सीतामऊ महाविद्यालय में प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों के लिए ई ग्रंथालय प्रशिक्षण
////////////////////////////////////////
सीतामऊ -शासकीय महाविद्यालय में प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों के लिए ई ग्रंथालय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें ई रिसोर्स किस प्रकार से एक्सेस किए जाएं विषय पर जानकारी प्रदान की गई। सॉफ्टवेयर का उपयोग, पंजीयन एवं ई पुस्तक पढ़ने व कैसे सर्च करना है यह सारी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई !
कार्यालय, आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्य प्रदेश शासन भोपाल के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार ई ग्रंथालय के माध्यम से ग्रंथालय का उपयोग किया जाना है, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी ऑनलाइन आईडी पासवर्ड के माध्यम से उपलब्ध पुस्तकों एवं संसाधनों का उपयोग एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लाभ ले। महाविद्यालय में प्राध्यापकों, अधिकारियों, तथा छात्रों के लिए ई- ग्रंथालय के माध्यम से उपयोगकर्ताओं हेतु ई संसाधनों एवं ई बुक्स को ऑनलाइन अध्ययन करने हेतु आईडी पासवर्ड प्रेषित किए गए हैं । आईडी पासवर्ड से ई ग्रंथालय के माध्यम से लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं महाविद्यालय में उपलब्ध कंप्यूटर, उपयोगकर्ताओं के पास घर पर स्वयं का उपलब्ध कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल एप आदि से उपयोग कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
प्रशिक्षण में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए ।
डॉ अमित कुमार पाटीदार ग्रंथपाल द्वारा कार्यक्रम का समन्वयं एवं प्रशिक्षण दिया गया, प्राचार्य डॉ. डी. के. भट्ट ने विद्यार्थियों को ई ग्रंथालय सॉफ्टवेयर के उपयोग कर लाभ प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं कॉन्फ्रेंस हॉल में पूर्ण की गई।