नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 अक्टूबर 2024 शुक्रवार

भादवामाता में 6 अक्‍टूबर को संस्‍कृति विभाग की प्रस्‍तुति ‘’रक्‍तबीज का वध’’

देवी गीतों की प्रस्‍तुति देंगे कलाकार

नीमच 3 अक्‍टूबर 2024, म.प्र.शासन संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 6 अक्‍टूबर को शाम 6.30 बजे महामाया मॉ भादवामाता मंदिर परिसर नीमच में शक्ति पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस शक्ति पर्व में उज्‍जैन के श्री हीरामणी वर्मा एवं साथी देवी गीत की प्रस्‍तुति देंगे। भोपाल की सोनिया नाग, एवं साथी कलाकारों द्वारा ‘’रक्‍तबीज का वध’’ की प्रस्‍तुति दी जावेगी । कार्यक्रम में भोपाल के कलाकार दुर्गा मिश्रा एवं साथीगणों द्वारा अन्‍नत स्‍वरूपा मॉ दुर्गा तथा भोपाल के भजन गायक श्री आकाश गुंटीवार एवं साथि‍यों द्वारा भजनों की प्रस्‍तुति दी जावेगी। इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा। संस्‍कृति विभाग द्वारा अधिकाधिक श्रृद्धालुओं से इस कार्यक्रम में उपस्थि‍त होने का आगृह किया गया हैं।

==========

जिले की शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं की सभी प्रसव पूर्व जांचे कर, अनमोल पोर्टल पर दर्ज हो- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों की समीक्षा में दिए निर्देश

नीमच 3 अक्‍टूबर 2024, जिले की शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जाकर, उनकी सभी प्रसव पूर्व जांचे सुनिश्चित की जाए और एएनसी जॉंच की जानकारी अनमोल पोर्टल पर दर्ज की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में सभी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों एवं टीकाकरण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.मेहन्‍द्र पाटील, सभी बीएमओ एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी उपस्थि‍त थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि डीपीएम स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सभी पोर्टल अपडेट रखना सुनिश्चित करें, पोर्टल पर सही-सही डेटा दर्ज हो। उन्‍होने निर्देश दिए, कि निजी चि‍कित्‍सालयों में एएनसी करवाने वाली गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्‍त कर, अनमोल पोर्टल दर्ज करवाएं। कोई भी महिला अनमोल पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे नहीं।

सभी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों का एक साथ सर्वेक्षण करवाएं:- बैठक में कुष्‍ठ उन्‍नमूलन, राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍नमूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के लिए एक प्रारूप तैयार कर, एक साथ उनका सर्वेक्षण करवाकर, जानकारी संकलित की जाए। कलेक्‍टर ने आगामी हेडकाउन्‍ट सर्वे के साथ ही सम्‍पूर्ण जिले में सभी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के संबंध में भी सर्वेक्षण करवाने के निर्देश सभी बीएमओ को दिए।

आरबीएसके टीम की सराहना:- बैठक में कलेक्‍टर ने आरबीएसके की टीम व्‍दारा जिले में सभी छात्रावासों के विद्यार्थियों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं जिले में की गई मरीजों की स्‍क्रीनिंग एवं उनकी समुचित उपचार व्‍यवस्‍था के कार्य पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए सराहना की। उन्‍होने आरबीएसके टीम को निर्देश दिए, कि मेजर सर्जरी से शेष रहे नो मरीजों का भी नि:शुल्‍क उपचार करवाना सुनिश्चित करें।

============

शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत मनासा में कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 3 अक्‍टूबर 2024, शक्ति अभिनंदन अभियान” के अंतर्गत पर सामुदायिक कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जनपद मनासा में आयोजित इस कार्यशाला में गुरूवार को महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद्र मेहरा के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन की सभी सामुदायिक कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यशाला में महिलाओं एवं बाल सुरक्षा अधिनियम सहित, बाल विवाह अधिनियम 2006, पॉक्सो एक्ट और महिला हिंसा से संबंधित शिकायत या जानकारी हेतु आवश्यक नंबर जैसे 100,1098, 181, 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आजीविका मिशन के जनपद प्रबंधक श्री नरेन्द्र परमार व उप प्रबंधक श्री महेंद्र अलावा और जिला समन्वयक श्री संदीप दीखित एवं मनासा जनपद की सभी सामुदायिक कार्यकर्ता उपस्थित थी।

================

नवरात्रि मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए जाए-श्री चंद्रा

विधायक, कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने भादवामाता में नवरात्रि मेला तैयारियों का लिया जायजा

नीमच 3 अक्‍टूबर 2024, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने गुरुवार को नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र आरोग्य स्थल मालवा की वैष्णो देवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवामाता के मंदिर पहुंच कर, मां भादवामाता के दर्शन किए और जिलेवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।

कलेक्टर एवं एस.पी. ने भादवामाता में मेला परिसर का निरीक्षण कर नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर एवं एस.पी. नवरात्रि पहले दिन मंदिर में पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्‍वज फहराया। उन्‍होंने सम्‍पूर्ण मेला परिसर का निरीक्षण कर श्रृद्धालुओं के लिए की गई विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं का मौके पर अवलोकन किया और सम्‍बधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने भादवामाता नवरात्रि मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन के लिए सुगम प्रवेश एवं निर्गम की व्‍यवस्‍था, पर्याप्‍त पेयजल व्‍यवस्‍था, प्रकाश व्‍यवस्‍था, रियायती दर पर भोजन व्‍यवस्‍था, वाहनों के पार्किंग की व्‍यवस्‍था, बेहतर व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने मंदिर प्रबंधन समिति को निर्देशित किया, कि मेले में आने वाले दिव्‍यांग श्रृद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्‍यान रखे। पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम करने एवं भादवामाता आने वाले मार्गो पर सुगम यातायात व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एस.डी.एम.डॉ.ममता खेडे, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अन्‍य अधिकारी, प्रबंध समिति के सदस्‍य एवं श्रृद्धालु उपस्थित थे।

उल्लैखनीय, कि नीमच जिले में मालवा की वैष्णो देवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवामाता में नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। नवरात्रि में दूर दराज के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भादवा माता पहुंचकर दर्शन करते हैं।

==================

जनपद साधारण सभा की बैठक सात को

नीमच 3 अक्‍टूबर 2024, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 7 अक्‍टूबर 2024 को दोपहर 12.30 बजे श्रीमती शारदा धनगर जनपद अध्‍यक्ष की अध्‍यक्षता में जनपद सभा भवन,(बी.आर.सी) नीमच पर आयोजित की जा रही है।जनपद सीईओं श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे ने जनपद के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

=======================

कर्नाटक के राज्‍यपाल का दोरा कार्यक्रम

नीमच 3 अक्‍टूबर 2024, कर्नाटक के महामहिम राज्‍यपाल श्री थावरचन्‍द गेहलोत का आज 4 अक्‍टूबर 2024 को नागदा से प्रात:10 बजे प्रस्‍थान कर 12.30 बजे नीमच सर्किट हाउस आगमन होगा। श्री गेहलोत नीमच से दोपहर 1.30 बजे श्री सावलिया सेठ मंदिर मण्‍डफिया (राजस्‍थान) के लिए प्रस्‍थान करेगे और 6 अक्‍टूबर को प्रात: 10 बजे उदयपुर से प्रस्‍थान कर दोपहर 12.30 बजे नीमच सर्किट हाउस पहुंचेगें। वे दोपहर 1.30 बजे नागदा के लिए प्रस्‍थान करेगें।

================

सुरक्षा कर्मियों के पंजीयन शिविरों का आयोजन

नीमच 3 अक्‍टूबर 2024, एस.आई.एस.सिक्‍यूरिटी लिमिटेड व्‍दारा सुरक्षा कार्यो के लिए उम्‍मीदवारों का पंजीयन कर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए थाना स्‍तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे है। थाना परिसर जावद में 5 अक्‍टूबर, थाना परिसर जीरन में 6 अक्‍टूबर, थाना मनासा में 7 अक्‍टूबर, कुकडेश्‍वर में 8 अक्‍टूबर एवं पुलिस थाना नीमच सिटी में 9 अक्‍टूबर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवेदकों का पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में आवेदक जिनकी उम्र 19 से 40 वर्ष हो, वजन 59 से 90 किलोग्राम, सीना 80 से 85 से.मी. हो एवं 10वीं उत्‍तीर्ण हो और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ्‍य हो, शिविर में उपस्थित होकर, अपना पंजीयन करवा सकते है। पुलिस अधीक्षक नीमच व्‍दारा संबंधित थाना प्रभारियों को शिविर दौरान आवश्‍यक सुरक्षा व्‍यवस्‍था लगाने के निर्देश दिए है। यह जानकारी एस.आई.एस.प्रायवेट लिमिटेड के भर्ती अधिकारी श्री सुरेन्‍द्र कुमार ने दी है।

===================

मंदसौर में जैन धर्म पाठशाला आयोजित करने वाली महिलाएं सूरत अधिवेशन में सम्मानित

 

मन्दसौर। खतरगछ श्री संघ का सूरत गुजरात में आयोजित अष्टम राष्ट्रीय में मंदसौर में जैन धर्म के मर्म की पाठशाला आयोजित करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

यह तीन दिवसीय अधिवेशन सूरत गुजरात के पाल प्रांगण में परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्री मणिप्रभसागरजी के सानिध्य मे आयोजित हुआ। जिसमे मंदसौर महिला परिषद को ज्ञान वाटिका को संचालित कर जैन धर्म के मर्म क़ी पाठशाला आयोजित करने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया। जिसमे परिषद क़ी अध्यक्ष

परिषद अध्यक्ष श्रीमती चंचल चौरडिया, ज्ञान वाटिका की शिक्षिका श्रीमती सुनीता चौधरी, श्रीमती इंदुबाला कोठारी, श्रीमती हंसा पोखरना, श्रीमती सुभद्रा डोसी, श्रीमती पिंकी नाहटा, कु.राशि कोठारी को सम्मानित किया गया।

===============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}