समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार
////////////////////////////////////
========
एडीएम श्रीमती गामड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिसोदिया ने भादवा माता में नवरात्रि मेला तैयारियों का जायजा लिया
आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया
नीमच 2 अक्टूबर 2024, जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र आरोग्य स्थल महामाया मां भादवा मातामाता में 3 अक्टूबर से कार्तिक नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवामाताजी में नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में लाखों श्रद्धांलु माताजी के दर्शन करने आएंगे। भादवा माता में आयोजित होने वाले नवरात्रि मेले में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार कों अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया एवं एसडीएम डॉ.ममता खेड़े ने भादवा माता में मेला परिसर माताजी के दर्शन करने आने जाने के रूट कों देखा और नव निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। नवरात्रि के दौरान पार्किंग व्यवस्था , मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश एवं निर्गम की व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं आदि विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
==============
महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण जागरूकता के लिए “शक्ति अभिनंदन अभियान” का शुभारंभ
नीमच 2 अक्टूबर 2024, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद्र मेहरा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत गिरदौडा की ग्राम सभा बैठक में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर शक्ति अभिनन्दन अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सहित महात्मा गाँधी जी के विचारों पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे जेंडर समानता, बाल अधिकारों एवं महिला सुरक्षा हेतु पंचायत की भूमिका इत्यादि विषयो पर प्रकाश डाला एवं ग्रामसभा के खुले मंच पर ग्रामीणों से चर्चा की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गिरदौडा के सरपंच,सचिव,शिक्षक, पंचायत के वार्ड मेंबर और यूनीसेफ-ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के जिला समन्वयक श्री संदीप, दीखित एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===================
स्वच्छता अभियान जनआंदोलन बन गया है – श्री परिहार
स्वच्छता दिवस समारोह में सफाई मित्रों का किया गया सम्मान
नीमच 2 अक्टूबर 2024, नीमच जिले में स्वच्छता पखवाडे का समापन बुधवार को टाउन हाल नीमच में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार एवं नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा के अतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में हुआ । इस अवसर पर विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने नगर पालिका नीमच की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 सफाई मित्रों 23 नपाकर्मचारियों , 5 वाहनचालकों , स्वंय सेवी सस्था के 16 कार्यकर्ताओं ,8 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत योजना के तहत 685 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया । इसमें नगर परिषद रतनगढ़ की 3.22 करोड़ की जलापूर्ति प्रणाली विस्तार कार्य परियोजना का भी वर्चुअली भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 साल पूर्व स्वच्छता अभियान की देश में शुरूआत की गई थी आज यह अभियान जन आदोलन बन गया है। उन्होने कहा कि स्वच्छता का अभूतपूर्व कार्य देश,प्रदेश एवं जिले में हुआ है। कार्यक्रम नपा की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने भी सबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया एवं सीएमओं श्री महेन्द्र वश्ष्ठि ने आभार माना ।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करण सिंह परमाल नगर पालिका सीएमओं श्री महेन्द्र वश्ष्ठि एवं पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण , अधिकारी- कर्मचारी ,स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सफाई मित्र एवं उनके परिजन आदि उपस्थित थे ।
===============
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रतनगढ़ में 3.22 करोड़ की जलपूर्ति योजना का वर्चुअली भूमिपूजन सम्पन्न
नीमच 2 अक्टूबर 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत 2.0 योजनांतर्गत नगर परिषद रतनगढ़ में जल आपूर्ति प्रणाली विस्तार कार्य परियोजना के तहत 3.22 करोड़ की योजना का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया । मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ,विधायक एवं पूर्व एम.एस.एम.ई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से रतनगढ़ को इस योजना का लाभ मिला है ।
इस योजना के अंतर्गत रतनगढ़ नगर में 500 नल कनेक्शन प्रस्तावित है तथा वार्ड क्रमांक 5 गुंदीखेड़ा, वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 15 गुंजालिया में 50 हजार लीटर क्षमता की पानी की तीन टंकियां बनाई जाएगी। नगर के विभिन्न वार्डों में नवीन पाइपलाइन भी रहेगी जिसकी अनुमानित लंबाई 8.20 किलोमीटर है। इस योजना से पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सामुदायिक भवन रतनगढ़ में हुआ,मुख्य अतिथि श्री सतीश व्यास ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नगर की शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत मानव श्रृंखला, चित्रकला, रंगोली, मैराथन एवं सफाई कार्य किया गया।
इस मौके पर निकाय में कार्यरत स्वच्छता जनसेवको को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री जसवंत बंजारा, न.पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरूलाल गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती सुगन बाई गुर्जर,पार्षदगण जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी- कर्मचारी भी उपस्थित थे।
================
विधायक श्री परिहार ने किया नीमच जिला चिकित्सालय में प्रसव प्रतीक्षालय का शुभारंभ
आयुष्मान भारत पखवाड़े का समापन – आशा एवं सफाई मित्रों का सम्मान
नीमच 02 अक्टूबर 2024, विधायक श्री दिलीपसिहं परिहार ने जिला चिकित्सालय में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसव प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री परिहार ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार मातृ एंव शिशु मृत्यु को कम करने के लिये दिन प्रतिदिन नई योजनाओं का संचालन कर रही है। स्वास्थ्य अमला इन योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहना रहा है। प्रदेश सरकार ने नीमच को मेडिकल कालेज की सौगात दी है। श्री परिहार ने कहा, कि अगले कुछ दिनों में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानंमत्री द्वारा प्रारंभ की गई विश्व की सबसे बडी स्वास्थ्य एवं आरोग्य की इस योजना को देश के साथ ही विदेशों में भी खूब सराहा जा रहा है।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने आयुष्मान पखवाडे़ के समापन पर आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाने में अच्छा कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं, आयुष्मान मित्रों का सम्मान भी किया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाडे़ के दौरान अच्छा कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एवं सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू ने किया। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रसव प्रतीक्षालय के बारे में जानकारी देते हुए स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. लाड़ धाकड़ ने बताया कि ऐसी महिला जो उच्च जोखिम हेतु चिन्हांकित है तथा जिले के सूदुर क्षैत्र मे रहती है उन्हे संभावित प्रसव दिनांक से एक सप्ताह पूर्व ही इस प्रतीक्षालय में भर्ती रख कर उनकी स्वास्थ्य की देखभाल की जावेगी, जिससे सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. खाद्योत ने कहा, कि जिला चिकित्सालय के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनासा एवं सिंगोली में भी प्रसव प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सिसोदिया , डॉ. संगीता भारती, डॉ. विजय भारती , डॉ. आर. के. खद्योत, डॉ. मनीष यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सत्येन्द्र राठौर ने किया तथा आभार सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील ने माना।
=============
गांधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम सह जागरूकता शिविर सम्पन्न
नीमच 02 अक्टूबर 2024, जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में न्यायाधीशगणों द्वारा जिला न्यायालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने स्वच्छता के संबंध में उपस्थित कर्मचारीगणों को जागरूक किया साथ ही नियमित रूप से स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री आलोक कुमार सक्सेना, जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम, न्यायाधीशगण श्रीमती पुष्पा तिलगाम, डॉ. श्रीमती रेखा मरकाम, श्रीमती अंकिता गुप्ता, श्री विशाल खाड़े एवं जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त जिला प्राधिकरण के सचिव श्रीमती नजमा बेगम एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने शहर में विभिन्न स्ट्रीट फुट वेंडर की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन स्थानों पर नियमित साफ-सफाई में कमी पाई गई, उनकी दुकानों में साफ-सफाई बनाये रखने हेतु समझाईश दी। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन भी उपस्थित थे।
===============
स्वच्छता ही सेवा – 2024
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम परिलक्षित होंगे स्वच्छता अभियान के जिले में स्वच्छता के प्रति अभूतपूर्व वातावरण का हुआ निर्माण
नीमच 02 अक्टूबर 2024, जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का समापन 2 अक्टूबर को हुआ। इसके तहत जिले में सभी के समन्वित प्रयासों से स्वच्छता के प्रति अभूतपूर्व वातावरण का निर्माण हुआ है। स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियां जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षैत्रों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। जनसहभागिता से चलाये गये, इस स्वच्छता अभियान के बेहतर परिणाम आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में परिलक्षित होंगे।
स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में जिले में अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। इन स्वच्छता गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता दी है। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए प्रशासन द्वारा नवाचार भी किए गए हैं। इसके बेहतर परिणाम आगामी दिनों में जिले में देखने को मिलेंगे।
सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार – स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले में स्वच्छता के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिले के 314 से अधिक सफाई मित्रों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्था रामपुरा, कुकड़ेश्वर, सिंगोली, रतनगढ़, मनासा, जावद, जीरन, पालसोड़ा एवं ग्रामीण क्षैत्रों में संचालित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 314 से अधिक सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविरों में ब्लड ग्रुप जांच, ब्लड जांच, बी.पी., शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। सफाई मित्रों को ग्लब्स, मास्क, जुते एवं अन्य सुरक्षा उपकरण भी प्रदान किए गए।
धार्मिक पर्यटन स्थलों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का अभिनव प्रयास – स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत जिले के धार्मिक पर्यटन स्थलों पर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। जनसहभागिता से ग्राम चीताखेड़ा के आंवरीमाता मंदिर, सावन में बीसभुजा मातामंदिर, डुगलावदा के सावरकुंड मंदिर, बोरखेड़ीपानेड़ी के नीलकण्ठ महादेव मंदिर, ग्राम खोर के नवतोरण मंदिर, बरुखेड़ा के प्राचीन महादेव मंदिर, श्री सुखानंद महादेव मंदिर, ग्राम आलोरी के जराड़ महादेव मंदिर, ग्राम अथवा के सुलाबाबजी मंदिर, ग्राम दड़ोली में अम्बामाता मंदिर, ग्राम मोड़ी माताजी मंदिर, चौकड़ी के झरनेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम बारबडि़या के केदारेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम धाकड़खेड़ी में वराह मंदिर, ग्राम अल्हेड़ में आईजी माता मंदिर एवं ग्राम आमद में महादेव मंदिर परिसर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर साफ-सफाई करवाई गई है। इससे इन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की स्वच्छता व सुन्दरता में वृद्धि हुई है।
सिंगल यूज्ड प्लास्टिक संग्रहण एवं उन्मूलन – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में घर-घर से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पोलिथिन एवं प्लास्टिक का कचरा संग्रहित कर समीप की नगरीय निकाय के एम.आर.एफ. सेंटर पर उक्त एकत्रित प्लास्टिक कचरा निपटान के लिए जमा करवाया गया है।
अंकुर उपवनों की साफ-सफाई – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवनों में रौंपे गए 50 हजार से अधिक पौधों की निंदाई-गुड़ाई, साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई। गाजर, घास और झाडि़यां हटाकर साफ-सफाई की गई और गैप फिलिंग के तहत पौधे भी लगाए गए। जिले की 239 ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन एवं 14 स्थानों पर सामुदायिक पोषण वाटिका पर स्वच्छता कार्य किए गए।
जिले में 251 स्वच्छता केंद्रित ईकाईयां (सी.टी.यू.) – इस अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक ब्लेक स्पॉट चिन्हित कर स्वच्छता केंद्रित ईकाईयों पर स्वच्छता गतिविधियां कर गांवों को साफ-सुथरा बनाने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 709 स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। जिले में 300 से अधिक सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साफ-सफाई भी की गई।
उल्लैखनीय है, कि देश और प्रदेश के साथ ही 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर जिले में भी स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयोजन कर राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया गया। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के पहले स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने देखा और सुना।
================
स्वच्छता ही सेवा – 2024
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम परिलक्षित होंगे स्वच्छता अभियान के जिले में स्वच्छता के प्रति अभूतपूर्व वातावरण का हुआ निर्माण
नीमच 02 अक्टूबर 2024, जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का समापन 2 अक्टूबर को हुआ। इसके तहत जिले में सभी के समन्वित प्रयासों से स्वच्छता के प्रति अभूतपूर्व वातावरण का निर्माण हुआ है। स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियां जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षैत्रों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। जनसहभागिता से चलाये गये, इस स्वच्छता अभियान के बेहतर परिणाम आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में परिलक्षित होंगे।
स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में जिले में अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। इन स्वच्छता गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता दी है। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए प्रशासन द्वारा नवाचार भी किए गए हैं। इसके बेहतर परिणाम आगामी दिनों में जिले में देखने को मिलेंगे।
सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार – स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले में स्वच्छता के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिले के 314 से अधिक सफाई मित्रों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्था रामपुरा, कुकड़ेश्वर, सिंगोली, रतनगढ़, मनासा, जावद, जीरन, पालसोड़ा एवं ग्रामीण क्षैत्रों में संचालित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 314 से अधिक सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविरों में ब्लड ग्रुप जांच, ब्लड जांच, बी.पी., शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। सफाई मित्रों को ग्लब्स, मास्क, जुते एवं अन्य सुरक्षा उपकरण भी प्रदान किए गए।
धार्मिक पर्यटन स्थलों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का अभिनव प्रयास – स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत जिले के धार्मिक पर्यटन स्थलों पर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। जनसहभागिता से ग्राम चीताखेड़ा के आंवरीमाता मंदिर, सावन में बीसभुजा मातामंदिर, डुगलावदा के सावरकुंड मंदिर, बोरखेड़ीपानेड़ी के नीलकण्ठ महादेव मंदिर, ग्राम खोर के नवतोरण मंदिर, बरुखेड़ा के प्राचीन महादेव मंदिर, श्री सुखानंद महादेव मंदिर, ग्राम आलोरी के जराड़ महादेव मंदिर, ग्राम अथवा के सुलाबाबजी मंदिर, ग्राम दड़ोली में अम्बामाता मंदिर, ग्राम मोड़ी माताजी मंदिर, चौकड़ी के झरनेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम बारबडि़या के केदारेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम धाकड़खेड़ी में वराह मंदिर, ग्राम अल्हेड़ में आईजी माता मंदिर एवं ग्राम आमद में महादेव मंदिर परिसर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर साफ-सफाई करवाई गई है। इससे इन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की स्वच्छता व सुन्दरता में वृद्धि हुई है।
सिंगल यूज्ड प्लास्टिक संग्रहण एवं उन्मूलन – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में घर-घर से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पोलिथिन एवं प्लास्टिक का कचरा संग्रहित कर समीप की नगरीय निकाय के एम.आर.एफ. सेंटर पर उक्त एकत्रित प्लास्टिक कचरा निपटान के लिए जमा करवाया गया है।
अंकुर उपवनों की साफ-सफाई – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवनों में रौंपे गए 50 हजार से अधिक पौधों की निंदाई-गुड़ाई, साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई। गाजर, घास और झाडि़यां हटाकर साफ-सफाई की गई और गैप फिलिंग के तहत पौधे भी लगाए गए। जिले की 239 ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन एवं 14 स्थानों पर सामुदायिक पोषण वाटिका पर स्वच्छता कार्य किए गए।
जिले में 251 स्वच्छता केंद्रित ईकाईयां (सी.टी.यू.) – इस अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक ब्लेक स्पॉट चिन्हित कर स्वच्छता केंद्रित ईकाईयों पर स्वच्छता गतिविधियां कर गांवों को साफ-सुथरा बनाने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 709 स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। जिले में 300 से अधिक सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साफ-सफाई भी की गई।
उल्लैखनीय है, कि देश और प्रदेश के साथ ही 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर जिले में भी स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयोजन कर राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया गया। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के पहले स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने देखा और सुना।
=================
सामूहिक भव्य पितृ तर्पण कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने भाग लिया
देश के शहीदों और बांग्लादेश हिंसा में मारे गए हिन्दूओं की सद्गति के लिए भी किया तर्पण
नीमच। नीमच की व्रत, त्यौहार आदि के विषय में शास्त्रोक्त निर्णय देने वाली विश्वसनीय संस्था श्री कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच के तत्वाधान में जनकल्याण के लिए आज पितृ पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या 2 अक्टूबर बुधवार को लगातार तीसरे वर्ष सामुहिक भव्य पितृ तर्पण कार्यक्रम कालका मन्दिर सोमेश्वर महादेव तीर्थ, रेलवे स्टेशन के पास, नीमच पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम विप्र परिषद के संरक्षक पं.मालचंद शर्मा और अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय के आचार्यत्व सम्पन्न इस भव्य आयोजन में 150 से अधिक की संख्या में नीमच और आसपास के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रातः 6 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान विष्णु का पूजन संपन्न कराया गया तत्पश्चात् अलग-अलग दिशाओं में बैठाकर देव ऋषि पितृ तर्पण करवाया गया। तर्पण के दौरान भारत देश के शहीदों और बांग्लादेश में हिंसा में मारे गए हिंदुओ की सद्गति के लिए भी तर्पण किया गया।
तर्पण के विषय में आचार्यों द्वारा बताया गया कि पितृ दोष की शांति एवं कृपा प्राप्ति के लिए पितृ तर्पण करना सबसे शुभ माना जाता है। इसे करने से घर में अशांति, व्यापार में हानि, वैवाहिक जीवन में परेशानियां, पढ़ाई में बाधाए, शारीरिक कष्ट आदि समस्या दूर हो जाती हैं।
कार्यक्रम की एतिहासिक सफलता में पं.मालचंद शर्मा, पं.राधेश्याम उपाध्याय, पं.प्रेम प्रकाश गौड़, पं. जगदीश प्रसाद शर्मा, पं.रामेश्वर शर्मा, पं.शिव शंकर शुक्ला, पं.घनश्याम शास्त्री, पं.महेश शर्मा, पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं.राहुल (मनोज) शर्मा, पं.राकेश शास्त्री, पं.अशोक मिश्रा, पं.दीपक शुक्ला आदि परिषद के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया। अंत में पं.लक्ष्मण शास्त्री द्वारा इस कार्यक्रम को एतिहासिक सफलता दिलाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।