शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु 10 सितंबर तक करें ऑनलाईन आवेदन

शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु 10 सितंबर तक करें ऑनलाईन आवेदन
मंदसौर । शासकीय आईटीआई प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय आईटीआई गरोठ, शामगढ़, मल्हारगढ़, सीतामऊ, भानपुरा एवं मंदसौर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 तक जारी है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर “पहले आओ पहले पाओ” राउंड में संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन हेतु विद्यार्थी कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर प्रवेश-2025 विकल्प में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।आईटीआई में प्रवेश हेतु वेल्डर, कोपा, डीज़ल मैकेनिक, स्टेनोग्राफर (हिंदी) एवं स्टेनोग्राफर (अंग्रेज़ी) जैसे व्यवसाय उपलब्ध हैं। 8 वीं एवं 10 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शीघ्र संबंधित शासकीय आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालयीन समय पर संबंधित शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।