समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 फरवरी 2025 शनिवार

////////////////////////
===============
उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की निशुल्क कार्यशाला आज
मन्दसौर। उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की निशुल्क कार्यशाला आज 22 फरवरी, शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी जिन्होंने उत्कृष्ट चयन परीक्षा का फॉर्म भरा है वे सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कार्यशाला में चयन परीक्षा की पद्धति, उत्तर शीट में उत्तर अंकित करने की विधि, प्रश्न पत्र का पैटर्न डेमो परीक्षा तथा परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह कार्यशाला बिल्कुल निशुल्क है और पूर्व पंजीयन आवश्यक नहीं है जब विद्यार्थी विद्यालय में आएगा तत्काल पंजीयन हो जाएगा और कार्यशाला में भाग ले सकेगा। उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य डॉ विनीता प्रधान ने उत्कृष्ट चयन परीक्षा मार्गदर्शन कार्यशाला में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेने का आह्वान किया है।
=========
तीन दिवसीय मेले को लेकर अधिकारियो ने किया निरिक्षण
शामगढ़- तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चंदवासा के नजदीक विश्व धरोहर के रूप में विख्यात धर्मराजेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि को लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर मंदसौर एसपी, अपर कलेक्टर, गरोठ एडिशनल एसपी, प्रभारी तहसीलदार, प्रभारी थाना प्रभारी, चंदवासा चौकी प्रभारी, ग्राम पंचायत चंदवासा के सरपंच प्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर मंदिर का निरीक्षण किया ।
===================
100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम बोरवनी ग्राम सांलरिया ब्लॉक मेलखेड़ा
शामगढ.21/2/2025/ निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जीएस चौहान एवं जिला क्षय अधिकारी डा आरके द्विवेदी डा मनिष दानगढ के सानिध्य में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम बोरवनी ग्राम सांलरिया ब्लॉक मेलखेड़ा तहसील शामगढ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलती
भूख नहीं लगाना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है कोई भी व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष के सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है गांव बोरवनी एवं सालरिया के सरपंच श्री शिवलाल दायमा एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से बी ई ई घनशयाम जांगड़े सुपरवाइजर नारायण वैध सी एच ओ हेमलता सैनी एस टी एस अनिल टेलर ए एन एम जायदा बी एक्सरै टेक्निशियन अनिल शर्मा आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
=====================
जिले में निरोगी काया अभियान 2025 का हुआ शुभारंभ
31 मार्च तक 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क की जाएगी जांच
मन्दसौर 21 फरवरी 25/ मंदसाौर जिले में “निरोगी काया अभियान” 20 फरवरी से 31 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत प्रदेशभर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिकों तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। अभियान में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क जाँच की जायेगी।
अभियान का मुख्य उद्देश्य मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की समय पर पहचान और निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। ये बीमारियाँ प्रारंभिक अवस्था में बिना लक्षणों के होती हैं, लेकिन आगे चलकर हृदय रोग, लकवा, किडनी व लीवर की बीमारियों का कारण बन सकती हैं। इसलिए इस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य जांच, रोग की शीघ्र पहचान और सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है l
================
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के आवेदन 15 जुलाई तक करें
अधिक जानकारी के लिए मत्स्योद्योग विभाग में सम्पर्क करें
मंदसौर 21 फरवरी 25/ सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री एस के महाजन ने बताया कि मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अन्तर्गत आवेदन 15 जुलाई तक करें। जिले मे स्मार्ट फिश पार्लर स्थापना ग्रामीण तालाबो मे मत्स्य बीज संवर्धन व उत्पादन, ग्रामीण तालाबो मे झीगा पालन तथा प्रशिक्षण हेतु वर्गवार लक्ष्य प्रदाय किये जाकर राशि उपलब्ध करायी गयी है। स्मार्ट फिश पार्लर के माध्यम से उपभोक्ताओ को ताजी व हाइजेनिक कंडीशन में मछली उपलब्ध करायी जावेगी। जिले मे योजनान्तर्गत 9 स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना की जावेगी। सामान्य वर्ग के 04 अ.जा. वर्ग के 03 अनुसुचित जनजाति वर्ग के 02 हितग्राहियो को लाभान्वित किया जावेगा। प्रत्येक स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु 5 लाख रू राशि का प्रावधान है जो नगरीय निकाय / पंचायत को उपलब्ध करायी जावेगी। जिसमे चयनित हितग्राही को ईकाई लागत की 10 प्रतिशत राशि रू 50 हजार अंशदान के रूप मे व मासिक शुल्क रु 1 हजार प्रति माह संबंधित नगर निकाय या पंचायत मे जमा करना होगी।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण तालाबो मे मत्स्य बीज संवर्धन व उत्पादन तथा झीगा पालन हेतु सभी वर्ग के हितग्राहियो को इकाई लागत के 40 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदाय की जावेगी।
योजना अन्तर्गत प्रदेश के सभी वर्ग के हितग्ग्रही, एन.आर.एल.एम. स्व सहायता समुह, मछुआ समुह एव मछुआ सहकारी समिति के सदस्य पात्र होगे। इच्छुक हितग्राही योजनान्तर्गत अपना आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु मत्स्योधोग विभाग मे संपर्क कर सकते है।
==================
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक के लिए सुझाव 15 मार्च तक देवें
मंदसौर 21 फरवरी 25/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टेन श्री संजय दिक्षित द्वारा बताया गया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि सैनिक कल्याण के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएं (जिनका कलेक्टर के स्तर पर निराकरण लायक हो) को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 15 मार्च तक लिखित में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्ट या ईमेल करके पहुंचा सकते है। ताकि निराकरण हेतु उन्हे जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सकें।
=====
सीएमओ श्री सिंह ने सफाई कार्य में लापरवाही करने पर दरोगा व अनुपस्थित कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही

======
पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के सभी जिला मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर स्थापना
मंदसौर 21 फरवरी 25/ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पंद्रहवें जिला मुख्यालय बुरहानपुर में भी अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य विधिवत प्रारंभ कर दिया गया है। यहां एक हजार स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए गए हैं। इससे पहले इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार में स्मार्ट मीटर स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। कंपनी के झाबुआ और खरगोन जिला मुख्यालय शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाले शहर घोषित कर दिए गए हैं। कंपनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर इंदौर शहर में 4.75 लाख स्थापित कर दिए गए हैं। वहीं कंपनी क्षेत्र के 45 नगरीय निकायों में अब तक 10 लाख 50 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए गए हैं। प्रतिदिन स्मार्ट मीटरीकरण का कार्य जारी हैं।
=================
ऑटोमोबाइल में क्रांति का नया केंद्र बन कर उभर रहा है मध्यप्रदेश
मंदसौर 21 फरवरी 25/ भारत में औद्योगिक भविष्य की रूपरेखा अब मध्यप्रदेश से तय हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य न केवल आदर्श निवेश स्थल बन कर उभर रहा है बल्कि ऑटोमोबाइल और ईवी इंडस्ट्री के एडवांस इरा की नई परिभाषा लिख रहा है। डेट्रॉयट जिस तरह 20वीं सदी में ऑटोमोबाइल क्रांति का केंद्र बना था, उसी तरह 21वीं सदी में मध्यप्रदेश ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत का फ्यूचर हब बनकर उभर रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2025) इस बदलाव का एक ऐतिहासिक मंच बनेगा, जहां दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल और ईवी कंपनियां मध्यप्रदेश के औद्योगिक भविष्य को आकार देने के लिए आगे आएंगी। यह सिर्फ निवेश आकर्षित करने का अवसर नहीं, बल्कि भारत में ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी और ई-मोबिलिटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मंच है।
भारत में ऑटोमोबाइल क्रांति की चर्चा अब पारंपरिक हब्स तक सीमित नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की उद्योग अनुकूल नीतियों और विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स नेटवर्क तक पहुंच चुकी है। राज्य सरकार की व्यवसाय समर्थक नीतियां, तेज़ अनुमोदन प्रक्रिया और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे ने निवेशकों को यह विश्वास दिलाया है कि मध्यप्रदेश ही अगला ऑटोमोबाइल सुपर हब बनने की दिशा में अग्रसर है। यहां पहले से ही 30 से अधिक ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफेक्चरर्स, 200 से ज्यादा ऑटो कंपोनेंट निर्माता और 1 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं। देश में बसों और ट्रैक्टरों का दूसरा सबसे बड़ा और कामर्शियल वाहनों का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक होने के बावजूद, राज्य अब सिर्फ उत्पादक केंद्र नहीं, बल्कि एक इनोवेशन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
भारत को एक वैश्विक ऑटोमोबाइल रिसर्च और टेस्टिंग सेंटर बनाने के विजन के तहत मध्यप्रदेश इसकी स्पीड लैब बनने की ओर अग्रसर है। एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड परीक्षण ट्रैक, 14 टेस्ट ट्रैक और 5 ऑटो-विशिष्ट प्रयोगशालाओं के साथ राज्य दुनिया के अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए एक वैश्विक परीक्षण केंद्र बन रहा है। यह केवल वाहनों के निर्माण का नहीं, बल्कि स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस विकसित करने का केंद्र बनेगा। ईवी बैटरी टेस्टिंग, हाइड्रोजन फ्यूल इनोवेशन और ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम के लिए मध्यप्रदेश अब भारत के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों में गिना जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सिर्फ पारंपरिक ऑटोमोबाइल उद्योग को नहीं, बल्कि ईवी और क्लीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी को भी वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दे रहा है। सरकार विशेष वित्तीय प्रोत्साहन, कर लाभ, तेजी से अनुमोदन प्रक्रिया और ईवी स्टार्ट-अप्स के लिए अनुकूल इको सिस्टम तैयार कर रही है। मध्यप्रदेश न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण, बल्कि बैटरी निर्माण, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को लेकर नए मानक स्थापित कर रहा है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 सिर्फ एक इन्वेस्टमेंट समिट नहीं, बल्कि एक वायदा है, भारत में ऑटोमोबाइल और ईवी सेक्टर को मध्यप्रदेश की धरती से नई ऊंचाई तक पहुंचाने का। इस मंच से अग्रणी कंपनियां अपने नए विनिर्माण संयंत्रों और निवेश योजनाओं की घोषणाएं करेंगी। मध्यप्रदेश सरकार ऑटोमोबाइल और ईवी कंपनियों के साथ उद्योग-विशेष समझौते करेगी। क्लीन और स्मार्ट मोबिलिटी के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के साथ साझेदारी होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश “मेक इन इंडिया” के साथ “मेक इन एमपी” के नए अध्याय को परिभाषित कर रहा है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के मंच से दुनिया देखेगी कि भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग का भविष्य अब मध्यप्रदेश की गति से तय होगा।
==============
प्रधानमंत्री श्री मोदी के “LiFE” विजन के अनुरूप है प्रदेश की “बॉयो फ्यूल योजना-2025” : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 21 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बॉयो फ्यूल बॉयो फ्यूल योजना-2025 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट” (एलआईएफई) अभियान के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है, जिसमें सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन पर जोर दिया गया है। यह योजना प्रदेश की कृषि शक्ति का पूर्ण लाभ उठाते हुए नवाचार को बढ़ावा देगी। प्रदेशवासियों के लिए हरित और समृद्ध भविष्य के साथ, योजना से प्रदेश में बॉयो फ्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, बॉयो ऊर्जा संयंत्र, फीड स्टॉक उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न स्तरों पर व्यापक रूप से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। योजना से प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, साथ ही पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
हरित ऊर्जा उत्पादन और रोजगार सृजन की क्रांतिकारी पहल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “बॉयो फ्यूल योजना-2025” राज्य की आर्थिक समृद्धि, हरित ऊर्जा उत्पादन और रोजगार सृजन के लिए क्रांतिकारी पहल है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत सतत विकास और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां छू रहा है। उनकी प्रेरणा से मध्यप्रदेश सरकार भी ऐसी योजनाएं बना रही है, जो दीर्घकालिक रूप से पर्यावरण के अनुकूल हों और रोजगार सृजन को बढ़ावा दें। इस योजना से प्रदेश में कृषि एवं जैव अपशिष्ट का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होगा, जिससे पर्यावरण अनुकूल ईंधन का उत्पादन किया जा सकेगा और राज्य हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेगा। नवकरणीय ऊर्जा और सतत विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए “बॉयो फ्यूल योजना-2025” को मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है।
बॉयो फ्यूल उत्पादन संयंत्र के लिये भूमि आवंटन सहित अनेक रियायतें
प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत बॉयो फ्यूल उत्पादन संयंत्र स्थापना के लिये भूमि आवंटन, निवेश प्रोत्साहन, आधारभूत संरचना विकास में सहायता और कर रियायतें प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश में स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, किसानों को अतिरिक्त आय के साधन मिलेंगे और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। बॉयो फ्यूल यूनिट्स के लिए बुनियादी निवेश प्रोत्साहन, इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं पर अनुदान और विद्युत शुल्क में छूट जैसी अनेक सहूलियतें दी जा रही हैं, जिससे प्रदेश को जैव ईंधन उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनाया जा सके। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पर्यावरण अनुकूल उद्योगों के विकास को गति मिलेगी।
बॉयो फ्यूल और ग्रीन एनर्जी में आकर्षित होंगे निवेशक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कि भोपाल में 24-25 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बॉयो फ्यूल योजना को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। समिट में देश-विदेश के निवेशक, उद्योग जगत के दिग्गज और नीति-निर्माता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से बॉयो फ्यूल और ग्रीन एनर्जी में निवेश को आकर्षित किया जाएगा। इससे प्रदेश में सतत विकास, निवेश और रोजगार सृजन की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
सप्लाई चैन विकसित करने का प्रावधान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बॉयो फ्यूल योजना में मुख्यतः बॉयो सीएनजी, बॉयो मास ब्रिकेट एवं पेलेट और बॉयोडीजल जैसे ईंधन शामिल हैं। यह बॉयो फ्यूल उत्पादन के सभी पहलुओं को कवर करती है, जिसमें फीडस्टॉक खेती, उत्पादन तकनीक, वितरण और उपयोग जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं। योजना में बॉयो फ्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट एवं बॉयो ऊर्जा संयंत्रों को कई लाभ प्रदान किए जाएंगे, साथ ही किसान संस्थाओं को कृषि उपकरण हेतु सब्सिडी, बॉयो मास एवं खाद की बिक्री सुनिश्चित करने और सप्लाई चैन विकसित करने के प्रावधान भी शामिल हैं। बॉयो फ्यूल उत्पादन संयंत्रों की स्थापना हेतु भूमि को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि बॉयो मास उत्पादन के लिए सरकारी भूमि का उपयोग कलेक्टर दर के 10% वार्षिक शुल्क पर प्रदान किया जाएगा।
बुनियादी निवेश प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि योजना के तहत बॉयो फ्यूल यूनिट को 200 करोड़ रूपये तक का बुनियादी निवेश प्रोत्साहन (बीआईपीए) उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही बिजली, पानी, गैस पाइप लाइन, सड़क, जल निकासी, अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली (ईटीपी, एसटीपी, प्रदूषण नियंत्रण उपकरण) के विकास हेतु 50% प्रोत्साहन (अधिकतम 5 करोड़ रूपये तक की सहायता) प्रदान की जाएगी। विद्युत शुल्क एवं ऊर्जा विकास उपकर में 10 साल तक की छूट दी जाएगी और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा 500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश पर अनुकूलित पैकेज भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, आईपीआर एवं क्वालिटी कंट्रोल सहायता का प्रोत्साहन भी योजना में शामिल है।
===============
आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद निजी अस्पताल में हो रही अवैध वसूली परिजनों की सूचना पर पहुंचे कांग्रेस नेता विष्णु ररोतिया
गोपाल पिता भुवान मेघवाल निवासी मुंदेडी की गत दिवस पेड़ से गिरने से हाथ फैक्चर एवं काफी चोटे आई जिनको मंदसौर के निजी अस्पताल शांति राज अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टर ने मरीज को देख ऑपरेशन करने को कहा व अस्पताल कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड लगाया गया आयुष्मान कार्ड चालू होने के बावजूद मरीज के परिजनों से 6120 रुपए लिए गए व दवाइयां अलग से मंगवाई गई इस मौके पर परिजनों की सूचना पर कांग्रेस नेता अपने साथियों सहित अस्पताल पहुंचे व कांग्रेस नेता के विरोध के पश्चात पैसे वापस किए गए एवं ऑपरेशन इलाज किया गया इस मौके पर कांग्रेस नेता कांग्रेस जिला सचिव किशनलाल चौहान कांग्रेस नेता कन्हैयालाल ररोतिया विष्णु वर्मा ईश्वर लाल पुष्कर आदि पहुंचे
============
मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस.दुबे ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संस्था स्तरीय सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन दिनांक 21 फरवरी को ग्राम पंचायत रिछालाल मुंहा में हुआ। जिसमें एनएसएस के अनेक शिविरार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश जी दीक्षित ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सात दिवस तक ग्रामीण संस्कृति को पहचाने, जाने एवं गांव के लोगों को भी स्वच्छता, सेवा और पर्यावरण के बारे में जागरूक करें। अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर श्री नरेश जी चंदवानी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ग्रामवासियों को रैली, नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दे कर जागरूक करें। अध्यक्ष जनपद पंचायत मंदसौर श्री बसंत जी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं स्वयं के अनुभव सुनाए। ग्राम रिछालाल मूंहा पंचायत सरपंच श्री मधुसूदन जी पाटीदार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम रिछालाल मूंहा में एनएसएस कैंप को आयोजित करने के लिए कई प्रयास किए, उन्होंने स्वयं भी एनएसएस कैंप में पूर्व में सहभागिता की थी। एनएसएस कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उद्घाटन सत्र में मंडल अध्यक्ष भाजपा दलौदा श्री विकास जी सुराणा, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति दलौदा श्री हेमंत जी धनोतिया एवं उप सरपंच श्री गजेंद्र जी शर्मा, प्रभारी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर डॉ एस.पी. पंवार, जिला संगठक एनएसएस डॉ. के.आर. सूर्यवंशी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य द्वारा किया गया। गीत की प्रस्तुति देवांशु मालवीय एवं विनय शर्मा द्वारा दी गई।कार्यक्रम में प्रो. ऋतु शर्मा एवं प्रो. प्रहलाद भट्ट भी उपस्थित रहें।
इससे पूर्व विद्यार्थियों ने प्रातःकाल प्रभात फेरी व योगासन के सत्रों में भाग लेकर शिविर स्थल पाटीदार समाज धर्मशाला में स्वच्छता अभियान चलाया। बौद्धिक सत्र में शिविर आयोजन सचिव डॉ. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को एनएसएस का परिचय, उद्देश्य, बैज, प्रमाणपत्र आदि विषयों पर विस्तार से बताया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 सीए को प्रदान किये अवार्ड
मन्दसौर। सीए शाखा मंदसौर का वार्षिक उत्सव समारोह सम्पन्न हुआ। प्रथम वार्षिक उत्सव में 100 से अधिक सीए परिवारजनों ने भाग लिया। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए साथ ही मंदसौर शाखा द्वारा वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीए साथियों को 40 अवार्ड दिये गये।
चैयरमेन सीए दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सीए के पास अब और अधिक जवाबदेही आ गई है। अब सरकार द्वारा नये आयकर कानून का प्रारूप जारी कर दिया गया है। सरल शब्दों में बनाया गया यह प्रारूप प्रशंसनीय है। आपने कहा कि स्पष्ट व्याख्या से कानून के परिपालन में आसानी होगी तथा व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता होगी। सरकार लघु एवं मध्यम उद्योगों पर भी बहुत सी रियायते दे रही है, जिसका फायदा मंदसौर के उद्योगपतियों को मिलेगा। प्रारंभ में आईसीएआई मोटो सांग सीए अर्पित नागर ने प्रस्तुत किया। सचिव रिपोर्ट सीए विकास भण्डारी ने प्रस्तुत की। सीए आयुष जैन, सीए प्रज्वी जैन व सीए जमीला लोखंडवाला ने मासिक ई पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन सीए राजेश मण्डवारिया ने किया। सम्मान समारोह का संचालन सीए नयन जैन व सीए अर्पित नागदा ने किया। आरआरसी उदयपुर में भाग लेने वाले सीए साथियों का सम्मान सीए विजयसिंह पामेचा व सीए वीरेन्द्र जैन ने किया।
इस अवसर पर सीए विनय अग्रवाल, सीए नितेश भदादा, सीए आशीष जैन, सीए अर्पित नागर, सीए रोहन सोमानी, सीए विकास भण्डारी, सीए प्रमोद नाहर, सीए राजेश जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए योगेन्द्र जैन, सीए आयुष जैन, सीए अमन नाहर, सीए अंकित नागर, सीए अंकित श्रीमाल, सीए अंकुश जैन, सीए अर्पित मेहता, सीए आशीष जैन, सीए भानुप्रताप नीमे, सीए चेतन गुप्ता, सीए गौरव गुप्ता, सीए जमीला लोखण्डवाला, सीए जय विजयवर्गीय, सीए मयंक जैन, सीए प्रीति जैन, सीए नयन जैन, सीए नीतिन देवनानी, सीए प्रज्वी जैन, सीए रचित जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए रितेश पारीख, सीए सैफुद्दीन लोखंडवाला, सीए सिद्धार्थ विजयवर्गीय, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सुबोध सिंहल, सीए सुशील जैसवानी, सीए तुषार कोठारी, सीए विरेन्द्र कुमार जैन, सीए विशाल मोगरा, सीए विश्वास श्रीमाल आदि का सम्मान पदाधिकारियों द्वारा किया गया।