मंदसौर जिलासीतामऊ

प्रधानमंत्री श्री मोदी के आव्हान और भाजपा के निर्देशन में सुवासरा मे निकाली तिरंगा यात्रा

देशभक्ति के भाव जगाने और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ाने के अभियान का नाम हर_घर_तिरंगा अभियान

सुवासरा -प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 13 अगस्त को शाम 4:00 बजे 52 क्वार्टर हनुमान जी मंदिर से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए डीजे बाजे के साथ देश भक्ति गीतों के साथ शहर के जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग के साथ व्यापारी व आसपास क्षेत्र की जनता हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार व सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बलराम परिहार सीएमओ यश निगम एक समस्त स्टाफ के साथ शहर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा का समापन सुवासरा के सभा चौक पर क्षेत्र के विधायक श्री हरदीप सिंह डंग कि मौजूदगी में हुआ समापन।

मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील की ग्राम पंचायत कैंसोदा में सोयाबीन की फसल में ज्यादा बारिश होने के कारण रोग लग गया जिसके कारण पूरे गांव की 25 फिसदी से ज्यादा सोयाबीन की फसल सुख गई है । किसानों ने बताया कि पूरे गांव की करीब 700-800 बीघा से ज्यादा सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है, अब सोयाबीन के खेतो में गायों व भैंसों को चरने के लिए छोड़ दिया गया है । पटवारी व ग्राम सेवक को फसलों का सर्वे करने के लिए बोला तो उन्होंने कहा कि तहसीलदार जी के आदेश होंगे तभी हम सर्वे करेंगे । जब ग्रामीण भानपुरा तहसील गए तो वहां पर तहसीलदार नहीं मिले । ग्रामीणों बताया की पटवारी फसलो का सर्वे करके रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे तभी हमें मुआवजा मिलेगा । फसल का शीघ्र सर्वे हो इसके लिए किसान बुरी तरह परेशान हो गये है । हमारी कोई सुनने वाला नही है।

ग्रामीणो ने बताया कि फसल को बचाने के लिए 5-6 हजार रुपये की कीटनाशक दवाईयां प्रत्येक खेत वालो ने डाल दी है। लेकिन कीटनाशक दवाईयां भी सोयाबीन की फसल को सुखने से नही बचा सकी ।

ग्रामीण प्रताप गुर्जर की 12 बीघा,बद्रीलाल पाटीदार की 10 बीघा,बापूलाल गुर्जर की 12 बीघा,रतनलाल की 12 बीघा, बिहारी लाल धाकड़ 18 बीघा,गोवर्धन की 10 बीघा आदि किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह सूख गई है ।इसी तरह और भी कई किसानों की फसल सूखने की कगार पर है । इन किसानों ने बताया कि हमने सोयाबीन की फसल की बुआई खेतों में 17 से 20 जून तक की थी ।

किसानों ने बताया कि फसल जुलाई माह तक तो अच्छी लहराती रही लेकिन अगस्त माह के प्रारंभ से ही फसल में रोग लगने लगा और वह धीरे-धीरे कर सूखने लगी जैसे ही बारिश बंद हुई और धूप निकली फसल सूखने लगी,कीटनाशक दवाइयां का उपयोग करने के बावजूद भी फसल को सूखने से नहीं बचाया जा सका ।

किसानों ने बताया कि सोयाबीन की फसल के साथ-साथ उड़द की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है कई खेतों में उड़द की फसल भी अब सूखने लगी है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}