सम्मानमंदसौरमंदसौर जिला
युवा समाजसेवी नरेंद्र उदिया उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित
///////////////////////////////////////////////////
मंदसौर।शहर के हर्ष विलास में दैनिक भास्कर एवं गनेडीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित उत्कृष्ट सेवा सम्मान के आयोजन किया गया। जिनमें उन तमाम हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के बीच रहकर समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा कार्य कर, समाज में एक अलग पहचान बनाई है।
ऐसी ही एक युवा हस्ती जो हमेशा समाज व समाज के गरीब वंचित लोगो के लिए कुछ नया करने में व्यस्त रहते हैं। ऐसी शानदार शख्सियत युवा समाजसेवी पोरवाल समाज गौरव श्री नरेंद्र उदिया को दैनिकभास्कर एवं गनेडीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित उत्कृष्ठ सेवा सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व मंदसौर विधायक विपिन जैन के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया।