धलपट में पोषण माह अंतर्गत शिक्षा चौपाल आयोजित कर किया पौधारोपण
धलपट। गांव में पोषण माह अंतर्गत शिक्षा चौपाल आयोजित की गई जिसमें नोडल अधिकारी श्रीमति निकिता शास्त्री एसडीओ आरईएस द्वारा खेल खेल में कैसे बच्चों क़ो स्थानीय खिलौने के माध्यम से शिक्षा दें इस विषय पर समझाइश दी। कार्यकर्ता द्वारा बनाये गए। स्थानीय खिलोने और व्यंजन प्रदर्शनी रंगोली पोषण मटका का अवलोकन किया। स्वछता शपथ पौधारोपण और हाथ धुलाई के साथ स्वछता का संदेश दिया साथ ही माहवारी स्वछता इत्यादि विषयो पर विस्तृत जानकारी दी।
पर्यवेक्षक सुनीता आर्य ने गुड टच बेड टच और तिरंगा थाली के बारे में जानकारी दी स्वास्थ विभाग के मुकेश वर्मा एवं महिमानंद शर्मा ने टी बी और डेंगू और मलेरिया से बचाव के बारे मेँ बताया, हेमंत मोर्वी परियोजना समन्वयक ने टी एच आर के सही उपयोग की जानकारी दी। सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पोषण आहार के बारे मे जानकारी दी।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्रीमति निकिता शास्त्री ,सरपंच प्रतिनिधि श्री कालूराम पाटीदार,सरपंच श्री मति गायत्री पाटीदार सचिव श्री बापूलाल परिहार परियोजना समन्वयक श्री हेमंत मोर्वी ,पर्यवेक्षक सुश्री सुनीता आर्य , स्वास्थ सुपरवाइजर श्री महिमानंद शर्मा एस टी एस श्री मुकेश वर्मा ए एन एम श्रीमती टीना लोहार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरुणा नायक, श्रीमती कृष्णा दानगढ़़ श्री मति संगीता सूर्यवंशी आशा कार्यकर्ता गुड्डी बाई सहायिका संतोष और श्रीमति कलाबाई व ग्रामवासीयों महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।