साकी परिवार द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आराध्य देवी मोड़ी माताजी को अर्पित कि चुनरी
साकी परिवार द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर आराध्य देवी मयूर वाहिनी को कि चुनरी अर्पित
सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साकी परिवार द्वारा 21 वें वर्ष आराध्य देवी मयूर वाहिनी मोड़ी माता जी को नवरात्रि के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर सदर बाजार स्थित निवास स्थान से ढोल ढमाके के साथ भजन कीर्तन गाते हुए ध्वजा और चुनरी लेकर चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई जो महावीर चौक गणपति चौक होकर मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण पहुंचें ।जहां माताजी को मंदिर पुजारी कमलेश खत्री के साथ साकी परिवार के श्री कैलाश गोपाल, मनोज साकी संदिप अंकित साकी, द्वारा चुनरी अर्पित की गई।
इस अवसर पर किशोर जैन बापू महंत जितेंद्र दास जी महाराज, ओम सोनी अनिल पांडेय राजेंद्र नीमा श्याम सोनी, गणेश टांकवाल रमेश चंद्र बोराना दिपक डोसी,शुभम जैन लक्ष्मीनारायण मांदलिया शुभम राठौर कपील सोनी सुमित रावत, नवीन द्विवेदी सिद्धांत सोनी अनिल शुक्ला मुकेश कारा हिमांशु वाडेल सागर राठोर प्रदीप चौरड़िया संजय सोनी हेमंत जैन, नीतेश सोनी प्रकाश लक्षकार पंकज नीमा सुरज कथिरिया गणमान्य भक्त जन उपस्थित रहे।