सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
महाराजा अजमीढ़ देवजी जयंती पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने निकाली विशाल शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

मंदसौर स्वर्णकार समाज मध्यप्रदेश में एकता की एक मिसाल-स्वर्णकला बोर्ड सदस्य अजय सोनी

मन्दसौर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा महाराजा अजमीढ़ देवजी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। समाज महाराजा अजमीढ़ जयंती पर एक भव्य व विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली जिसमें समाजजन भक्ति गीतों पर थिरकते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
यह विशाल शोभायात्रा मॉँ लालबाई फूलबाई चारभुजानाथ मंदिर शहर से निकाली पर पूजन अर्चन करने के पश्चात् निकाली गई। शोभायात्रा में पुरूष वर्ग सफेद पोशाक व मातृशक्ति लाल चुनड़ी साड़ी पहनकर सम्मिलित हुई। रास्ते भर समाजजन बड़े उत्साह से नृत्य करते हुए चल रहे थे। महाराजा अजमीढ़ के जयकारों के साथ यह शोभायात्रा शहर किला रोड़, सराफा बाजार, सदर बाजार, घण्टाघर, कालाखेत, नयापुरा, नरसिंहपुरा होते हुए हाटकेश्वर भवन पहुुंची। शोभायात्रा मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजजनों द्वारा पुष्पवर्षा व स्वल्पाहार के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा हाटकेश्वर धाम पहुंची जहां पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अजमीढ़ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष व म.प्र. स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य अजय सोनी ने कहा कि मंदसौर स्वर्णकार समाज मध्यप्रदेश में एकता की एक मिसाल है। मंदसौर सोनी समाज को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये प्रदेश स्तर पर स्वर्णकला बोर्ड प्रयासरत है। सोनी समाज के युवा अपने परिश्रम के बल पर समाज का नाम रोशन कर रहे है। उन्हांेने युवाओं से अपने पारम्परिक व्यवसाय को ओर गति देने का आव्हान किया।
समाजजनों ने की घोषणाएं- शोभायात्रा के पूर्व चंवर झुलाने एवं कलश की बोली लालबाई फूलबाई मंदिर प्रांगण में लगाई गई। जिसमें जिलाध्यक्ष अजय सोनी ने 21 हजार 100 रू. में चंवर झुलाने की बोली का लाभ लिया। उसके पश्चात् शोभायात्रा निकाली गई। हाटकेश्वर भवन पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष व म.प्र. स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य अजय सोनी, रामलाल सोनी, सुनील सोनी मयंक सोनी परिवार ने स्वर्णकार समाज के नए भवन में वातानुकूलित कक्ष बनाने की घोषणा की। तथा डालूराम पृथ्वीराज सोनी परिवार ने 21 लाख रू. की जमीन समाज को देने की घोषणा की। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा रामलाल सोनी, अजय सोनी एवं पृथ्वीराज सोनी, बहादुर सोनी का पुष्पमाला पहनाकर बहुमान किया गया।
ये हुए सम्मिलित- चल समारोह एवं कार्यक्रम में विधायक विपिन जैन, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, युवा नेता राजेश गुर्जर, प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज सोनी, प्रदेश मार्गदर्शक मण्डल सदस्य नागेश्वर सोनी, समाज के जिलाध्यक्ष एवं स्वर्णकला बोर्ड सदस्य अजय सोनी (कॉलोनाईजर), शहर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन डाबर, जनकूपुरा पंचायत के अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, ट्रस्ट के निलेश सोनी, रमेश सोनी नारायणगढ़वाला, जिला महामंत्री जयप्रकाश सोनी, शहर पंचायत सचिव भूपेन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी धुंधड़कावाला, जनकूपुरा पंचायत के सचिव जगदीश अठाना, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल सोनी जावदवाला, जिला कोषाध्यक्ष राजेश सोनी एरावाला, महिला जिलाध्यक्ष मधू मनोहरलाल सोनी, जिला महामंत्री गायत्री सोनी, नगर अध्यक्ष हंसा सोनी, शहर पंचायत अध्यक्ष बबीता सोनी, सचिव कृष्णा सोनी, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष कविता सोनी, सचिव संगीता सोनी, मांगीलाल सोनी आकोदड़ावाला, विनोद सोनी एसएसएन, भवानीशंकर सोनी मिड इंडिया, पवन सोनी, अनिल सोनी बीएसएनएल, राजा सोनी बाजीगर, हेमन्त सोनी, अजय चौधरी, विमल वर्मा, कमलेश सोनी लाला, मनीष सोनी लाला, मुकेश सोनी, कमलेश सोनी, दीपक सोनी दीवान, जितेन्द्र सोनी धुंधड़कावाला, अशोक सोनी पतंजलि, कमलेश सोनी पटवारी, कृष्णकुमार डाबर, मनोहरलाल सोनी सफाईबंद, महेश ऐरावाला, महेश सम्राट, राजेश सोनी जयपुरवाला, रमेश सोनी अडानिया, विजय सोनी, युवा मण्डल के अध्यक्षद्वय अंकित सोनी, तनिष्क सोनी, सचिव एकलव्य सोनी, अंतिम सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्ति, पुरूष, युवा एवं बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजा सोनी कुलथिया ने किया व आभार भूपेन्द्र सोनी प्रतापगढ़वाला ने माना।