा जिला केथल हरियाणा
04. अली मो. पिता जैतुन मेव उम्र 30 साल निवासी जयसिंहपुरा थाना बडोदामैंव जिला अलवर राजस्थान
आरोपीगणो के विभिन्न थाना क्षैत्रो में पाईप चोरी की वारदाते कि है, जिनका विवरण निम्नानुसार है।
क्रमांक अपराध क्रमांक धारा पुलिस थाना
01. 187/24 303 बीएनएस थाना सिंगोली जिला नीमच
02. 284/24 303 बीएनएस थाना भानपुरा जिला मंदसौर
03. 225/24 303 बीएनएस थाना नागलवाडी जिला बडवानी
04. 135/20 379 भादवि थाना सदर जिला अलवर राजस्थान
05. 15/21 379 भादवि थाना सदर जिला अलवर राजस्थान
उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी उनि कपील सौराष्ट्रीय थाना वायडीनगर, उनि शैलेन्द्रसिंह कनेश थाना शहर कोतवाली, उनि सत्येन्द्र राजपुत(प्रभारी सायबर सेल) एवं सुनीलसिंह तौमर, प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 194 दशरथ मालवीय, प्रआर 102 जितेन्द्रसिंह, प्रआर 653 गगन राठौर, प्रआर आशीष बैरागी व आर मनीष (सायबर सैल) आर 199 राहुल यादव, आर 514 रामकृष्ण नागदा, आर 903 पुष्पराजसिंह, आर 199 राहुल यादव, आर 360 पुष्कर धनगर आर नरेन्द्रसिंह थाना कोतवाली, आर 783 हीरा यादव थाना शामगढ व एफआरवी चालक प्रदीपसिंह का सराहनीय योगदान रहा।