
ताल –ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
आलोट -विधानसभा क्षेत्र के ताल मंडल के ग्रामीणजनों की आवागमन , सड़क एवं शोकाकुल परिवारों की समस्याओ को देखते हुए विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ने ताल मण्डल के विभिन्न ग्राम पंचायतों व मण्डल अध्यक्ष की सिफ़ारिश पर करवाखेड़ी, खेजड़िया सोंधियान में तालाब के नीचे नाले पर पुलिया,असावता मजरा सोनगरी स्टॉप डेम सह पुलिया, माल्या ताल खाल पर पुलिया, एरवास, खाल पर पुलिया, कोटड़ी ताल से माधोपुर रोड़ खाल पर पुलिया, आक्याकलां मेन रोड़ पर पुलिया, खेत खलिहान के रास्तों पर जा कर ग्रामीणजनो के साथ पुलिया निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया।
एवम शोकाकुल परिवार बंटी शर्मा कचोरी के पूज्य पिताजी के निधन होने पर निज निवास पर जा कर शोक संवेदना व्यक्त की।
क्षेत्रीय भ्रमण में भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला, जनपद प्रतिनिधि बबलू धाकड़, नंदकिशोर जायसवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, सरपंच शिवनारायण धाकड़, मदन नायक, मानसिंह गुर्जर, महेश अंजना, जगदीश चौधरी, मुकेश पाटीदार, नवीन मेहता, श्याम महेश्वरी, अशीष परमार बंटी, डॉक्टर नरेंद्र सिंह राठौर, गोविंद आंजना, बबलू माली, हरिश सोनी, संतोष सोनी, राहुल मांदलिया अमित काला, राकेश खेत्रा, रोहित मालू, अजय राठौर, प्रभु राठौर, व ग्रामीण जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा ताल मंडल अध्यक्ष विशाल काला द्वारा दी गई।