जिला बदर करने के बाद भी भय व आतंक से अपराधिक गतिविधि,एसपी ने की कार्यवाही, केन्द्रीय जेल इन्दौर भेजा
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के निर्देशन मे आदतन अपराधी फारुख उर्फ नड्डा पिता एहमद मथारिया उम्र 44 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा जिला मन्दसौर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1999 के तहत कार्यवाही की गई । उक्त अनावेदक का मन्दसौर ही नही वरन् मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के अन्य सरहदी जिलो मे भी काफी भय एवं आतंक व्याप्त है उक्त अनावेदक शातिर अपराधी होकर, अपने आतंक एवं भय से आम जन का रास्ता रोककर, अश्लील गाली गलौच कर मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, प्राणघातक हमला, अवैध हथियार रखना, साथियो के साथ मिलकर बलवा करना, जुआं –सट्टा , शासकिय कार्य मे बाधा, जिला बदर आदेश का भी उल्लंघन करना जैसे गंभीर अपराध के अतिरिक्त अन्य अवैध कार्यो मे सक्रिय रूप से संलिप्त होकर पेशेवर अपराधी है । अनावेदक का वर्ष 2023-2024 मे जिला बदर करने के बाद भी इसके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नही लगाया जा सका था जिस कारण अनावेदक के विरुध्द कठोर कार्यवाही करना अतिआवश्यक हो गया था । अनावेदक के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर अपने भय व आतंक से आपराधिक जगत मे शौहरत हासिल किये हुए है । अनावेदक अपनी आरोपी जगत मे प्रभुत्व बनाये रखने हेतु बैखोफ होकर गंभीर अपराध घटित करने मे संकोचित नही होता है । अनावेदक का अपराध जगत मे इतना प्रभुत्व बढ चुका है कि लोक व्यवस्था एवं आम लोगो का सामान्य जन जीवन अनावेदक के खौंफ एवं भय से अत्यधिक प्रभावित होकर डर एवं आतंका का माहौल पूर्णतः व्याप्त हो चुका था ।
लोक व्यवस्था के अनुरक्षण के प्रतिकुल कार्य करने एवं अनावेदक द्वारा निर्मित भय एवं आतंक के माहौल को समाप्त करना नित्ताँत आवश्यक होने से पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के प्रतिवेदन पर माननीय जिला दण्डाधिकारी जिला मन्दसौर द्वारा अनावेदक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अधीन आदेश जारी किया गया जिसके परिपालन मे अनावेदक को जिला जेल मन्दसौर से केन्द्रीय जेल इन्दौर भेजा गया है।
शातिर अपराधी का आपराधिक रिकार्ड
फारुख उर्फ नड्डा पिता एहमद मथारिया मुल्तानी मथारिया उम्र 44 साल निवासी नाहर सय्यद हाल मुकाम मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर
क्र अपराध क्र धारा रिमार्क
01 92/1999 324 भादवि दोषमुक्त
02 266/2000 307,34,326 भादवि दोषमुक्त
03 42/2001 341,294,506,34 भादवि राजीनामा
04 62/2001 341,294,506,34 भादवि राजीनामा
05 45/2022 25 आर्म्स एक्ट विचाराधीन
06 279/2002 8,11 पशु क्रुरता अधि. , 25 आर्म्स एक्ट विचाराधीन
07 81/2003 13 जुआ एक्ट 100 जुर्माना
08 48/2004 4(क) धुत विधान 500 जुर्माना
09 61/2004 452,323,294,506,34 भादवि राजीनामा
10 153/2004 4(क) धुत विधान 500 जुर्माना
11 156/2004 341,294,506बी, 34 भादवि राजीनामा
12 197/2004 4(क) धुत विधान अर्थदण्ड
13 190/2006 4(क) धुत विधान विचाराधीन
14 261/2006 25 आर्म्स एक्ट विचाराधीन
15 03/2017 452,323,294,506बी भादवि., 25 आर्म्स एक्ट विचाराधीन
16 04/2007 8,11 पशु क्रुरता अधि. विचाराधीन
17 05/2007 295 भादवि., 8,11 पशु क्रुरता अधि. विचाराधीन
18 269/2008 353,332,294,323,294,324,34 भादवि. विचाराधीन
19 160/2010 188 भादवि., 14,15,16 म.प्र. रा.सु.का. अधि. विचाराधीन
20 88/2011 327,294,323,506,34 भादवि. विचाराधीन
21 136/16 323,294,506,34,341 भादवि विचाराधीन
22 395/2016 452,323,294,506,34,341 भादवि 100 जुर्माना
23 207/2017 427,384,323,294,506,34 भादवि विचाराधीन
24 172/2018 294,323,506,34 भादवि विचाराधीन
25 294/18 13 जुआ एक्ट 100 जुर्माना
26 333/2018 13 जुआ एक्ट विचाराधीन
27 188/2019 3,4 सार्वजनिक अधि. विचाराधीन
28 189/2019 147,149,294,353 भादवि., 3 संपत्ती विरूपण अधि. विचाराधीन
29 385/2020 3,4 पब्लिग गेंबलिंग एक्ट 1976 1000 जुर्माना
30 286/2020 457,384,29 भादवि, 4,5,9 गौवंश अधि. विचाराधीन
— 27.08.2020 धारा 3 की उपधारा 2 एन.एस.ए. अधि. 1980
31 501/2020 294,323 भादवि 100 जुर्माना
32 21/2021 13 सार्वजनिक राज. धुत अधि. 1949 अर्थदण्ड
33 09/2022 रोजनामचा रिपोर्ट
34 25/2023 4 (क) ध्रुत विधान विचाराधीन
35 251/2023 294,323,324,506 विचाराधीन
35 366/2023 307,323,294,506 भादवि ईजाफा धारा 25 आर्म्स एक्ट पुलिस विवेचना मे
36 132/2024 294,323,506,34 भादवि. पुलिस विवेचना मे
37 210/2024 195-ए,294,506,34 भादवि ईजाफा धारा 14,15 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 पुलिस विवेचना में।