कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश
पेंशनर महासंघ का 33वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
////////////////////////////////////////
सेवानिवृत्ति, नये जीवन की शुरुआत है-श्री झाला
संयुक्त परिवार की भावना पुनर्जागृत करना है- श्री सक्सेना
जीवन विचारों से चलता है-श्री चौहान
अपने संगठन को मजबूत करें-श्री भार्गव
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर द्वारा अपना 33वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम जनपद पंचायत परिसर सभागार ओपियम ऑफिस के पास मन्दसौर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न इकाइयों के 80 वर्ष या अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यगण का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मन्दसौर के संघचालक श्री दशरथ सिंह झाला व मध्यप्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष श्री कानसिंह चौहान थे,। विशेष अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गिरिराज दास सक्सेना, सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सतीश भार्गव, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री आर एल बोरीवाल थे। शिक्षाविद व संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र चन्द्रे भी मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री अशोक रामावत ने की।
कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। पिपलिया मंडी इकाई अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने स्वरचित कविता सुनाई, आनन्दीलाल पण्ड्या, अशोक नागदा, धर्मेंद्र शर्मा, बंशीलाल कारपेंटर, अजीजुल्लाह खान खालिद ने गीत प्रस्तुत किये,। सरस्वती वंदना जिला सचिव श्रीमती शकुंतला चौहान ने तथा संगठन गीत नगर कोषाध्यक्ष संजय महाराणा ने प्रस्तुत किया। अतिथि का परिचय नगर अध्यक्ष आनन्दीलाल पण्ड्या ने कराया, अतिथियों का स्वागत जिला व नगर इकाई तथा समस्त क्षेत्रीय इकाइयों के पदाधिकारीगण द्वारा किया गया।
अतिथि उद्बोधन में श्री झाला कहा कि आप वरिष्ठजनों के साथ उपस्थित होकर आज मुझे खुशी हो रही है। आप अनुभवी हैं,समाज को आपके मार्गदर्शन की अत्यंत आवश्यकता है,। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति हमारे नये जीवन की शुरुआत होती है,। श्री सक्सेना ने कहा कि आज हमारे परिवार छोटे होते जा रहे हैं, हमंे संयुक्त परिवार की भावना को मजबूत करना होगा। श्री भार्गव ने कहा कि आपका संगठन बहुत ही अच्छा काम कर रहा है, हमें इसे और मजबूत करना है। श्री बोरीवाल ने कहा आज आपकी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित बताती है कि आपका संगठन सक्रियता से काम कर रहा है। श्री चन्द्रे कहा कि हमें अपने आप को सक्रिय बनाए रखना है, संगठन टीम भावना से काम कर रही है। अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष अशोक रामावत ने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों व नगर इकाई के 80वर्ष या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल देकर तथा दुपट्टा व मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। जिसका सम्मान किया गया सर्व श्री कन्हैयालाल गुप्ता, वासुदेव त्रिवेदी, बृजमोहन पालरिया, नरेंद्र विजय शर्मा, नारायण सेन, कुंजबिहारी सिंह पंवार, नारायण गेहलोत, कृष्णवल्लभ मोड़, बद्रीलाल डबकरा, श्रीमती कांता देवी, श्रीमती गीता देवी भट्ट, भवानीलाल भट्ट, मनु शंकर शर्मा, ओंकारलाल तिवारी, कमलाशंकर मिश्रा, बालमुकुंद मालवीय, द्वारिकाप्रसाद मालवीय, श्रीमती मथुराबाई पाण्डे, कालुराम वर्मा, लक्ष्मीनारायण भंभोरिया, रामचन्द्र जामलिया, कन्हैयालाल भंभौरिया, तुलसीराम मालवीय, किशनलाल सोनी, बालमुकुंद गिरोठिया, मोहनलाल त्रिवेदी,सागरमल जैन, हरिराम डोडिया, मोहम्मद सादिक ख़ान, मदनलाल वर्मा,सुजानमल भंण्डारी, श्रीमती कचरीबाई राठौर, भेरूलाल खजरानिया, अमरसिंह चौहान, भेरूलाल वर्मा, कंवरलाल सेन, मदन सिंह, श्रीमती सावित्री देवी, नाथूसिंह सिसौदिया, श्रीमती गीता बाई, लक्ष्मीनारायण कराड़ा, कन्हैयालाल कारपेंटर, किशनसिंह जी, ईस्माइल सैयद, कंवरलाल वर्मा, नानूराम राठौर आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा व नगर सचिव अशोक नागदा ने किया। आभार जिला कार्यकारिणी सदस्य अजीजुल्लाह खान खालिद ने माना। यह जानकारी नगर प्रचार सचिव भूपेश पाण्डेय ने दी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मन्दसौर के संघचालक श्री दशरथ सिंह झाला व मध्यप्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष श्री कानसिंह चौहान थे,। विशेष अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गिरिराज दास सक्सेना, सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सतीश भार्गव, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री आर एल बोरीवाल थे। शिक्षाविद व संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र चन्द्रे भी मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री अशोक रामावत ने की।
कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। पिपलिया मंडी इकाई अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने स्वरचित कविता सुनाई, आनन्दीलाल पण्ड्या, अशोक नागदा, धर्मेंद्र शर्मा, बंशीलाल कारपेंटर, अजीजुल्लाह खान खालिद ने गीत प्रस्तुत किये,। सरस्वती वंदना जिला सचिव श्रीमती शकुंतला चौहान ने तथा संगठन गीत नगर कोषाध्यक्ष संजय महाराणा ने प्रस्तुत किया। अतिथि का परिचय नगर अध्यक्ष आनन्दीलाल पण्ड्या ने कराया, अतिथियों का स्वागत जिला व नगर इकाई तथा समस्त क्षेत्रीय इकाइयों के पदाधिकारीगण द्वारा किया गया।
अतिथि उद्बोधन में श्री झाला कहा कि आप वरिष्ठजनों के साथ उपस्थित होकर आज मुझे खुशी हो रही है। आप अनुभवी हैं,समाज को आपके मार्गदर्शन की अत्यंत आवश्यकता है,। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति हमारे नये जीवन की शुरुआत होती है,। श्री सक्सेना ने कहा कि आज हमारे परिवार छोटे होते जा रहे हैं, हमंे संयुक्त परिवार की भावना को मजबूत करना होगा। श्री भार्गव ने कहा कि आपका संगठन बहुत ही अच्छा काम कर रहा है, हमें इसे और मजबूत करना है। श्री बोरीवाल ने कहा आज आपकी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित बताती है कि आपका संगठन सक्रियता से काम कर रहा है। श्री चन्द्रे कहा कि हमें अपने आप को सक्रिय बनाए रखना है, संगठन टीम भावना से काम कर रही है। अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष अशोक रामावत ने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों व नगर इकाई के 80वर्ष या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल देकर तथा दुपट्टा व मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। जिसका सम्मान किया गया सर्व श्री कन्हैयालाल गुप्ता, वासुदेव त्रिवेदी, बृजमोहन पालरिया, नरेंद्र विजय शर्मा, नारायण सेन, कुंजबिहारी सिंह पंवार, नारायण गेहलोत, कृष्णवल्लभ मोड़, बद्रीलाल डबकरा, श्रीमती कांता देवी, श्रीमती गीता देवी भट्ट, भवानीलाल भट्ट, मनु शंकर शर्मा, ओंकारलाल तिवारी, कमलाशंकर मिश्रा, बालमुकुंद मालवीय, द्वारिकाप्रसाद मालवीय, श्रीमती मथुराबाई पाण्डे, कालुराम वर्मा, लक्ष्मीनारायण भंभोरिया, रामचन्द्र जामलिया, कन्हैयालाल भंभौरिया, तुलसीराम मालवीय, किशनलाल सोनी, बालमुकुंद गिरोठिया, मोहनलाल त्रिवेदी,सागरमल जैन, हरिराम डोडिया, मोहम्मद सादिक ख़ान, मदनलाल वर्मा,सुजानमल भंण्डारी, श्रीमती कचरीबाई राठौर, भेरूलाल खजरानिया, अमरसिंह चौहान, भेरूलाल वर्मा, कंवरलाल सेन, मदन सिंह, श्रीमती सावित्री देवी, नाथूसिंह सिसौदिया, श्रीमती गीता बाई, लक्ष्मीनारायण कराड़ा, कन्हैयालाल कारपेंटर, किशनसिंह जी, ईस्माइल सैयद, कंवरलाल वर्मा, नानूराम राठौर आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव चन्द्रकान्त शर्मा व नगर सचिव अशोक नागदा ने किया। आभार जिला कार्यकारिणी सदस्य अजीजुल्लाह खान खालिद ने माना। यह जानकारी नगर प्रचार सचिव भूपेश पाण्डेय ने दी