हरिओम वीर केंद्रीय मंत्री पासवान के कर कमलों द्वारा दीक्षांत समारोह नोएडा में सम्मानित
/////////////////////////////////////////////////
मंदसौर – मंदसौर जिले के गांव लदुसा के हरिओम वीर ने पत्रकरिता क्षेत्र में स्नातकोत्तर 2019- 21 की बैच में पूर्ण की थी। बता दें कि हरिओम के पिता गोपाल वीर लैक्चरार के पद पर अफजलपुर में पदस्थ है। जिसको लेकर नोएडा फिल्म सिटी में स्थित टी सीरीज संस्थान में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रहे। विशेष अतिथि बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार रही। इस कार्यक्रम में हरिओम वीर को अतिथियों के कर कमलों द्वारा सिल्वर मेडल के साथ डिग्री देकर सम्मानित किया। डिग्री नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से प्राप्त हुई। वहीं इसके साथ ही टी सीरीज संस्थान द्वारा पीजी डिप्लोमा इन टीवी जर्नलिज्म और सार्टिफिकेट इन मोजो जर्नलिज्म भी दिया गया।
इस दौरान श्री पासवान ने संबोधित करते हुए सभी डिग्री होल्डर्स को अपने क्षेत्र में ऊंची उड़ान भरने की बात कहते हुए प्रोत्साहित किया और नित नए आयाम स्थापित किए जाए इस जिम्मेदारी से अवगत करवाया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंदसौर के युवा हरिओम वीर इन दिनों न्यूज वर्ल्ड इंडिया दिल्ली के संवाददाता के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में बुलंद भारत डिजिटल चैनल के लिए हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव को भी कवर किया है। इनसे पूर्व साधना न्यूज मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़, एचएनएन उत्तरप्रदेश- उत्तराखंड के साथ ही कई मीडिया हाऊस में सेवाएं दे चुके हैं। दीक्षांत समारोह लक्ष्मी स्टूडियो, फिल्म सिटी नोएडा में आयोजित हुआ।