मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अक्टूबर 2024 शनिवार

 

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मंदसौर में मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ दिलाई  गई

मंदसौर। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मंदसौर के प्राचार्य डॉ.q डी.सी. गुप्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, म. प्र. शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा   विद्यार्थियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार  मद्य निषेध सप्ताह गांधी जयंती 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा,जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराया जाकर, नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनजागृति एवं चेतना निर्माण किया जाकर मध्यप्रदेश को नशामुक्त बनाना है।जिसके तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता द्वारा नशे के सेवन से दूर रहने हेतु नशा मुक्ति शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्राचार्य डी.सी. गुप्ता ने विद्यार्थियों को कहा कि हमें मादक द्रव्यों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे हमारी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। बुद्धि के नाश होने पर नशे के सेवन करने वाले का सर्वनाश हो जाता है।रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने कहा कि नशा सभ्य समाज के लिए अभिशाप है।  नशे से दूर रहने के लिए हमें दृढ़ संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजकपूर वर्मा, प्रो. आर.एस. सोनी, प्रो. कविश पाटीदार, मुख्य लिपिक श्री धर्मेन्द्र आर्य समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

==============

पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्वों की बधाई

मंदसौर -पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा नगर वासियों को आगामी पर्वों की बधाई देते अपील की गई है किसी भी प्रकार की शिकायत की सूचना तत्काल पुलिस को दे एवम किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित न करे, अन्यथा मंदसौर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। मंदसौर पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

================

आर्ट ऑफ लिविंग का नाड़ी परीक्षण शिविर 9 अक्टूबर को

मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर 9 अक्टूबर, बुधवार को डिवाइन शॉप ,प्रियांशी आर्किर्टेक्ट्स, इंदौरा नमकीन के पास रोड नं. 3 कालाखेत मंदसौर में प्रातः 9 से दोप. 1 बजे तक एवं दोप. 3 से सायं 5 बजे तक पर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बैंगलोर नाड़ी के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकारों परीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9826252345 एवं 9406830306 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

==========

रोटरी क्लब द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों को योग शिक्षा दी
पौष्टिक आहार भी वितरित किया

मन्दसौर। रोटरी क्लब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सदा सेवा कार्य करता रहा है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब मंदसौर के अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने उत्कृष्ट विद्यालय में करीब 800 बच्चो को स्वस्थ रहने के लिये योग की आवश्यकता के बारे में बताया। योग में सबसे महत्वपूर्ण श्वास लेने की प्रक्रिया पर ध्यान आकर्षित करते हुए सही तरीके से श्वास लेने की विधि एवं उससे होने वाले शारीरिक लाभ समझाये। अधिकतर बच्चे अभी तक गलत श्वास लेते थे उनको सही कराया। योग के साथ अपने लिये हंसना भी सिखाया गया। श्री जैन ने बताया कि यदि आप दूसरों पर हंसते हो तो शरीर में नकारात्मक उर्जा पैदा होती है जो मानसिक स्तर को बिगाड़ती है औरयदि आंख बंद कर अपने लिये हंसते हो तो सकारात्मक उर्जा शारीरिक एवं मानसिक शक्ति पैदा करती है। बच्चे आजकल अधिकतर फास्ट फूड खाकर शरीर में कमजोरी पैदा करते है उन्हें क्लब की ओर से पौष्टिक आहार के पैकेट वितरित किये गये जो रोटरी क्लब के पूर्व मण्डलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र नारंग द्वारा उपलब्ध कराये गये जो बच्चों को अच्छे स्वाद के साथ प्रोटीन भी देता है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झंवर, सीए दिनेश जैन, पवन पोरवाल, ओ.पी. गौड़, अजय नागोरी आदि उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य श्रीमती विनिता प्रधान ने दिया। संचालन शिक्षक अनिल जैन ने किया। आभार क्लब सचिव रितेश भगत ने माना।

=============

बकरी पालन योजना का लाभ लेकर श्री अजहरूद्दीन ने किया बकरी पालन व्‍यवसाय स्‍थापित

मंदसौर 4 अक्‍टूबर 24/ मंदसौर जिले के तहसील सुवासरा ग्राम किशोरपुरा के रहने वाले श्री अजहरूद्दीन मोहम्‍मद हुसैन मध्‍यमवर्गीय पशुपालक है। अजहरूद्दीन के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इन्‍होंने खुद का व्‍यवसाय स्‍थापित करने का सोचा। अजहरूद्दीन को पशुपालक विभाग से बकरी पालन योजना की जानकारी मिली और इन्‍होंने खुद का बकरी पालन व्‍यवसाय शुरु किया। अजहरूद्दीन को बकरी पालन योजना अंतर्गत देशी नस्‍ल की 10 बकरी व 1 बकरा 77 हजार 456 रूपये में खरीदा। अजहरूद्दीन को बकरी पालन योजना में खुद का व्‍यवसाय स्‍थापित करने के लिये पशुपालन विभाग से 30 हजार 982 रूपये का अनुदान मिला। बकरी पालन व्‍यवसाय स्‍थापित करने के बाद हर महीने के 8 हजार रूपये कमा रहे है। इसके लिए उन्‍होने मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद दिया।

===================

एड्स जागरूकता अभियान अंतर्गत गुराडिया देदा में निकाली रैली

मंदसौर 4 अक्‍टूबर 24/ एचआईवी / एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई के द्वारा एचआईवी एड्स के प्रचार- प्रसार के लिए ग्राम गुराडिया देदा में छात्र-छात्राओं द्वारा तख्तियां पर एचआईवी एड्स के संदेश लिखकर रैली निकाली गई। इसके पहले श्री जी कॉलेज आफ फार्मेसी में विद्यार्थियों को श्री राजेश रजक द्वारा एचआईवी एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को बताया कि एचआईवी एड्स की अधिक जानकारी के लिए 1097 नंबर डायल करके प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य श्री विनोद पाटीदार, फार्मासिस्ट श्री चेनपाल सिंह राठौड़, लैब टेक्नीशियन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

==================

लाखों महिलाओं की भागीदारी से सुपोषण की ओर बढ़ रहा मध्यप्रदेश

मंदसौर 4 अक्‍टूबर 24/ प्रदेश में 97 हजार से अधिक आँगनवाड़ी, 73 लाख से अधिक हितग्राहियों को पोषण से संबंधित कई योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लगातार दे रही हैं। ये सेवाएँ राष्ट्रीय खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत सतत बिना किसी व्यवधान के दी जा रही हैं। आँगनवाड़ी केन्द्रों में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित मात्रा में 12 से 15 ग्राम प्रोटीन और 500 कैलोरी, गंभीर कुपोषित बच्चों को 20 से 25 ग्राम प्रोटीन, 800 कैलोरी, गर्भवती धात्री माता को 18 से 20 ग्राम प्रोटीन और 600 कैलोरी तथा 14 से 18 आयु वर्ग की किशोरी बालिकाओं को 18 से 20 ग्राम प्रोटीन और 600 कैलोरी प्रदाय किया जाता है।

पोषण ट्रेकर एप- बेहतर पोषण को जाँचने के लिये हर माह 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर की जाँच की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया के सुचारु क्रियान्वयन के लिये भारत सरकार ने पोषण ट्रेकर एप तैयार किया है। मध्यप्रदेश की 97 हजार से अधिक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र में दर्ज हितग्राही और प्रतिदिन पोषण सेवाएँ लेने वाले हितग्राहियों की रियल टाइम मॉनीटरिंग पोषण ट्रेकर एप से कर रही हैं। पोषण ट्रेकर एप आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों/हितग्राहियों की उपस्थिति को रियल टाइम मॉनीटरिंग से दर्ज कराता है, जिससे पूरक पोषण आहार की माँग भी सुनिश्चित रहती है। माँग के आधार पर खाद्यान्न की मात्रा की उपलब्धता भी अंकित हो जाती है। पोषण ट्रेकर एप बहुत बड़े रोबस्ट आँकड़ों को सटीक और प्रभावी तरीके से आंकलित कर उपयोगी बना देता है। ग्रामीण क्षेत्र की बाल परियोजनाओं में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सांझा चूल्हा के माध्यम से सुबह का नाश्ता तथा दोपहर का भोजन पृथक-पृथक मेनू के अनुसार पूरक पोषण आहार के रूप में दिया जाता है। शहरी क्षेत्रों में संचालित सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों/उप आँगनवाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को ताजे पके हुए पूरक पोषण आहार की व्यवस्था राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राज्य शहरी आजीविका मिशन में पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूह एवं तेजस्विनी महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से की जाती है।

1000 दिन-गोल्डन डेज़- जीवन के प्रथम एक हजार दिनों को गोल्डन डेज़/विण्डो ऑफ आपर्चुनिटीज़ कहा जाता है। यह 9 माह की गर्भावस्था और 2 वर्ष तक के शिशु की अवस्था को कहा जाता है। गर्भावस्था में शिशु अपना विकास शुरू कर लेता है, जो प्रथम 2 वर्षों में तेजी से होता है। इस दौरान विकास सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक भी होता है। यही कारण है कि इस दौरान पोषण का महत्व बहुत बढ़ जाता है। सही पोषण इस विकास में तेजी लाता है, लेकिन पोषण में कमी न सिर्फ विकास में कमी ला सकती है, बल्कि बच्चे के विकसित हो रहे अंगों, बुद्धिमत्ता, शक्ति आदि को भी बाधित कर सकती है। इसमें महिला-बाल विकास विभाग द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रदेश में चलाया जा रहा पोषण कार्यक्रम वैज्ञानिक तरीके से क्रियान्वित है। शोध अनुसार भारतीय परिवेश में सुपोषण के लिये प्रोटीन और कैलोरी को भोजन के पूरक के रूप में दिये जाने की आवश्यकता को महत्वपूर्ण माना गया है। इसके लिये मध्यप्रदेश के स्थानीय खाद्य पदार्थों से निर्मित टेक होम राशन और ताजा पका भोजन आँगनवाड़ी केन्द्रों में प्रदाय किया जाता है। पूरक पोषण आहार प्रदाय को पूरी जागरूकता से चलाया जाता है और इससे मिलने वाले प्रोटीन और कैलोरी की मात्रा की जाँच भी विभिन्न परीक्षण-शाला से की जाती है।

=============

टैली मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान में कराए पंजीयन

मंदसौर 4 अक्‍टूबर 24/ सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान द्वारा बताया गया कि संस्‍था में टैली मैनेजमेंट कोर्स शुरु किया गया है। जिसके लिए पुरुष टैली मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए पंजीयन प्रशिक्षण संस्‍थान में उपस्थित होकर करा सकते है। टैली मैनेजमेंट कोर्स 30 दिवस तक नि:शुल्‍क प्रदान किया जाएगा। पुरुष प्रतिभागी पंजीयन के लिए दो फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान सर्किट हाउस के पास मंदसौर में पंजीयन करा सकते है।

==================

फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन ने ग्राम सिंदपन मे लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

मंदसौर। फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन एनजीओं सेवा सप्ताह मना रहा है इसके अंतर्गत चतुर्थ दिवस 4 अक्टूबर के अवसर पर ग्राम सिंदपन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या मेें ग्रामीणों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ प्राप्त किया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश बैरागी, कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, सचिव डॉ ओम बैरागी और संयुक्त सचिव बालाराम धाकड़ ने बताया कि फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन एनजीओं नवनिर्मित सामाजिक संस्था है जो समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता है। संस्था 1 अक्टूबर से लगाकर 6 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मना रही है। शुक्रवार 4 अक्टूबर बुधवार को संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर ग्राम सिंदपन में लगाया गया जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वायरल बुखार सहित सभी प्रकार की सामान्य बीमारियों का निशुल्क इलाज सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विजय जी गिर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच रामनारायण धनगर, सुनील धनगर, आशाकार्यकर्ता सुपर वाइजर श्रीमति शकुंतला बैरागी, आशाकार्यकर्त व आंगन वाडी कार्य कर्ता और ग्राम वासी सहित संस्था के सदस्य सुनिल शर्मा, रमेशचंद्र गहलोत, पंकज सोनी, भारत सिंह , लक्की शर्मा, सहित फ्रिअस फ्लायर्स फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

परिषद् को किया सम्मानित

स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन पर पिपलियामंडी नगर परिषद् टीम को भारत सरकार ने किया आमंत्रित, मंत्री देवड़ा ने किया टीम को सम्मानित

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन पर पिपलियामंडी नगर परिषद् को स्वच्छता दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र सरकार ने आमंत्रित किया। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री वी सोमन्ना, केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें स्वच्छता को लेकर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को लेकर मध्यप्रदेश की 14 सदस्यीय टीम में नगर परिषद पिपलियामंडी टीम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, इंजीनियर राजेश उपाध्याय, स्वच्छता मित्र मुकेश राठौर को भी भाग लिया। इधर इसी दिवस पर मध्यप्रदेश सरकार ने भी भोपाल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पिपलियामंडी नगर परिषद् को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से महावीर जैन एवं आदिल खान ने सहभागिता की। पिपलियामंडी नगर परिषद् की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी अपने भोपाल स्थित निवास स्थान पर नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, इंजीनियर राजेश उपाध्याय, सफाई मित्र मुकेश दरोगा को आमंत्रित कर स्वच्छता के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया भी उपस्थित थे।

==============

चंबल लाइन की असमान जल वितरण व्यवस्था से जनता में असंतोष

सीतामऊ :-नगर परिषद द्वारा नगर में असमान जल वितरण किया जा रहा है। लंबे समय से नगर की जनता को चंबल योजना का इंतजार था। परंतु नगर में बिछाई गई पाइपलाइन में काफी त्रुटियां होने की वजह नगर की जनता को एक समान पानी नहीं मिल रहा है। कतिपय क्षेत्र में कोई वॉल नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण उस क्षेत्र में घण्टो नल चलते हैं और पानी नालियों में व्यर्थ बहता है। जिस कारण पानी सप्लाई होने के दौरान आखिरी क्षेत्र में पानी नहीं बचता है। पांच मिनट भी नल नहीं चलते हैं जबकि कई क्षेत्रों में एक-एक घंटा नल चलते हैं। चंबल योजना की लाइन भाई भतीजावाद की भेंट चढ़ गई है इस बारे में कई बार वार्ड पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत अधिकारी जलकल प्रभारी सभी को अवगत कराया जा चुका है। लंबे समय से वॉल नहीं होने का बहाना बनाकर लाइन को कट नहीं किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए क्षेत्र में असमान जल वितरण व्यवस्था ठीक करते हुए वॉल सिस्टम लगाया जाए ताकि समय पर सभी को पानी मिल सके समस्या के ऊचित समाधान हेतु CM हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है।-पूर्व पार्षद कैलाश लोहार न.प.सीतामऊ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}