मैहर शारदा माता मंदिर में जूते पहन कर घूमने पर उपनिरीक्षक एन.पी. पाण्डेय को 5 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दंडित
///////////////////////////////////////
04.10.2024 को व्हाटसअप ग्रुपों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उपनिरीक्षक एन.पी. पाण्डेय, थाना देहात जुते पहन कर मंदिर प्रांगण में घुमते दिखाई दे रहे हैं। उपरी मंदिर प्रांगण के जिस भाग में उपनिरीक्षक एन.पी. पाण्डेय जूते पहनकर दिखाई दे रहे है उस भाग में जुते पहनना धार्मिक परंपरा के अनुकुल नहीं है इस बात से उपनिरीक्षक एन. पी. पाण्डेय, थाना देहात भलि-भांति परिचित हैं। साथ ही दिनांक02.10.2024 को नवरात्र मेला ड्यूटी हेतु ब्रीफिंग के दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को मेरे द्वारा स्पष्टरूप से निर्देशित किया गया था कि धार्मिक मान्यताओं/परंपराओं के कारण कोई भी अधिकारी कर्मचारी मंदिर देहात हालके उपरी प्रांगण में जुते नहीं पहनेंगे इसके बावजूद भी उपनिरीक्षक एन. पी. पाण्डेय, थाना प्रभारी उपर मंदिर के पीछे नीचला प्रांगण द्वारा जूते पहनकर उपरी प्रांगण में ड्यूटी करना पाया गया जिससे पुलिस पर आक्षेप लगने का अवसर प्राप्त हुआ। उपनिरीक्षक एन. पी. पाण्डेय, थाना देहात का यह आचरण धार्मिक परंपरओं के प्रतिकूल होकर अनुशासनहीता की परिधि में आने से उपनिरीक्षक एन.पी. पाण्डेय, थाना देहात हाल प्रभारी उपर मंदिर के पीछे नीचला प्रांगण को उक्त कृत्य हेतु रूपए 5,000/- (पांच हजार रूपए) के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।