
रतलाम। जिले में बालम ककड़ी खाने के बाद एक ही परिवार के 5 लोग बीमार हो गए। इनमें से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। मामला रतलाम के जड़वासा कला गांव का है। सोमवार शाम मांगीलाल पाटीदार धामनोद सैलाना रोड से बालम ककड़ी खरीद कर लाए थे। मंगलवार रात सभी ने बैठकर बालम ककड़ी खाई और उसके बाद बुधवार सुबह उल्टियां होने लगी। उपचार क़े दौरान 5 वर्षीय क्रियांश का निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के ग्राम जड़वासा कला में एक परिवार के 5 सदस्यों की तबियत अचानक बिगड़ी,परिवार ने दिनांक 01 अक्टूबर को शाम को बालम ककड़ी खाई, इसके पश्चात भोजन भी किया था और दिनांक 02 अक्टूबर को तबियत अचानक बिगड़ी सुबह परिवार के सभी सदस्य के साथ तीन बच्चे (4), (8 ), (11) साल उनकी मां 32 साल, पिता मांगीलाल 36 सभी 5 से 6 बार उलटी से पीड़ित हुए। 2 अक्टूबर को बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर रतलाम में साई अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया गया था और उपचार दिया गया इसके पश्चात रात में पुनः बच्चों एवम परिवार की तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय आशा कार्यकर्ता द्वारा 03 अक्टूबर को सुबह 3:30 बजे मेडिकल कॉलेज में जाकर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा एक बच्चे को ब्रेनडेड घोषित किया गया। अस्पताल पहुंचने तक बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। परिवार के अन्य सदस्यों को 3 तारीख को सुबह भर्ती कराया गया था जिनका उपचार चल रहा है।
सीएमएचओ के निर्देशन में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी, सुपरवाइजरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दल और मलेरिया अधिकारी के संयुक्त दल के द्वारा इन्वेस्टिगेशन की जा रही है साथ ही परिवार के द्वारा खाए गए पदार्थ की जांच, पानी की जांच के सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं जिन्हें जांच हेतु भेजा जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
रिपोर्ट- कमलेश शर्मा