सुवासरा में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया
//////////////////////////////////////
सुवासरा निप्र मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में 14 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त पखवाड़ा अभियान में शासन के गतिविधि कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की गई ,जैसे शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित करना, महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान,स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण ,प्रश्नोत्तरी , नुक्कड़ नाटक,साफ सफाई के प्रति रैली, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण तथा 56 वा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन और 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पखवाड़े का समापन पर गांधी जी के विचारों पर व्याख्यान हुए सात ही लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
उक्त पखवाड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी ने की एवम महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवम कर्मचारियों का सहयोग रहा तथा सैंकड़ों विद्यार्थियों ने पखवाड़ा कार्यक्रम में सहभागिता की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवम आभार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शंभू सिंह सिसोदिया ने किया।