पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों व कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास
====================
मंदसौर पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों एवम कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते गरोठ अनुभाग के समस्त थानों द्वारा किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास, थाना सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ,भानपुरा, गांधीसागर के पुलिस बल के द्वारा दशहरा मैदान गरोठ में की गई बलवा ड्रिल।पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी रहे बलवा ड्रिल में मौजूद।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में गरोठ डिवीजन में आगामी त्यौहार को लेकर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। बलवा ड्रिल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हेमलता कुरील , एसडीम महोदय चन्दरसिंह सोलंकी एसडीओपी महोदय राजाराम धाकड़, तहसीलदार महोदय किरण गहलोत नायब तहसीलदार जिनेंद्र कुमार निगम एवं पुलिस लाइन से सूबेदार सत्येंद्र सिंह राजपूत और थाना प्रभारी महोदय एवम थाना गरोठ धर्मेंद्र शिवहरे सीतामऊ मोहन मालवीय ,सुवासरा कमलेश प्रजापति , शामगढ़ उदय सिंह अलावा भानपुरा रोहित कच्छावा ,गांधी सागर तरुणा भारद्वाज एवं राजस्व विभाग से 15 पटवारी , 20 चौकीदार, ग्राम रक्षा समिति के 20 सदस्य एवं गरोठ डिवीजन के सभी थाने के 70 से 80 पुलिस कर्मियों ने दशहरा मैदान गरोठ पर बलवा ड्रिल की रिहर्सल गई। बलवा ड्रिल के दौरान दंगाइयों को कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर कैसे तत्काल काबू में किया जा सकता है इसको लेकर अभ्यास किया गया।